Wed. Dec 24th, 2025

मंझौल, बेगूसराय :: सुदूर ग्रामीणों के बीच टीकाकरण कराने हेतु प्रेरित करने के लिए पहुंचे वरीय पदाधिकारी ::: चेरियाबरियारपुर प्रखण्ड में मिलें पांच करोना पाॅजिटिव ::: फरार शराब कारोबारी गिरफ्तार

सुदूर ग्रामीणों के बीच टीकाकरण कराने हेतु प्रेरित करने के लिए पहुंचे वरीय पदाधिकारी

मंझौल, बेगूसराय, अविनाश कुमार गुप्ता।।

मंझौल, पूरा विश्व कोविड 19 के महामारी से जूझ रहा है। भारत में भी कोविड का दूसरा लहर काफी तेजी से फैला। इसमें लोगो की मौते भी काफी अधिक हुई, लेकिन इन सब के बीच सरकार ने टीकाकरण शुरू किया फिर भी कुछ लोगों के द्वारा फैलाये गए भ्रांतियों के कारण लोग टीकाकरण को लेकर कम उत्साहित नजर आते हैं। ऐसे में अब टीकाकरण के गति को बढ़ाने के लिए बेगूसराय डीएम के निर्देश पर आज मंझौल अनुमंडल व चेरियाबरियारपुर प्रखण्ड के वरिय पदाधिकारी के तौर पर धर्मेन्द्र कुमार, सुदूर ग्रामीणों के बीच मंझौल पंचायत-3, जयमंगलागढ़ में लोगाें को कोविड-19 से बचाने के लिए भेक्सिन लगवाएं इस बात को लेकर प्रेरित करने का काम शुरू कर दिया है। टिका करन का काम नजदीक के किन-किन स्थलों पर किया जा रहा है। इस बात की भी जानकारी लोगों को विस्तार पूर्वक दे रहें थे। इस काम को डॉक्टरों के अलावे टीका एक्सप्रेस की टीम के द्वरा भी पूरी निष्ठा एवं सेवा भाव से करने का काम किया जा रहा है। रेडक्रास सोसाइटी व टीका एक्सप्रेस के तहत की जा रही, बेगूसराय क्षेत्र में इस टीकाकरण अभियान, चलाने के इस काम को विभिन्न जनप्रतिनिधियों एवं आमलोगों ने काफी सराहा है। मौके पर मौजूद आम लोगों से पदाधिकारी धर्मेन्द्र कुमार ने अपील किया है कि निःसंदेह हो कर टीका करन कौम्प में आकर टीका लगवाएं किसी प्रकार के अफवाह में आम जनता ना आए। करोना के बचाव के लिए टीकाकरण बहुत जरूरी है। बार-बार मंझौल अनुमंडल के वरिय अधिकारी धर्मेन्द्र कुमार ने आम लोगों से अपील करते हुए कहा कि वो भ्रांतियों से दूर रहे और टीकाकरण अवश्य करवाए और कोरोना को दूर भगाएं । करोना हारेगा देश जितेगा। मौके पर वरिये पदाधिकारी धर्मेन्द्र कुमार के अलावे पुलिस बल के जवान एवं दर्जनों ग्रामीण मौजूद थे।

चेरियाबरियारपुर प्रखण्ड में
मिलें पांच करोना पाॅजिटिव।

मंझौल, जिले के मंझौल अनुमंडल के चेरिया बरियारपुर प्रखंड में मंगलवार को हुई कोरोना संक्रमण की जांच के दौरान पाँच की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है. इस दौरान जानकारी देते हुए स्वास्थ्य प्रबंधक सत्यदर्शी ने बताया कि मंगलवार को 321 लोगों के कोरोना संक्रमण की जांच की गई. वहीं इस दौरान 5 की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है . आगे इन पांचों को आवश्यक दवाई देकर होम आइसोलेशन में भेज दी गई. आज कई दिनों बाद पुनः करोना पाॅजिटिव केश मिलने से प्रखण्ड क्षेत्रों में विशेष सतर्कता बरतने की जरूरत है। मास्क और समाजिक दूरी बनाए रखनें की और ज्यादा जरूरत है। क्षेत्र के आम लोगों को इस बात का ध्यान रखना पड़ेगा।

वर्षों से फरार चल रहे, शराब कारोबारी को मंझौल ओपी पुलिस ने किया गिरफ्तार, भेजा जेल

मंझौल, वर्षो से फरार चल रहे शराब कारोबारी के नामजद अभायुक्त मंझौल निवासी सुरेंद्र सिंह के पुत्र भुजंगी को आज मंझौल ओपी पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर गिरफ्तार कर कागजी कार्यवाही करते हुए जेल भेज दिया।

मंझौल ओपी थाना प्रभारी अजित कुमार के अनुसार, चेरियाबरियारपुर कांड संख्या-178/20 के नामजद अभायुक्त पर आई पी सी की धारा 188/290/120(बी) और अवकारी अधिनियम की धारा 30(ए) के तहत कार्रवाई की गई है। नामजद अभायुक्तों में से एक को गिरफ्तारी करने में कामयाबी हासिल हुई है। बहुत जल्द बचें हुए अभियुक्तों की भी गिरफ्तारी का परियास तेजी से किया जायेगा। किसी भी किमत पर शराब कारोबारी को मंझौल ओपी पुलिस किसी भी कीमत पर नहीं बक्सेगी।

By National News Today

नेशनल न्यूज़ टुडे वेब पोर्टल के रूप में आप लोगों के बीच है। यह न्यूज़ पोर्टल "खबरें वही जो हो सही" को अक्षरसः पालन करते हुए, आपके बीच में सदैव ताजातरीन ख़बरों से अवगत कराते रहेंगे।

Related Post

You Missed