बेगूसराय, विजय कुमार सिंह।
धू-धू कर जली दुकान, आग की लपटों से लोग दहशत में, लाखों की संपत्ति जलकर राख।
बरौनी। फुलवरिया थाना अन्तर्गत सिंधिया चौक स्थित रेलवे मार्केट के बगल वाली फल मंडी में बुधवार की रात इलेक्ट्रिक दुकान आशीष ट्रेडर्स में अचानक आग लग जाने से दुकान में रखी गई लाखों की संपत्ति जलकर राख हो गई। आग की लपट इतनी तेज थी कि कुछ मिनटों में आस-पास की दुकान में भी प्रभाव पड़ने लगा। लेकिन आस-पास के दुकान में कोई क्षति नही हुआ। इलेक्ट्रिक दुकान में रखी हुई सभी समान कुछ पल में जल कर राख हो गया।
आग की लपट को देखते हुए आस-पास के लोग दौड़ पड़े और आग पर काबू पाने के लिए प्रयास करने लगे। इस बीच काफी देर तक अफरा-तफरी का माहौल कायम रहा। वहाँ के स्थानीय लोगों ने कहा कि ये आग शार्ट सर्किट की वजह से हुआ। आसपास के लोगों ने आग से दुकान जलते हुए देखा तो इसकी सूचना फुलवरिया थाना प्रभारी को दी। उसके बाद मौंके पर अग्निशामक वाहन पहुंची तथा आग पर घंटों मशक्कत के बाद काबू पाया गया। वहीं इस दुकान के मालिक ने बताया कि एक तो लॉकडाउन की वजह से दुकान अधिकांशतः बंद रहता है, और दूसरा ऊपर से आग में सभी समान जल कर नष्ट हो गया। यह सभी समस्या एक साथ आ जाने से मेरी आर्थिक स्थिति पर बहुत बुरा असर पड़ा। फुलवरिया थाना अध्यक्ष सुमंत कुमार चौधरी ने बताया कि घटना की जांच की जा रही है।
विद्यार्थी परिषद ने बरौनी में चलाया मिशन आरोग्य रक्षक अभियान
टीकाकरण सबसे कारगर और सुरक्षित उपाय
बरौनी। अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद बिहार प्रदेश द्वारा आयोजित राज्य स्तरीय “मिशन आरोग्य रक्षक” सात दिवसीय कार्यक्रम के दुसरे दिन बारों तो तीसरे दिन बरौनी वाटिका चौक, राजेन्द्र रोड, मिरचैया चौक पर थर्मल स्क्रीनिंग, सैनिटाइजिंग, मस्क व साबुन वितरण कार्यक्रम का आयोजन अभाविप के जिला संयोजक सह विश्वविद्यालय अध्यक्ष आलोक कुमार की उपस्थिति में एवं बरौनी नगरमंत्री अभिषेक के नेतृत्व में बारों में हुआ।
चौक चौराहे पर परिषद के कार्यकर्ता थर्मल स्क्रीनिंग, मास्क एवं साबुन, इमयूनिटी बूस्टर वितरण कर रहे हैं। ग्रामीणों का ऑक्सीजन लेवल जांचते हुए परिषद के जिला संयोजक आलोक कुमार ने कहा कि कोरोनावायरस देश ही नहीं अपितु पूरी दुनिया में ही कोहराम मचा रखी है। विद्यार्थी परिषद छात्र हित के साथ ही समाज में हर मुद्दे में बढ़-चढ़कर अपना सहयोग देते हैं। इसी को लेकर मिशन आरोग्य रक्षक के द्वारा गांव गांव जाकर मास्क वितरण साबुन एवं सेनीटाइजर वितरण ग्रामीणों की थर्मल स्क्रीनिंग ऑक्सीजन लेवल का मापना एवं दवाई वितरण का कार्यक्रम किया। सड़कों के आसपास के क्षेत्र में लोगों को वैक्सीनेट के लिए जागरूक करते हुए जी.डी कॉलेज के पूर्व कार्यालय मंत्री सह परिषद के छात्र नेता सचिन मेहता ने कहा कि युवाओं के लिए भी वैक्सीन लगवाना बेहद जरूरी हो गया है, क्योंकि वैक्सीनेशन के बाद गंभीर बीमारी और उससे मौत होने का खतरा काफी कम हो जाता है। वैक्सीन लेने के बाद एक अलग तरह की ऊर्जा एवं आत्मविश्वास का आभाष होता है। उन्होंने कहा कि कोरोनावायरस से बचने के लिए टीकाकरण सबसे सुरक्षित और कारगर उपाय है। थर्मल स्क्रीनिंग करते हुए मिथिला विश्वविद्यालय के कोर कमेटी सदस्य ध्रुव कुमार एवं नगर सह मंत्री अमन आनंद ने कहा कि इस अभियान का स्वयं हिस्सा बनकर भारत को कोरोना मुक्त करने का संकल्प ले।
