Wed. Dec 24th, 2025

सांसद ने कार्यकर्ताओं के बीच N95 मस्क एवं सैनिटाइजर का किया वितरण

बेगूसराय, विजय कुमार सिंह।

स्थानीय सांसद एवं केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह ने अपने संसदीय कार्यालय से भारतीय जनता पार्टी के कार्यकर्ताओं के साथ-साथ विचार परिवार के सभी प्रमुख कार्यकर्ताओं एवं मोर्चा/प्रकोष्ठ के ऊर्जावान कार्यकर्ताओं के बीच N95 मस्क एवं सैनिटाइजर का वितरण किया।

इस मौके पर बेगूसराय सदर विधायक कुंदन कुमार भी मौजूद रहे। मौजूद कार्यकर्ताओं को सामग्रियां उपलब्ध करवाने के साथ-साथ माननीय मंत्री ने उन्हें जन सेवा में समर्पित रहने की सलाह भी दी एवं कहा कि आप का समर्पण है कि भारतीय जनता पार्टी मजबूती का आधार बनेगा एवं राष्ट्र के समग्र विकास में आपका समर्पण अपनी महती भूमिका का निर्वाह करेगा।

उन्होंने केंद्र एवं राज्य की सरकारों द्वारा चलाई जा रही विभिन्न प्रकार की योजनाओं की चर्चा करते हुए कहा कि एक और जहां केंद्र सरकार सभी प्रकार के षड्यंत्र एवं चुनौतियों से निपटते हुए अपना संपूर्ण समर्पण, राष्ट्र पर आई इस विपदा से निपटने में लगा रखा है। वहीं दूसरी ओर राज्य की सरकार भी आपसी समन्वय को बढ़ावा देते हुए केंद्र सरकार की योजनाओं के साथ-साथ राज्य की योजनाओं का धरातल पर पूर्ण क्रियान्वयन कर रही है। जिससे न केवल चिकित्सीय व्यवस्थाओं में सुधार हो रहा है बल्कि संक्रमण का यह दौर भी निचले स्तर तक जा पहुंचा है। एक वक्त ऐसा आएगा जब हम इसी समर्पण से इस महामारी से उभरेंगे एवं तीव्र गति से विकास की विभिन्न परियोजनाओं का क्रियान्वयन कर हमें एक बार पूरा शक्तिशाली राष्ट्र के निर्माण में अपनी अग्रणी भूमिका का निर्वाह करेंगे।

उन्होंने विश्व पर्यावरण दिवस के मौके पर भी लोगों से अपील करते हुए कहा कि महामारी के इस दौर में हमने देखा कि किस प्रकार से ऑक्सीजन जैसी मूलभूत चीजों की किल्लत हुए। जिस का एक प्रमुख कारण पर्यावरण का दोहन भी है। इसलिए हम सब पर्यावरण दिवस के मौके पर संकल्पित होते हैं एवं यह प्रण लेते हैं कि पर्यावरण को संरक्षित सुरक्षित एवं संबंधित करने में हम अपने दायित्वों का निर्वहन करेंगे।

इस मौके पर उन्होंने जिले में विभिन्न प्रकार की चल रही परियोजनाओं की समीक्षा भी की एवं संबंधित विभाग एवं उन विभागों से संबंधित अधिकारियों से वार्ता कर योजनाओं में गति लाने की भी बात कही।

इस मौके पर जिलाध्यक्ष राजकिशोर सिंह, जिला उपाध्यक्ष अनिल सिंह, कुंदन भारती, मिरतुंजय वीरेश, बलराम सिंह, बिरजू मल्लिक, सरिता साहू, सांसद प्रतिनिधि अमरेंद्र अमर, जिला महामंत्री कृष्ण मोहन पप्पू, राजीव वर्मा, शालिनी देवी, सुनैना देवी, जिला मीडिया प्रभारी सुमित सन्नी, युवा मोर्चा के अमित कुमार, शशांक कुमार, सत्यम चन्द्र, शुवम कुमार सहित अनेको कार्यकर्ता मौजूद थे।

By National News Today

नेशनल न्यूज़ टुडे वेब पोर्टल के रूप में आप लोगों के बीच है। यह न्यूज़ पोर्टल "खबरें वही जो हो सही" को अक्षरसः पालन करते हुए, आपके बीच में सदैव ताजातरीन ख़बरों से अवगत कराते रहेंगे।

Related Post

You Missed