Wed. Dec 24th, 2025

आरोग्य रक्षक अभियान छठे दिन भी जिले के सभी प्रखंडों एवं गांव में जारी

 

बेगूसराय, विजय कुमार सिंह।।

अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के द्वारा चलाए जा रहे राज्यव्यापी कार्यक्रम आरोग रक्षक अभियान पूरे बेगूसराय जिले में आज लगातार छठे दिन बेगूसराय के सभी प्रखंडों में, गांव में जाकर अभियान चलाया गया। उसी के अंतर्गत खोदावंदपुर प्रखंड के मेघोल, लक्ष्मीपुर, मटिहानी मुसहरी आदि गांव में प्रखंड संयोजक अमरनाथ पराशर के नेतृत्व में चारों गांव में 475 लोगों का ऑक्सीजन लेवल जांच कर थर्मल स्टैनिग का जांच किया गया एवं टीकाकरण के लिए जागरूकता किया गया।

इस मौके पर पूर्व राष्ट्रीय कार्यकारिणी सदस्य अजीत चौधरी ने कहा कि बिहार को कोरोनावायरस महामारी से मुक्त करने को लेकर अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के द्वारा पूरे बिहार में खास तौर पर ग्रामीण इलाके में आरोग्य रक्षक अभियान विगत 1 जून से चलाया जा रहा है एवं 7 जून को समाप्त होगा। इसके माध्यम से लोगों को कोरोन संबंधी जानकारी दिया जाता है एवं टीकाकरण को लेकर जागरूक किया जाता है।

उन्होंने कहा कि ग्रामीण इलाके में अभी भी टीकाकरण ज्यादा लोग नहीं कर रहे हैं। कुछ असामाजिक तत्वों के द्वारा झूठा अफवाह फैलाया जा रहा है। इसलिए ग्रामीण इलाके में लोग टीका लेने से डर रहे हैं। उन्होंने कहा कि विद्यार्थी परिषद घर घर जाकर लोगों को टीकाकरण करने की अनुरोध कर रही हैं ताकि अधिक से अधिक संख्या में टीकाकरण हो और अपना बिहार कोरोना मुक्त हो जाए।

इस मौके पर विभाग संयोजक कन्हैया कुमार ने कहा कि जहां इस महामारी से अपने पराए हो गए।वहीं पर विद्यार्थी परिषद के कार्यकर्ता भीषण गर्मी में गांव गांव जाकर लोगों को जागरूक कर रहे हैं एवं सहयोग कर रहे हैं। विद्यार्थी परिषद हमेशा से देशहित एवं समाज हित में काम करती है।

इस मौके पर मंझौल के नगर अध्यक्ष रविराज कुमार ने कहा कि कुछ राजनीतिक पार्टी वोट बैंक के लिए इस महामारी में भी राजनीति कर रहे हैं। कभी वैक्सीन पर सवाल उठाते हैं तो कभी लोगों को नहीं लेने के लिए कहते हैं। जबकि  उनके परिवार के लोग कोरोनावायरस का वैक्सीन ले चुके है।

इस मौके पर कॉलेज प्रतिनिधि प्रियांशु कुमार एवं सोशल मीडिया प्रभारी उत्कर्ष कुमार ने कहा आज के इस अभियान में साबुन, मास्क एवं दवाई का वितरण किया गया। खोदावंदपुर प्रखंड के गांव गांव में जाकर यह अभियान जारी रहेगा। इस मौके पर रवि, गुलशन, सुमन, अमित, सोनू, घनश्याम आदि उपस्थित थे।

By National News Today

नेशनल न्यूज़ टुडे वेब पोर्टल के रूप में आप लोगों के बीच है। यह न्यूज़ पोर्टल "खबरें वही जो हो सही" को अक्षरसः पालन करते हुए, आपके बीच में सदैव ताजातरीन ख़बरों से अवगत कराते रहेंगे।

Related Post

You Missed