बेगूसराय, विजय कुमार सिंह।।
नेशनल सेविंग मशीन डे के मौके पर साईं की रसोई टीम ने मधुबनी के हरलाखी प्रखंड इलाके में महिलाओं को आत्मनिर्भर बनाने के उद्देश्य से विभिन्न तरह के कार्यक्रम चला रही सक्रिय सामाजिक कार्यकर्ता गुड़िया साह को स्टैंड सहित दो सिलाई मशीन भेंट किया।
दरअसल मधुबनी के हरलाखी इलाके में एक संघर्षशील युवा सामाजिक कार्यकर्ता गुड़िया साह मार्च 2020 से कोरोना संक्रमण का दौर शुरू होने के बाद से ही लगातार अपने इलाके में सामाजिक कार्यकर्ताओं के लिए एक प्रेरणास्त्रोत बनी हुई है। गुड़िया ने अपने इलाके की महिलाओं को आत्मनिर्भर बनाने के लिए सिलाई कटाई प्रशिक्षण देने की पहल की। लेकिन आर्थिक तौर पर पिछड़ेपन के कारण वह अपने इस सोच को सरजमीं पर उतार पाने में कठिनाई महसूस कर रही थी।
इसके बाद उसने साईं की रसोई टीम को फेसबुक के माध्यम से रसोई टीम को मैसेज कर मदद माँगी थी। रसोई टीम ने इतनी कम उम्र में सामाजिक कार्यों में गुड़िया के योगदान व उसके सक्रियता को देखते हुए यह निर्णय लिया की हम गुड़िया को आर्थिक सहयोग करने के बजाय सिलाई कटाई प्रशिक्षण के लिए दो सिलाई मशीन ही उपलब्ध कराएंगे। इसके बाद रसोई टीम के निर्णयानुसार हमलोगों ने स्टैंड सहित दो सिलाई मशीन की खरीद की।
रविवार को टीम के चार सदस्य अमित जायसवाल, नितेश रंजन, पंकज कुमार और ज्ञान प्रकाश ने मधुबनी के हरलाखी प्रखंड के उमगाँव जाकर गुड़िया व उनके साथियों को सिलाई कटाई प्रशिक्षण शुरू करने के खातिर गुड़िया व उनकी संस्था उन्नति युवती मंडल के सदस्यों के मौजूदगी में उपहारस्वरूप सिलाई मशीन भेंट किया।
इसके साथ ही कोरोना संक्रमण जागरूकता व कोरोना संक्रमित मरीजों की देखभाल को लेकर रसोई टीम की ओर से गुड़िया को पाँच ऑक्सिमीटर भेंट किया। इस मौके पर गुड़िया के साथ सिलाई कटाई प्रशिक्षक वैदेही झा व उनके टीम के अन्य सदस्य मौजूद थे। खास बात यह की गुड़िया के लिए यह यकीन कर पाना मुश्किल हो रहा था कि बिहार की कोई संस्था उसके इस पहल के लिए ऐसा उपहार भी दे सकती है। गुड़िया ने बताया की वह लगातार क्षेत्र की महिलाओं को आत्मनिर्भर बनाने को प्रयासरत है और साईं की रसोई टीम के द्वारा दिए गए इस सिलाई मशीन के माध्यम से अब वह आसानी से सिलाई कटाई प्रशिक्षण का कार्यक्रम शुरू कर पाएगी। इसके लिए गुड़िया ने रसोई टीम का आभार व्यक्त किया है।


