Wed. Dec 24th, 2025

मानसून की पहली बारिश के बाद प्रखंड क्षेत्र के कई सड़कों पर जलजमाव की समस्या उत्पन्नन

बलिया, बेगूसराय, बी के गुलशन।।

मानसून की पहली बारिश के बाद प्रखंड क्षेत्र के कई सड़कों पर जलजमाव की समस्या उत्पन्नन हो गई है। जिसमें सबसे अधिक समस्या हेतमपुर- मिर्जापुर पथ के भगतपुर मुख्य सड़क पर उत्पन्न हो चुकी है। जहां जगह जगह करीब 2 फीट पानी जमा हो चुकी है। साथ ही भगतपुर के मुख्य सड़क किनारे बसे पांंच महादलित परिवार को इस जलजमाव की वजह से घर सेे निकलना मुश्किल हो चुका है।

भगतपुर निवासी रामसेवक महतों सावित्री देवी, जितेंद्र नारायण सिंह, लालो यादव, चंद्रदेव राय, सकलदेव राय, बबलू चौधरी, रोहित महतो सहित कई ग्रामीणोंं ने बताया कि यहां हल्की बारिश के बाद भी सड़क पर जल जमाव जैसा स्थिति रहता है।

ग्रामीणों ने बताया कि जलजमाव की इस समस्या से निजात दिलाने को लेकर पंचायत के मुखिया, जिला परिषद सदस्य, विधायक, सांसद से लेकर प्रशासन का भी ध्यान कई बार स्थानीय लोगों के द्वारा आकृष्ट कराया गया है। लेकिन प्रशासन का ध्यान इस ओर नहीं है। इस जलजमाव से निजात दिलानेे की मांग को लेकर बीते 4 अगस्त 2020 को सामाजिक कार्यकर्ता सुमित कुमार यादव एवं श्याम सुंदर कुमार के द्वारा अनिश्चितकालीन भूख हड़ताल भी किया जा चुका है। जबकि इस जलजमाव अस्थल से महज आधे किलोमीटर दूर राज्यसभा सांसद राकेश सिन्हा का पैतृक घर है।

स्थानीय लोगों ने बताया कि यह सड़क अति व्यस्त सड़क है। जिस सड़क से प्रत्येक दिन भगतपुर, मनसेरपुर, तुलसी टोल, पहाड़पुर, मिर्जापुर, हुसैना, हसनपुर, परमानंदपुर, लाल दियारा, कस्बा, असर््फा,नौरंगा,शादीपुर, गोखले नगर विष्णुपुर ताजपुर के हजारों लोग बलियाा बाजार, प्रखंड मुख्यालय एवं अनुमंडल मुख्यालय आते जाते हैं। सड़क पर जलजमाव रहनेे केे वजह से राहगिरों व वाहन चालकों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ता है। आए दिन इस जलजमाव से दुर्घटना का शिकार भी होते रहते है। लेकिन प्रशासनिक स्तर पर इस समस्या के समाधान के लिए कोई भी ठोस कदम नहीं उठाया गया है। जिससे यहां के लोगों में काफी आक्रोश व्याप्त है।

By National News Today

नेशनल न्यूज़ टुडे वेब पोर्टल के रूप में आप लोगों के बीच है। यह न्यूज़ पोर्टल "खबरें वही जो हो सही" को अक्षरसः पालन करते हुए, आपके बीच में सदैव ताजातरीन ख़बरों से अवगत कराते रहेंगे।

Related Post

You Missed