बेगूसराय :::—
नवलगढ़ ::–![](http://nationalnewstoday.in/wp-content/uploads/2019/02/IMG-20190227-WA0014-300x300.jpg)
पाल वंश की ऐतिहासिक नगरी नवलगढ़ में बजरंगबली मेला महोत्सव का भव्य आयोजन मंगलवार से शुरु हो गया है। इस चार दिवसीय मेले का उद्घाटन नवलगढ़ के त्यागी बाबा और डॉ प्रभात कुमार के कर कमलों से संयुक्त रूप से हुआ।
यह मेला वषों से नवलगढ़ पर आयोजित हो रहा है।
मेला की मुख्य शोभा दंगल का आयोजन है। जो यहां काफी वर्षों से हो रहा है। जिसमें दूरदराज के पहलवान भाग लेने के लिए आते है। इस वर्ष महिला पहलवान भी दंगल में भाग लेने वाली हैं। जो मेले की मुख्य आकर्षण होगी।
बजरंगबली मेला महोत्सव में संध्याकालीन जागरण का कार्यक्रम रखा जाता है। इसके अलावे पौराणिक लोक-गाथा अल्लाह- रुदल का मंचन होता है। मेले में मीना बाजार, बड़े झूले, मनिहारी सामान, चाट, पकौड़े, छोले-भटूरे सहित बच्चों के लिए रंग- बिरंगी खिलौनों की दुकान इसकी शोभा बढ़ती है। इस महोत्तसब में आसपास के दर्जनों गांवों के अलावे जिले भर के लोग भी आते है।
मेले के आयोजन में नवलगढ़ ग्राम पंचायत राज के मुखिया, सरपंच, मेला समिति के अध्यक्ष ब्रह्मदेव पासवान, मेला समिति के कोषाध्यक्ष मुकेश सिंह, मेला समिति के सचिव मुकेश ठाकुर, उपेंद्र पासवान, अमित झा, कैलाश झा, राम उदगार पाठक, सुशील पासवान, ललन सिंह, पंच अंशुमाली, धर्मेंद्र ठाकुर, गौरव कुमार पाठक की सराहनीय योगदान रहता है।
Attachments area