बलिया, बेगूसराय, बी के गुलशन।।
प्रखंड क्षेत्र में पैक्स अध्यक्ष व बीसीओ की मनमानी का मामला सामने आया है। जिसको लेकर शादीपुर गांव निवासी जितेंद्र कुमार, पिता हीरा सिंह ने जिलाधिकारी को लिखित आवेदन देते हुए पैक्स अध्यक्ष एवं बीसीओ बलिया के मनमानी का शिकायत किया।
उन्होंने बताया कि वह पैक्स में गेहूं देने के लिए ऑनलाइन निबंधन करवाया था लेकिन पैक्स अध्यक्ष एवं बीसीओ बलिया के मनमानी को लेकर वह गेहूं नहीं दे पा रहे हैं। वजह उन्होंने बताया कि पैक्स में अध्यक्ष एवं बीसीओ का कहना है कि जिसको गेहूं देना है 1750 /- रुपए से 1850/- रुपए तक मूल्य में गेहूं लेंगे, नहीं तो नहीं लेंगे। जिसको लेकर उन्होंने जिला अधिकारी से बीपीओ तथा पैक्स अध्यक्ष की मनमानी को लेकर शिकायत करते हुए जांच उपरांत कानूनी कार्रवाई करने की मांग किया।
वहीं उक्त आवेदन पर संयुक्त रुप से मनोज कुमार सिंह, हीरा सिंह, शबनम देवी, रंजन कुमार, कन्हैया कुमार, नूतन देवी, राजा सिंह, सरोज कुमार आदि के हस्ताक्षर भी अंकित है। वही इस मामले में कितनी सच्चाई है यह तो जांचोपरांत ही पता चल सकता है।

