Wed. Dec 24th, 2025

बेगूसराय :: स्कॉर्पियो छिनने के प्रयास के मामले में 04 नामजद के विरुद्ध FIR ::: सुधा पार्लर कोल्ड ड्रिंक की दुकान से लाखों रुपए की चोरी

बलिया, बेगूसराय, बी के गुलशन।।

 

सुधा पार्लर कोल्ड ड्रिंक की दुकान से लाखों रुपए की चोरी

बलिया थाना क्षेत्र के पटेल चौक स्थित कन्हैया सुधा पार्लर कोल्ड ड्रिंक की दुकान से बीती रात अज्ञात चोरों के द्वारा दुकान का गल्ला से डेढ़ लाख रुपया की चोरी हो जाने का मामला प्रकाश में आया है।

इस संबंध में पीड़ित दुकानदार के द्वारा बलिया थाना में आवेदन देकर प्राथमिकी दर्ज कराई गई है।

मिली जानकारी के अनुसार चोरों के द्वारा उक्त दुकान में छत के रास्ते से प्रवेश कर दुकान के गल्ला में रखा हुआ डेढ़ लाख रुपया और एक मोबाइल सेट की चोरी कर ली गई है। बलिया पुलिस प्राथमिकी दर्ज कर मामले की छानबीन में जुट गई है।

 

स्कॉर्पियो छिनने के प्रयास के मामले में 04 नामजद के विरुद्ध FIR

बलिया, बेगूसराय।।
बलिया बाजार में बीती रात स्कॉर्पियो छीनने का प्रयास चार लोगों के द्वारा किया गया। जबकि यह मामला ओवरटेक से संबंधित कर, घटना को अंजाम दिया जा रहा था। जिसकी लिखित सूचना बलिया थाना को दी गई है।

मिली जानकारी के अनुसार लखमीनिया के वार्ड नंबर 17 निवासी मोहम्मद महबूब आलम अपने स्कॉर्पियो गाड़ी से लखमीनिया रेलवे स्टेशन जाने के क्रम में रात्रि 11:00 बजे के बीच बलिया बाजार मस्जिद से पहले ओवरटेक कर एक गाड़ी पर सवार चार लोग, इसकी गाड़ी को रोककर स्कॉर्पियो गाड़ी का चाबी छीनकर उसके साथ मारपीट की घटना को अंजाम दिया है। आसपास के लोगों के सहयोग से चाबी छीनने का मामला असफल हो गया। जिसकी लिखित सूचना बलिया थाना को दी गई है।

वहीं बलिया पुलिस प्राप्त आवेदन पर मामले की जांच में जुट गई है। थाना को दिए गए आवेदन में चार नामजद तथा एक दर्जन अज्ञात लोग शामिल हैं।

By National News Today

नेशनल न्यूज़ टुडे वेब पोर्टल के रूप में आप लोगों के बीच है। यह न्यूज़ पोर्टल "खबरें वही जो हो सही" को अक्षरसः पालन करते हुए, आपके बीच में सदैव ताजातरीन ख़बरों से अवगत कराते रहेंगे।

Related Post

You Missed