Wed. Dec 24th, 2025

डंडारी पीएचसी के लेखापाल ने किया धोखाधड़ी व फर्जी तरीके से राशि की निकासी

बलिया, बेगूसराय, वी के गुलशन।।

@ बेगूसराय सिविल सर्जन ने स्पष्टीकरण में मांगा जवाब

बलिया अनुमंडल अंतर्गत डंडारी प्रखंड क्षेत्र स्थित प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र डंडारी के प्रखंड स्तरीय लेखापाल राजीव कुमार के द्वारा धोखाधड़ी कर फर्जी तरीके से राशि निकालने का मामला सामने आया है। जिसको लेकर बेगूसराय सिविल सर्जन के द्वारा उक्त लेखापाल से ज्ञापांक- 819 दिनांक 12. 06. 2021 के आलोक में स्पष्टीकरण का जवाब मांगा।

ज्ञात हो कि मार्च 2021 के अंतिम सप्ताह में डंडारी पीएचसी के प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ मनमोहन कुमार के अचानक बीमार हो जाने पर उन्हें अस्पताल में भर्ती होना पड़ा। जिसके कारण अन्य विकल्प नहीं रहने की स्थिति में अधोहस्ताक्षरी कार्य हित में डंडारी पीएचसी का निकासी एवं व्ययन पदाधिकारी का प्रभाव लेना पड़ा। जिस दौरान डंडारी पीएचसी के लेखापाल राजीव कुमार ने तथ्य को छिपाकर अंधकार में रखते हुए डंडारी पीएचसी के प्रबंधक सत्यजीत कुमार का मानदेय निकासी कर लिया। जबकि जानकारी के अनुसार उनका अनुबंध विस्तारित भी नहीं हुआ था। अब देखना यह है कि लेखापाल के इस करतूत पर स्पष्टीकरण में लेखापाल राजीव कुमार अपनी सफाई में क्या जवाब देते हैं। लेखापाल के इस करतूत से आप बखूबी अंदाजा लगा सकते हैं कि उक्त स्वास्थ्य केंद्र में क्या चलता है।

By National News Today

नेशनल न्यूज़ टुडे वेब पोर्टल के रूप में आप लोगों के बीच है। यह न्यूज़ पोर्टल "खबरें वही जो हो सही" को अक्षरसः पालन करते हुए, आपके बीच में सदैव ताजातरीन ख़बरों से अवगत कराते रहेंगे।

Related Post

You Missed