भगवानपुर, बेगूसराय।।
@ छः लोगों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया
भगवानपुर थाना क्षेत्र का बनहारा गांव में रविवार को जंग का मैदान बन गया। जहां एक ही समुदाय के दो गुटों में जमकर मारपीट हुई तथा मौके पर पहुंची भगवानपुर थाना की पुलिस पर भी उग्र लोगों ने पथराव कर दिया।
https://youtu.be/yLvQeiAFGRA
प्राप्त जानकारी के अनुसार उक्त गांव निवासी अपने ही चचेरे भाई मो जमील और मो जावेद के बीच वर्षों से आपसी विवाद चल रहा था। आपसी तनाव के बीच चल रहे खटास रविवार को किसी कारण वश विकराल रूप ले लिया और देखते ही देखते दो गुटों में जमकर मारपीट और रोड़ेबाजी होने लगी।
https://youtu.be/g7X65uxmcss
मौका ए बारदात घटना स्थल पर पहुंची भगवानपुर थाना के एएसआई शैलेन्द्र कुमार यादव के नेतृत्व में पुलिस बल पर उग्र लोगों ने रोड़ेबाजी की। उग्र लोगों को रोड़ेबाजी करते देख एएसआई शैलेन्द्र कुमार यादव वापस थाना चलें आये। एएसआई शैलेन्द्र कुमार यादव की सूचना पर थानाध्यक्ष मनिष कुमार सिंह ने थाना कांड संख्या ११२/२०२१ दर्ज कर आवश्यक कार्रवाई करते हुए क्रमशः घटना में शामिल उक्त गांव निवासी मो कामरान, मो रेहान, मो हसन तीनों पेसर हफीजुर्रहमान, मो युसुफ पिता मो आसीम, मो अकबर पिता मो युसुफ तथा मो लालबाबु पिता मो हुसैन को गिरफ्तार कर लीया है। वहीं मामले की बारीकी से जांच में जुट गई है।

