Wed. Dec 24th, 2025

गांधीगीरी :: एआईएसएफ के छात्र नेताओं ने बिना मास्क के लोगों को फूल से स्वागत कर मास्क पहनाया, वैक्सीन लेने का किया अपील

बेगूसराय, विजय कुमार सिंह।।

सरकार को फ्री वैक्सीन लगाने के लिए जागरूकता अभियान और गांव-गांव स्तर पर एक कैंप लगाने की जरूरत है, तभी सबों को कोरोना जैसे खतरनाक महामारी से बचाया जा सकता है। सरकार इस मामले में कोताही बरत रही है, कोरोना से बचाव के लिए सरकार को पीएम केयर्स फंड में जमा अरबों की राशि को खर्च करे। तभी कोरोनावायरस से बचा जा सकता है। उपर्युक्त बातें आज सोमवार को विष्णु चौक से लेकर बस स्टैंड तक जागरूकता अभियान चलाते हुए एआईएसएफ के राज्य अध्यक्ष अमीन हमजा ने कहा।


उन्होंने कहा कि हमारा संगठन लगातार जिले भर में गांव स्तर पर छोटी-छोटी टीम बनाकर कोरोना से बचाव के लिए लोगों के बीच ताप मापक यंत्र, ऑक्सीमीटर, मास्क-सैनिटाइजर बांटकर लोगों को जागरूक करने का काम कर रहा है। यह अभियान कोरोना काल तक लगातार चलेगा।

ज्ञात हो कि आज सोमवार को जीडी काॅलेज, अध्यक्ष अनंत कुमार के नेतृत्व में एआईएसएफ कार्यकर्ताओं ने जागरूकता अभियान चलाया। इस बीच कार्यकर्ताओं ने बिना मास्क पहने लोगों के हाथों में फूल देकर मास्क पहनने की अपील किया। साथ ही लोगों से वैक्सीन लगाने की जानकारी लेकर उन्हें वैक्सीन लगाने की अपील किया, मास्क सैनिटाइजर भी बांटे।

जिला मंत्री राकेश कुमार ने कहा कि शत प्रतिशत लोगों तक वैक्सीन पहुंचने के बाद ही हम मास्क फ्री जीवन की कल्पना कर सकते हैं, कोरोना को जड से समाप्त करने के लिए समाज के युवा वर्ग को आगे आकर लोगों को वैक्सीन दिलाने की पहल करनी चाहिए।
कार्यक्रम के दौरान ताइक्वांडो के अंतर्राष्ट्रीय खिलाड़ी कैसर रेहान, नगर मंत्री मोहम्मद गालिब, एसबीएसएस कॉलेज इकाई सचिव बसंत कुमार, छात्र संघ कोषाध्यक्ष, विपिन कुमार इत्यादि ने लोगों को लगातार हाथ धोने, घर से निकलने पर मास्क, सैनिटाइजर उपयोग करने का अपील किया।

By National News Today

नेशनल न्यूज़ टुडे वेब पोर्टल के रूप में आप लोगों के बीच है। यह न्यूज़ पोर्टल "खबरें वही जो हो सही" को अक्षरसः पालन करते हुए, आपके बीच में सदैव ताजातरीन ख़बरों से अवगत कराते रहेंगे।

Related Post

You Missed