कार्रवाई नहीं तो सब्जी मंडी के खिलाफ मुख्य द्वार में करेंगे ताला बंदी : छात्र संघ
बेगूसराय, विजय कुमार सिंह।।
जिला प्रशासन अपने भार को आसान करने के लिए सब्जी मंडी को जीडी कॉलेज स्थानांतरित कर दी, किंतु कॉलेज को चोरों का अड्डा बनाकर छोड़ दिया। खासकर इस कार्य में स्थानीय रतनपुर पुलिस भी संलिप्त है। पिछले 15 दिनों में कॉलेज परिसर से लाखों रुपए की सामग्री चोरी कर ली गई, जिसमें महंगे कॉपर के तार, पंखे, इलेक्ट्रिक वायरिंग, एसी, स्टील के नल तथा अन्य सामग्री चोरी कर ली गई। इस बाबत कॉलेज प्राचार्य और रात्रि प्रहरी दोनों सहमे हुए हैं, क्योंकि पुलिस और चोरों के द्वारा उल्टे धमकी भी दी गई है।
प्राचार्य डॉक्टर राम अवधेश कुमार ने बताया कि आज से 15 दिन पूर्व जब परीक्षा भवन, विस्तार केंद्र एवं विज्ञान भवन से चोरी हुई थी तो चोरों को डांट फटकार के बाद उन्हें छोड़ दिया गया था। 15 दिनों के बाद शुक्रवार की रात चोर पुनः प्रशासनिक भवन के छत पर लगे एसी एवं कॉपर के तार की चोरी कर रहे थे। जब रात्रि प्रहरी उसे रंगे हाथ पकड़ा तो वह चोर छत पर से कूद पड़े। इस दौरान उसके सर में चोट आई। इस के उपरांत स्थानीय पुलिस को सूचना दी गई।
छात्र संघ अध्यक्ष पुरुषोत्तम कुमार ने बताया कि रतनपुर पुलिस चोर को पकड़ कर थाने पर ले गई एवं बिना किसी जांच पड़ताल के उसे छोड़ दिया गया। उल्टे कॉलेज प्राचार्य एवं रात्रि प्रहरी को ही डांट डपट किया गया। इस कार्य से रतनपुर पुलिस का चोरों के साथ संलिप्तता नजर आती है। इन्होंने कहा कि जब से कॉलेज में सब्जी मंडी लगी है। पटेल चौक के असामाजिक तत्व का जमावड़ा कॉलेज में लगा हुआ है। चोर पूरे दिन कॉलेज में घूम घूम कर सामान की रेकी करते हैं और रात में चोरी करते है। सब्जी मंडी में भी लगातार बिना किसी कारण के मारपीट करते रहते हैं। कॉलेज परिसर में बैठकर विभिन्न प्रकार का नशा एवं ड्रग्स का सेवन करते है। ऐसी स्थिति में भी स्थानीय पुलिस उन्हें कुछ नहीं कहती है। कई दिन तो पुलिस के सामने ही मारपीट की घटना हुई है किंतु पुलिस असामाजिक तत्वों पर कारवाई के बजाए कॉलेज के गार्ड पर अपना ताव दिखाती है। इसलिए कॉलेज प्रशासन और विद्यार्थी परिषद आज सदर एसडीओ, एसपी महोदय से यह मांग करती है कि यदि रतनपुर पुलिस पर उचित कार्रवाई नहीं होती है तो अगले सप्ताह जी डी कॉलेज के मुख्य द्वार में ताला बंदी कर सब्जी मंडी को हटाने के लिए जोरदार आंदोलन किया जाएगा। जिसका नेतृत्व कॉलेज प्राचार्य करेंगे।
इन्होंने यह भी बताया कि सब्जी मंडी के शुरूआती दिनों में ही कॉलेज के मुख्य द्वार पर से पुलिस के सामने बाइक की चोरी कर ली गई। शिकायत के उपरांत भी आज तक कोई कार्रवाई नहीं हुई है। ऐसी स्थिति में हम परिसर की गरिमा धूमिल होने नहीं देंगे। लोगों के सहूलियत के लिए सब्जी मंडी लगाई गई है किंतु कॉलेज लगातार असामाजिक तत्वों का शिकार हो रहा है। इस पर जिला प्रशासन अविलंब संज्ञान लें अन्यथा आंदोलन के सिवाय कोई और रास्ता नहीं बचा है।



