करंट लगने से मौके पर ही युवक की हुई मौत
मंझौल, बेगूसराय, अविनाश कुमार गुप्ता।।
बेगूसराय जिले के मंझौल अनुमंडल क्षेत्र के काजीचक, पवड़ा ग्राम निवासी स्वर्गीय नागेश्वर साह के छोटे पुत्र लगभग 21वर्षीय चंदन कुमार के जीवन के लिए आखरी दिन साबित हुआ। वजह मंझौल बिजली विभाग की लापरवाही बतलाई जा रही है।
घटना के बाद ग्रामीणों में बिजली विभाग के प्रति काफी आक्रोश दिख रही थी। स्थिति की नाजूकता को समझते हुए, घटना स्थल पर पहुंचे जिले के मंझौल अनुमंडल क्षेत्र के चेरियाबरियारपुर प्रखण्ड विकास पदाधिकारी कर्पूरी ठाकुर, चेरियाबरियारपुर अंचलाधिकारी राजीव रंजन चक्रवर्ती साथ में मंझौल ओपी पुलिस के दल बल के साथ ओपी थाना प्रभारी अजित कुमार । तीनों अधिकारियों ने अपनी सुझबुझ का परिचय देते हुए, मौके पर आक्रोषित ग्रामीणों को समझा बुझाकर शांत कराया और संयुक्त रूप से ग्रामीणों को विश्वास दिलाने में कामयाब हुए की पीड़ित परिवार को बिजली विभाग के द्वारा उचित मुआवजा दिलवाया जायेगा।
मंझौल बिजली विभाग के जिन लोगों की लापरवाही की वजह से यह हादसा हुआ है। उनके विरूद्ध शक्त कानूनी कार्रवाई की जाएगी। युवा जदयू नेता अर्जून कुमार और संजय कुमार संयुक्त रूप ने कहा कि बिजली विभाग की लापरवाही से यह घटना घटी है, बिजली विभाग के अधिकारीगण मनमानी करते हैं। इस घटना के जिम्मेदार बिजली विभाग के पदाधिकारियों पर मुकदमा दर्ज होना चाहिए। ताकी फिर दूबारा इस तरह की घटनाएं ना घटीत हो।
विश्वास सूत्रों की मानें तो आज से पांच दिनों पूर्व में ही बिजली विभाग के कर्मी के द्वारा ही बिजली प्रवाहित नंगे तार को बिजली के पोल से किसी कारण काट कर जमीन पर लापरवाही करते हुए छोड़ दिया गया था। जिस का शिकार कई जानवर तो हुए ही लेकिन आज उक्त युवक भी हो गया, जिसने आभी दूनिया ठीक से देखा भी नहीं था। मौके पर कामला के वार्ड सदस्य व युवा जदयू चेरियाबरियारपुर प्रखण्ड अध्यक्ष अर्जून कुमार, यूवा जदयू के संजय कुमार, महेश कुमार, चौधरी शुभाष कुमार, अरविंद कुमार, मिथिलेश कुमार झा, मंझौल पंचायत- 4 सिउरी के सरपंच संजीव ईश्वर, ग्रामीण युवाओं के साथ, भारी तादाद में काजीचक पवड़ा ग्राम निवासी मौजूद थे।
डीएम बाढ़ के पूर्व तैयारियों का जायजा लेने पहुंचे बूढ़ी गंडक नदी, किया तटबंध का निरंक्षण।
मंझौल/ बेगूसराय :- बाढ़ के पूर्व तैयारियों को देखने के लिए गुरुवार को डीएम अरविंद कुमार वर्मा नें प्रखंड क्षेत्र के बूढ़ी गंडक नदी तटबंध का निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने तटबंध पर उन संवेदनशील स्थानो को देखा, जहां पर बाढ़ के समय में नदी जल का बहुत अधिक दबाव बनता है। विदित है कि इस क्षेत्र में तटबंध में कई स्थानो पर बाढ़ के समय में प्रति वर्ष नदी के तटबंध पर जल के दबाव के कारण सिपेज और कटाव की स्थिति बनी रहती है। फलतः क्षेत्र के लोगों में भय व तनाव की स्थिति बन जाती है। डीएम ने निरीक्षण के दौरान सबसे पहले बसही बांध के उस स्थान पर पहुंचे जहां वर्ष 2007 में बांध टूटने से क्षेत्र में भारी तबाही मची थी। बाद में उन्होनें आकोपुर भगवती स्थान के पास के संवेदनशील स्थान को भी देखा। दोनो स्थान पर उन्होनें वहां के ग्रामीणों से बातचीत कर नदी एवं बांध से संबंधित जानकारी हासिल की।
