Wed. Dec 24th, 2025

अखिल भारतीय डाक कर्मचारी संघ, ग्रुप-सी के कार्यकारिणी की बैठक आयोजित

 

बेगूसराय, विजय कुमार सिंह।।

अखिल भारतीय डाक कर्मचारी संघ, ग्रुप-सी के कार्यकारिणी की बैठक बेगूसराय प्रधान डाकघर के नवनिर्मित भवन के प्रांगण में नगर निगम चौक (पुराने जेल गेट) आयोजित की गई।

बैठक की अध्यक्षता रघुनंदन सहनी के द्वारा किया गया। इसमें संगठनात्मक पहलू पर विचार किया गया। अगले द्विवार्षिक आधिवेशन की तारीख 27 जून 2021 तय की गई।

इस कार्यकारिणी की बैठक में चंद अभिकर्ताओं के द्वारा किए गए दुर्व्यवहार पर विस्तार से चर्चा किया गया एवं उनके द्वारा किए जा रहे नियम के विरूद्घ गतिविधियों पर निगरानी का निर्णय लिया गया।

इस बैठक में डाकपाल, बेगूसराय सुबोध कुमार सिंह, अनुपम रंजन, श्री मुकुंद कुमार, श्री रवीन्द्र प्रसाद सिंह, श्री रौशन कुमार, श्री शंभु चौधरी, श्री भिखारी दास, श्री सुशील कुमार, श्री राम प्रकाश दास, मो0 इकवाल नजीर, श्री मनीष कुमार, श्री मृत्युंजय कुमार, श्री दयानंद चौधरी, श्री नित्यानंद राय,श्री मोहन कुमार, श्री नवीन कुमार, श्री संजीव चौधरी, श्री अनिल कुमार अमृतराज, श्री संजय कुमार इत्यादि सदस्यों ने अपने विचार व्यक्त किए।

 

By National News Today

नेशनल न्यूज़ टुडे वेब पोर्टल के रूप में आप लोगों के बीच है। यह न्यूज़ पोर्टल "खबरें वही जो हो सही" को अक्षरसः पालन करते हुए, आपके बीच में सदैव ताजातरीन ख़बरों से अवगत कराते रहेंगे।

Related Post

You Missed