बेगूसराय, विजय कुमार सिंह।।
विश्व पर्यावरण दिवस के अवसर पर जदयू समाज सुधार सेनानी के जिलाध्यक्ष गौरव सिंह राणा, ललन कुमार शर्मा, राकेश कुमार, नीखील कुमार, भोलू कुमार, सहित दर्जनो कार्यकर्ताओं ने बाबू वीर कुंवर सिंह पार्क परिसर मे वृक्षारोपण किया।
वृक्षारोपण के उपरांत जिलाध्यक्ष ने बतलाया की विश्व पर्यावरण दिवस के मौके पर हम सभी संकल्प लें की हम न केवल प्रकृति की रक्षा करेगें बल्कि प्रकृति से जितना हम लेगे उसका दो गुना वापस भी करेंगे। ऐसे प्रयासो से ही प्रकृति समर्थ और दुनिया सुंदर एवं जीने योग्य बनेगी। बिहार मे हरित आवरण को बढाने के लिए निजी जमीन पर भी पौधारोपण को सरकार बढावा दे रही है।
जिलाध्यक्ष ने आगे बतलाया की जल जीवन हरियाली मिशन के द्वारा मुख्यमंत्री श्री नीतीश कुमार जी ने पर्यावरण को बचाने की दिशा मे काम करते हुए एक उदाहरण पेश किया है। इन क्षेत्रों मे राज्य सरकार के द्वारा साढे आठ हजार करोड से भी अधिक रूपये खर्च किये जा चुके है। हम सब भी पर्यावरण के प्रति अपना दायित्व निभायें और सरकार का सहयोग करे। समाज सुधार सेनानी के कार्यकर्ता सरकार और आम जन के बीच सेतु का काम कर रहे है।


