बेगूसराय, विजय कुमार सिंह।।
@ टीका लेने वालों का स्वागत किया गया मास्क, सैनिटाइजर, जूस, बिस्किट, टॉफी एवं गुलाब फूल से
राज्य स्वास्थ्य समिति द्वारा प्रदत्त कोविड 19 के निःशुल्क वैक्सीन को लेकर सामाजिक प्रोत्साहन एवं जागरूकता के सार्थक प्रयास के तहत अग्रसेन वैक्सीनेशन अभियान चलाकर आज शुक्रवार को श्री अग्रसेन धर्मशाला में एक वैक्सीनशन कैम्प लगाया गया। जिसमें लगभग 400 लोगों को टिका लगाया गया।
इस कार्यक्रम के मुख्य अतिथि जिला प्रतिरक्षण पदाधिकारी डॉक्टर गोपाल मिश्रा और विशिष्ट अतिथि पूर्व मेयर तथा अग्रवाल समाज के संरक्षक आलोक कुमार अग्रवाल थे।
मुख्य अतिथि डॉक्टर गोपाल मिश्रा ने अपने संबोधन में लोगों को वैक्सीनशन हेतु बिना किसी भय के आगे आने हेतु आह्वान किया। उन्होंने आश्वस्त किया कि इस वैक्सीनशन से covid की महामारी की जटिलता से लोग बच सकेंगे।
पूर्व मेयर श्री आलोक कुमार अग्रवाल ने covid वैक्सीनशन हेतु सामाजिक रूप से लोगों को जागरूक करने का आह्वान किया।
इस कायक्रम की शुरुआत अग्रवाल समाज के अध्यक्ष संजीव अग्रवाल ने आगत अतिथियों का स्वागत करते हुए उपस्थित मीडिया बंधुओं के प्रति आभार व्यक्त कर टीकाकरण के लिए आये हुए लोगों को धन्यवाद ज्ञापित किया।

अग्रवाल समाज के सचिव अशोक कुमार अग्रवाल ने कार्यक्रम की सफलता के लिए सभी लोगों के प्रति आभार व्यक्त किया। कार्यक्रम के मुख्य सामान्य संयोजक मुकेश जैन ने कहा की लोगों को इमानदारी पूर्वक जागरूक किया जाए तो हर व्यक्ति वेक्सिन लेने के लिए तैयार है। वैक्सीन लेने से सभी लोग सुरक्षित हो जाएंगे। मेरा निवेदन है सभी लोग वैक्सीन अवश्य ले। मुकेश जैन ने इस कार्यक्रम के मुख्य सामान्य संयोजन ने महती भूमिका निभाई। इस vaccination कार्यक्रम में लोगों के आकर्षण का केंद्र एक सेल्फी कार्नर रहा। जहाँ वैक्सीन ले कर लोगों ने अपने यादगार क्षण को अपने मोबाइल में कैद किया। वैक्सीन कैम्प में आये हुए लोगों का स्वागत गुलाब के फूल से किया गया और प्रोत्साहन तथा आकर्षण के लिए सभी लोगों को N 95 मास्क सर्वो इंडियन वायल की तरफ से दिया गया, बिस्कुट, टॉफ़ी एवं जूस का बोतल दिया गया। उपस्थित सभी लोगों ने इस तरह के कार्यक्रम एवम सामाजिक प्रयास की सराहना की। समारोह की सफलता में अग्रवाल समाज के कोषाध्यक्ष प्रवीण कुमार अग्रवाल, राजेन्द्र अग्रवाल, कल्याणेष अग्रवाल, अभिनव अग्रवाल, अग्रवाल युवा मंच के अध्यक्ष वैभव अग्रवाल, कोषाध्यक्ष गौरव मित्तल, संदीप नारायण, सौरभ अग्रवाल, साकेत अग्रवाल, बच्चा बाबू ने महत्वपूर्ण भूमिका निभाई।
कार्यक्रम में सहयोगी के रूप में प्रमुखता से अग्रवाल युवा मंच, अग्रवाल महिला मंच, अखिल भारतीय मारवाड़ी महिला सम्मेलन एवं बेगूसराय सेवा समिति रहे।


