बेगूसराय, विजय कुमार सिंह।।
@ दर्जनों छात्राएं थी बिना मास्क के, उन्हें पहनाया मास्क एवं वैक्सीन के लिए किया जागरूक
बेगूसराय। विभिन्न नियमों के साथ लॉकडाउन खुलते ही शिक्षण संस्थानों में धीरे धीरे शिक्षण संबंधी कार्य के लिए छात्र-छात्राओं का आना-जाना शुरू हो गया। कोरोनावायरस कम हुआ है खत्म नहीं हुआ, इसलिए कोरोना से बचने के लिए शिक्षण संस्थानों में सभी छात्र छात्राओं को मास्क लगाकर ही आना चाहिए। उपर्युक्त बातें एआईएसएफ की छात्रा जिला संयोजिका सह महिला कॉलेज छात्र संघ अध्यक्ष अप्सरा कुमारी के नेतृत्व में श्री कृष्ण महिला महाविद्यालय में चलाए जा रहे वैक्सीन एवं मास्क जागरूकता अभियान के दौरान एआईएसएफ के राज्य अध्यक्ष अमीन हमजा एवं जिला अध्यक्ष अमरेश कुमार ने संयुक्त रूप से कहा।
एआईएसएफ की छात्रा जिला संयोजिका सह श्री कृष्ण महिला महाविद्यालय छात्रसंघ अध्यक्ष अप्सरा कुमारी ने श्री कृष्ण महिला महाविद्यालय में मास्क एवं वैक्सीन जागरूकता अभियान चलाते हुए जिले के तमाम छात्र छात्राओं से अपील किया कि महाविद्यालय कैंपस में मास्क लगाकर ही प्रवेश करें, साथ ही अपने और अपने परिवार के 18 वर्ष से अधिक आयु वाले को वैक्सीन के लिए जरूर प्रेरित करें।
अप्सरा कुमारी ने कहा कि वैक्सीन और भीड़ भाड़ इलाकों से परहेज एवं मास्क का प्रयोग ही कुछ हद तक कोरोना से निजात दिलाया सकता है।
एआईएसएफ की श्री कृष्ण महिला महाविद्यालय छात्र संघ उपाध्यक्ष नय्या कुमारी ने प्राचार्य से मांग किया कि महाविद्यालय में प्रवेश से पहले छात्राओं के लिए मास्क अनिवार्य किया जाए और महाविद्यालय को अविलंब साफ-सुथरा किया जाए ताकि इस खतरनाक बीमारी सहित अन्य बीमारियों से छात्राओं को बचाया जा सके।

ज्ञात हो कि ऑल इंडिया स्टूडेंट्स फेडरेशन के द्वारा लगातार चलाए जा रहे वैक्सीन-मास्क जागरूकता अभियान के दौरान आज श्री कृष्ण महिला महाविद्यालय में भी छात्राओं ने यह अभियान चलाकर एआईएसएफ छात्रा इकाई भी इस मुहिम से जुड़ गई।
जागरूकता अभियान के मौके पर इकाई सचिव सोनम कुमारी, भारती कुमारी, काजल कुमारी, पूनम कुमारी,जीनत अमान ने सभी छात्रों से अपील किया कि सभी छात्राएं मास्क लगाकर आपस में 2 गज की दूरी रखें।

