Wed. Dec 24th, 2025

सोशल डेवलपमेंट एण्ड रिसर्च फाउंडेशन द्वारा नेशनल स्पोर्ट्स क्लब बरौनी ने मास्क और सेनीटाइजर का किया वितरण

 

बरौनी, बेगूसराय, राहुल कुमार।।

आज शनिवार को राधा किशन चमरिया उच्चतर माध्यमिक विद्यालय फुलवरिया के प्रांगण में नेशनल स्पोर्ट्स क्लब बरौनी शोकहारा के नेतृत्व में सामाजिक डेवलपमेंट क्लब के संपर्क से छात्र-छात्राओं के बीच लगभग 500 मॉस्क और 50 पीस सेनीटाइजर का वितरण किया गया।

कोविड-19 वायरस से परेशान बरौनी क्षेत्र की जनता के बीच क्षेत्र के विभिन्न संस्थाओं द्वारा कोविड-19 को हराने के लिए आम जनों के बीच मास्क और सेनीटाइजर का वितरण करते हुए लोगों को इस वायरस से बचाव के लिए 2 गज की दूरी बनाए रखने की सलाह भी दी, और बिना किसी काम के घर से बाहर निकलने पर भी बिना मास्क का नहीं निकलने की सलाह दी।
इस अवसर पर फुलवरिया थाना अध्यक्ष सुमंत कुमार चौधरी के निर्देश पर पी टी पी इंचार्ज एजाज अहमद अपने जवानों के साथ मास्क वितरण स्थल पर उपस्थित थे।


जबकि मास्क वितरण करने में बाबू साहेब मिश्र, संजय सिंह, दीपक कुमार, वरिष्ठ संवाददाता महन्त राम जीवन दास, संजय कुमार, प्रशांत कुमार सहित दर्जनों बुद्धिजीवियों ने खेल खिलाड़ियों के बीच एवं छात्र-छात्राओं के बीच मास्क और सैनिटाइजर का वितरण किया। इस कार्यक्रम के बहाने छात्र छात्राओं का उत्साहवर्धन भी किया गया। और 2 गज की दूरी का पालन करते हुए मुंह पर मास्क लगाते हुए सैनिटाइजर और साबुन से हाथ धोने की प्रेरणा दी।

By National News Today

नेशनल न्यूज़ टुडे वेब पोर्टल के रूप में आप लोगों के बीच है। यह न्यूज़ पोर्टल "खबरें वही जो हो सही" को अक्षरसः पालन करते हुए, आपके बीच में सदैव ताजातरीन ख़बरों से अवगत कराते रहेंगे।

Related Post

You Missed