बेगूसराय, विजय कुमार सिंह।।
बेगूसराय प्रधान डाकघर के नवनिर्मित भवन का वर्चुअल माध्यम से डाक महाध्यक्ष, पूर्वी क्षेत्र, बिहार अनिल कुमार (आई0पी0एस0) के द्वारा डाकघर के सभी कार्य पूर्ण रूप से शुभारंभ होने के अवसर पर उद्घाटन किया गया।
प्रधान डाकघर, बेगूसराय में पासपोर्ट सेवा के अतिरिक्त सभी काउंटर आज से सुचारू रूप से नवनिर्मित भवन, नगरपालिका चौक, बेगूसराय (पुरानी जेल गेट के समीप) संचालित होने लगा। आपको बता दे कि प्रधान डाकघर पहले किराए के मकान में शहादत मार्केट में संचालित हो रहा था।
आपको बता दें कि 9 जून को इंडिया पोस्ट पेमेंट बैंक बेगूसराय प्रमंडल के द्वारा घरेलू मुद्रा स्थानांतरण योजना के अंतर्गत कुल 436 खाताधारकों के खाते में 7,0 7,985(सात लाख सात हजार नौ सौ पचासी) रुपए का लेन देन करके डाकघर के उपभोक्ताओं को लाभ पहुंचाया गया। इस प्रकार से घरेलू मुद्रा स्थानांतरण योजना में बेगूसराय डाक प्रमंडल को देश के पैमाने पर प्रथम स्थान प्राप्त हुआ।
इस कार्यक्रम की अध्यक्षता सुबोध कुमार सिंह, डाकपाल, प्रधान डाकघर, बेगूसराय के द्वारा किया गया। इस अवसर पर मुख्य अतिथि के रूप में अरविंद कुमार सिंह, डाक अधीक्षक, बेगूसराय उपस्थित थे।
इस कार्यक्रम में श्री आशुतोष कुमार, सहायक डाक अधीक्षक, खगरिया पूर्वी, श्री नवीन कुमार, सहायक डाक अधीक्षक, बेगूसराय पश्चिम, श्री अरुण कुमार गांधी, सहायक डाक अधीक्षक, मुख्यालय, श्री रौशन मिश्रा, डाक निरीक्षक, बेगूसराय पूर्वी, श्री अमित कुमार डाक निरीक्षक, खगरिया पश्चिमी अनुमंडल, श्री फुलेना सिंह, अध्यक्ष, जिला भारत समाज सेवक, श्री दयानंद चौधरी, सहायक डाकपाल, श्री अनिल कुमार अमृतराज, श्री विनय कुमार मिश्रा, श्री कुमार मृत्युंजय आनंद, श्री प्रदीप कुमार, जनसंपर्क निरीक्षक, श्री अमर सिंह, श्री नीतीश कुमार, श्री रविकांत कुमार, श्री मनीष कुमार, श्री बलराज सहनी, श्री राम रंजन सिंह, श्री मृत्युंजय कुमार आईपीपीबी मैनेजर अनुब्रत मल्लिक, अभिशेक आनंद, सहायक प्रबंधक, निधि रानी, मैनेजर आईपीपीबी इत्यादि उपस्थित थे।
इस अवसर पर ऐन्द्री सिंह, छात्रा कक्षा 3, डीएवी स्कूल, इटावा नगर, बेगूसराय के द्वारा फीता काटकर उद्घाटन किया गया।
मौके पर उपस्थित सभी अन्य कर्मचारियों एवं अधिकारियों तथा डाकघर के उपभोक्ताओं के द्वारा प्रधान डाकघर बेगूसराय के लिए अपने भवन उपलब्ध कराने के लिए वर्तमान सरकार के प्रति आभार व्यक्त किया गया।