उन्होनें बाढ़ पूर्व विभाग द्वारा इन स्थानों पर कराये गये कार्यों पर संतोष व्यक्त करते हुए कहा कि इन स्थानों पर बाढ़ निरोधात्मक कार्य पूरे कर लिए गए हैं। अब सभी संवेदनशील स्थानों पर निगरानी की जा रही है। आगे नदी का जल स्तर बढ़ने के साथ अन्य बचाव कार्य किए जाएंगे। डीएम नें बांध में बने रेनकट्स की मरम्मति एवं ग्रामीणों के द्वारा बताए गए अन्य सुझावों पर अविलंब गौर करने का निर्देश विभागीय अधिकारियों को दिया।
निरीक्षण के दौरान मंझौल एसडीओ मुकेश कुमार, एसडीपीओ सत्येंद्र कुमार सिंह, बीडीओ कर्पूरी ठाकुर, सीओ राजीव रंजन चक्रवर्ती, बाढ़ नियंत्रण प्रमंडल रोसड़ा के कार्यपालक अभियंता अख्तर जमील, एसडीओ रविकांत कुमार, जेई रामनरेश सिंह, जिप सदस्य अशोक सहनी, मुखिया गंगा सागर राम, रामप्रवेश महतो, सरपंच शिव बालक सहनी, आलोक ललन भारती, बैद्यनाथ मिश्र, गंगेश मिश्र आदि मौजूद थे।
अर्जून कुमार को जदयू समाज सुधार प्रकोष्ठ के चेरियाबरियारपुर प्रखण्ड अध्यक्ष बनाये जाने से लोगों में हर्ष।
मंझौल, बेगूसराय।। अनुमंडल मुख्यालय क्षेत्रों में समाज हित में समर्पण भाव से काम करने के लिए कमला निवासी अर्जुन कुमार को जदयू समाज सुधार सेनानी प्रकोष्ठ चेरियाबरियारपुर प्रखंड अध्यक्ष नियुक्त किया।
बिहार समाज सुधार सेनानी प्रकोष्ठ के प्रदेश अध्यक्ष जितेंद्र नीरज ने इनको पत्र लिखकर बधाई देते हुए, आगे भी निस्वार्थ कार्य करने के लिए प्रोत्साहित किया। समाज सुधार सेनानी प्रकोष्ठ के प्रखंड अध्यक्ष बनने पर अर्जुन कुमार को बेगूसराय जिला क्षेत्र के समाजसेवी व युवा जदयू के संजय कुमार, समाज सेवी अमित आनंद, जदयू के वरिष्ठ नेता मोहम्मद जियाउल सहित क्षेत्र के सौकड़ो छात्र-छात्राओं के अलावे विभिन्न जनप्रतिनिधियों के साथ अन्य लोगों ने बधाई दी ।
हेल्थवेलनेस सेंटर के सीएचओ और एनम का एक दिवसीय उन्नमुखीकरण का आयोजन।
मंझौल/बेगुसराय:- जिला स्वास्थ्य समिति के दिशा निर्देश में पिरामल स्वास्थ्य द्वारा नीति आयोग के आकांक्षी जिला कार्यक्रम अन्तर्गत आम जन को बेहतर स्वास्थ्य सुविधा प्रदान करने हेतु जिले भर के हेल्थवेलनेस सेंटर को बेहतर ढंग से कार्यान्वित करने के लिये, हेल्थवेलनेस सेंटर के सीएचओ और एनम के उन्नमुखीकरण हेतु कार्यशाला का आयोजन किया गया।
आज के कार्यक्रम की अध्यक्षता जिला कार्यक्रम प्रबन्धक शैलेश चन्द्रा एवं डीटीएम गोपाल कृष्ण चौधरी ने किया।
प्रशिक्षक के रूप में पिरामल स्वास्थ्य से सुमित पांडे एवं आदित्या, डाक्टर रतीश रमण, इंचार्ज डीपीसी प्रिया बसन्त के साथ जपायगो के रजनीश कुमार और केयर के प्रतिनिधि थे।
आज के कार्यक्रम का उद्देश्य हेल्थवेलनेस सेंटर से आम जन बेहतर स्वास्थ्य सुविधा उपलब्ध कराना और उसके रिपोटिंग में हो रही कमियों को दूर करना है।
आज एकदिवशिय उन्नमुखीकरण कार्यक्रम में जिले के 32 हेल्थवेलनेस सेंटर की सीएचओ और एनम उपस्थित थी।
साथ मे पिरामल स्वास्थ्य के मो वकील, विजय कुमार, कोमल भारती एवं दीपक मिश्रा उपस्थित थे।





