बेगूसराय ::—

भारतीय सैनिकों के सम्मान में आज नागरिक कल्याण संस्थान के सचिव संजय गौतम के नेतृत्व में विजय जुलूस निकाला गया। जिसमें सैकड़ों छात्र-छात्राओं ने नारा लगाते हुए भारत माता की जय, वन्देमातरम्, एक का बदला सौ से लेगें, सैनिक भाई आगे बढ़ो हम तुम्हारे साथ है का नारा गुजंता गया।
संजय गौतम ने कहा कि जिस छल से पाकिस्तानी आतंकवादी ने हमारे सैनिकों को मारा था, उसका बदला लेना आज एयर एटेक के द्वारा भारतीय सेना ने लेना शुरू कर दिया है। प्रधानमंत्री ने बता दिया की देश के तरफ बुरी नजर उठा कर जो भी देखेगा, उसको जबाव ऐसा ही मिलेगा।
एवीभीपी नेता अजीत चौधरी ने कहा कि हमारे मुल्क के तरफ जो भी दुश्मन आऐगें, उनका यहीं हाल होगा। पाकिस्तान का यहीं रवैया रहा तो विश्व के नक्शे से उसका नामों निशान मिट जाएगा।
जुलूस में भाजुयमों के प्रदेश मीडिया प्रभारी मृत्युंजय कुमार वीरेश, भाजपा प्रवक्ता शुभम कुमार, सोनू सरकार, रीसब कुमार, ब्रजेश कुमार, गुलशन कुमार, राजीव मिश्रा, गौरव कुमार, सौरभ, अनुराधा कुमारी, ज्योति भारती, आकंक्षा, चंदा, काजल, नीतू, गुड़िया, रुपम, पूजा, खुशबू, आराधना, रजनी, करिश्मा सहित सैकड़ों छात्राओं ने रंग अबीर लगा मिठाई बँटाते नारे लगाते कैटिनं चौक तक विजय जुलूस निकाला।