Wed. Dec 24th, 2025

बेगूसराय :: राज्य की बदहाल स्वास्थ्य व्यवस्था के खिलाफ एआईएसएफ का सदर अस्पताल के मुख्य द्वार पर प्रदर्शन

बेगूसराय, विजय कुमार सिंह।।

@ स्वास्थ्य मंत्री मंगल पांडे को बर्खास्त करने की माँग

@ सीवान एम्बुलेंस घोटाले की उच्च स्तरीय जांच हो-एआईएसएफ

राज्य की जर्जर एवं बदहाल स्वास्थ्य व्यवस्था के जिम्मेदार स्वास्थ्य मंत्री मंगल पाण्डेय को बर्खास्त कर देना चाहिए। स्वास्थ्य मंत्री के गृह जिले सीवान में एम्बुलेंस घोटाले के आरोपियों को बचाने की कोशिश की जा रही है।सीवान में आठ लाख का एम्बुलेंस 22 लाख में खरीदा गया है। सरकार के निर्देश के बावजूद जेम पोर्टल के माध्यम से नहीं खरीद कर एम्बुलेंस को प्राइवेट एजेंसी के माध्यम से खरीदा गया। ये एक बड़े घोटाले का संकेत है।
ये बातें सीवान में हुए एम्बुलेंस घोटाले के खिलाफ हो रहे एआईएसएफ के राज्यव्यापी कार्यक्रम के तहत बेगूसराय के सदर अस्पताल के मुख्य द्वार पर आयोजित एआईएसएफ के विरोध प्रदर्शन के मौके पर संगठन के प्रदेश अध्यक्ष अमीन हमजा ने कहा।

उन्होंने कहा कि हर जिले में खरीद की गई एम्बुलेंस की जांच की जानी चाहिए।
जिला सचिव राकेश कुमार एवं जिलाध्यक्ष अमरेश कुमार ने संयुक्त रूप से कहा बिहार की स्वास्थ्य व्यवस्था की बदहाली की वजह से कोरोनाकाल में सैकड़ों निर्दोष लोगों की जान गई है। उन्होंने बेगूसराय के सभी पीएचसी को दुरूस्त कर उसमें बुनियादी स्वास्थ्य सुविधा उपलब्ध कराने की मांग जिलाधिकारी से की है।


राज्य कार्यकारिणी सदस्य किशोर कुमार एवं जिला सहसचिव विवेक कुमार ने कहा जिले में एम्बुलेंस चालक मनमाना किराया वसूल रहे हैं।सरकार द्वारा निर्धारित एम्बुलेंस किराया लिए जाने के लिए हम आंदोलन पर विवश हैं। सभी कोरोना मरीजों के लिए निशुल्क ऐंबुलेंस की व्यवस्था सरकार द्वारा किया जाना चाहिए।

इस मौके पर जिला उपाध्यक्ष कैसर रेहान, नगर अध्यक्ष राजीव स्वराज, एसबीएसएस काॅलेज इकाई अध्यक्ष वसंत कुमार, आरजू खान, अभिषेक कुमार, शाहरूख इकबाल, शाहनवाज आदि मौजूद थे।

By National News Today

नेशनल न्यूज़ टुडे वेब पोर्टल के रूप में आप लोगों के बीच है। यह न्यूज़ पोर्टल "खबरें वही जो हो सही" को अक्षरसः पालन करते हुए, आपके बीच में सदैव ताजातरीन ख़बरों से अवगत कराते रहेंगे।

Related Post

You Missed