Wed. Dec 24th, 2025

बेगूसराय :: मुख्य सड़क पर जलजमाव से राहगीरों को हो रही परेशानी ::: सामाजिक कार्यकर्ता विकेश ठाकुर ने पांचवी बार किया रक्तदान

मुख्य सड़क पर जलजमाव से राहगीरों को हो रही परेशानी

वीरपुर, बेगूसराय।।

प्रखंड क्षेत्र में पिछले तीन दिनों से लगातार हो रही वारिश से जन जीवन अस्त व्यस्त हो गया है । वहीं इस बारिश ने ग्रामीण इलाकों के साथ साथ मुख्य सड़क पर जल जमाव से लोगों की परेशानी बढ़ा दी है ।प्रखंड क्षेत्र के नौला पंचायत के गारा गाँव के फसियारी स्थित बेगूसराय वीरपुर संजात के मुख्य पथ पर बीते दोे वर्षों से जलजमाव की समस्या बरकरार है। हल्की सी बारिश में भी उक्त जगह पर जल का जमाव हो जाता है। जिससे राहगीरों के साथ-साथ वहां के ग्रामीणों को भी काफी फजीहतों का सामना करना पड़ रहा है। स्थानीय ग्रामीण राम बाबू कुमार, वार्ड सदस्य सावित्री देवी सहित कई लोगों ने बताया कि जल जमाव से लोगो को आवागमन में काफी परेशानी हो रही है।

युवा कांग्रेस के नेता आलोक आनंद सहित कई लोगों ने बताया कि पंचायत के जनप्रतिनिधियों को जल जमाव की समस्या को लेकर गत वर्ष,अवगत कराया गया था ।लेकिन जल जमाव की समस्या जस की तस बनी हुई है । ग्रामीणों ने स्थानीय जनप्रतिनिधि से पुन: जल निकासी की स्थाई निदान की मांग की है ।

 

 

सामाजिक कार्यकर्ता विकेश ठाकुर ने पांचवी बार किया रक्तदान

वीरपुर।वीरपुर प्रखंड के पर्रा पंचायत के लक्ष्मीपुर निवासी सामाजिक कार्यकर्ता सह टीम अभिमन्यु के सदस्य विकेश ठाकुर ने पांचवी बार रक्तदान कर मिसाल कायम की है। विकेश ठाकुर ने विश्व रक्तदान दिवस के अवसर पर जयमंगला वाहिनी द्वारा आयोजित कैंप के माध्यम से सदर अस्पताल में थैलीसीमिया पीड़ित बच्चों के लिए रक्त दान की है। उन्होंने कहा कि रक्तदान कर मुझे काफी खुशी मिल रही है। उन्होंने बताया कि अब तक पांचवी बार रक्तदान कर चुका हूं। आगे उन्होंने कहा कि हर जरूरतमंद लोगों के लिए हमेशा सेवा देने के लिए तैयार रहता हूं।पीड़ित व जरूरतमंद लोगों की सेवा करना ही असली और सच्ची समाज सेवा है। इस अवसर पर टीम अभिमन्यु के कई कार्यकर्ता सहित कई गणमान्य लोग व जनप्रतिनिधि उपस्थित थे ।

 

By National News Today

नेशनल न्यूज़ टुडे वेब पोर्टल के रूप में आप लोगों के बीच है। यह न्यूज़ पोर्टल "खबरें वही जो हो सही" को अक्षरसः पालन करते हुए, आपके बीच में सदैव ताजातरीन ख़बरों से अवगत कराते रहेंगे।

Related Post

You Missed