Wed. Dec 24th, 2025

बेगूसराय :: विभिन्न मांगों को लेकर प्रखंड मुख्यालय पर किसानों की सभा आयोजित

भगवानपुर, बेगूसराय।।
विभिन्न मांगों को लेकर अखिल भारतीय संयुक्त किसान संघर्ष समन्वय समिति के आह्वान पर प्रखंड क्षेत्र के किसानों ने सभा आयोजित किया, जिसकी अध्यक्षता संयुक्त रुप से बिहार राज्य किसान सभा के नेता डॉ राम चन्द्र चौधरी तथा राजद किसान प्रकोष्ठ के नेता योगेंद्र प्रसाद महतो ने किया।
https://youtu.be/yLvQeiAFGRA
उक्त सभा में उपस्थित नेताओं ने सर्वप्रथम ६जून १९१७ में मध्यप्रदेश के मंदसौर में छः किसानों की शहादत पर श्रद्धांजलि अर्पित की। तत्पश्चात अपने भाषण के माध्यम से सरकार से तीन कृषि कानून को वापस लेने, न्युनतम समर्थन मूल्य पर विक्री की कानुनी गारंटी देने, स्वामी नाथन कमिटी की अनुसंशा लागू करने, खरीफ सोयाबीन की क्षति की मुआवजा देने तथा डीजल पेट्रोल का दाम कम करने की मांग की।
उक्त अवसर पर राजद के जिला उपाध्यक्ष दिनेश चौरसिया, पैक्स अध्यक्ष जयप्रकाश सिंह, राकेश कुमार,सूरज शर्मा,धनिक लाल दास,फूलेना यादव, खेत मजदूर यूनियन के नेता मदन पासवान, चितरंजन पासवान, मुकेश कुमार, विरेन्द्र दास, कमलेश्वरी चौधरी,रामपुकार चौरसिया, निरंजन कुमार, शंभू यादव, सुरेन्द्र महतो, शकील अहमद सहित अन्य लोग उपस्थित थे।

By National News Today

नेशनल न्यूज़ टुडे वेब पोर्टल के रूप में आप लोगों के बीच है। यह न्यूज़ पोर्टल "खबरें वही जो हो सही" को अक्षरसः पालन करते हुए, आपके बीच में सदैव ताजातरीन ख़बरों से अवगत कराते रहेंगे।

Related Post

You Missed