मौके पर आनंद कुमार, अम्रतेश कुमार, सन्नु कुमार एवं दर्जनों कार्यकर्ता टोली बनाकर गांव गांव का भ्रमण कर जागरूकता फैला रहे हैं।
एआईएसएफ के द्वारा जगदर में चलाया गया जागरुकता अभियान
वीरपुर। कोरोना महामारी से बचाव लिए प्रखंड क्षेत्र में एआईएसएफ व टीम कन्हैया द्वारा 25 मई से लगातार जागरूकता अभियान चलाया जा रहा है। इसी कड़ी में एआईएसएफ के द्वारा गुरुवार को जगदर पंचायत में जागरूकता अभियान चलाया गया। अभियान का नेतृत्व कर रहे एआईएसएफ के नेता राजदीप कुमार व ग्रामीण चिकित्सक धर्मेंद्र कुमार ने टीम कन्हैया द्वारा उपलब्ध कराए गए ऑक्सीमीटर से लोगों का ऑक्सीजन लेवल तथा थर्मल स्क्रीनिंग के माध्यम से लोगों की शारीरिक तापमान मापा। राजदीप कुमार ने बताया कि जगदर पंचायत में लोगों को कोरोना महामारी से बचाव के लिए जागरूक किया गया। इस दौरान लोगों से मास्क पहने, सोशल डिस्टेंस का पालन करने और कोरोना वैक्सीन लगाने के लिए प्रेरित भी किया गया ।उन्होंने बताया कि सभी ग्रामीणों का ऑक्सीजन लेवल और तापमान नॉर्मल था।
मौके पर एआईएसएफ के जिला उपाध्यक्ष ऋषभ कुमार, अंबेडकर, कुमार कृष्ण कुमार, कन्हैया कुमार आदि कार्यकर्ता उपस्थित थे।
अभाविप के कार्यकर्ताओं ने बाँटा मास्क, साबुन व सेनीटाइजर
वीरपुर । अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के कार्यकर्ताओं के द्वारा वीरपुर प्रखंड के विभिन्न गांवों में कोरोना से बचाव के लिए मास्क ,साबुन व सैनिटाइजर वितरण का काम जारी है। इसी कड़ी में अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के कार्यकर्ताओं ने लगातार तीसरे दिन मिशन आरोग रक्षक अभियान के तहत मुज़फ्फरा, डीह भीठ , समेत विभिन्न गांवों में लोगों के बीच मास्क ,साबुन व सैनिटाइजर का वितरण किया गया। अभाविप के कार्यकर्ता निशांत झा ने बताया कि लोगों को इस कार्यक्रम के माध्यम से कोरोना से बचाव के लिए लोगों को जागरूक कर वैक्सीन लेने की सलाह दी गई । अनिकेत कुमार ने कहा कि अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के नेतृत्व में लगातार मास्क, साबुन व सैनिटाइजर का वितरण किया जा रहा है ।साथ ही लोगों के ऑक्सीजन लेवल की जांच और शारीरिक तापमान की जांच भी की जा रही है ।उन्होंने बताया कि यह कार्यक्रम 7 जून तक चलेंगी। कार्यकर्ता राजा कुमार ने कोरोना महामारी बचने के लिए लॉक डाउन का पालन करने की सलाह लोगों को दी।
मौके पर अमूल कुमार, रोहित कुमार, विकास कुमार रवि कुमार समेत कई एबीवीपी कार्यकर्ता उपस्थित थे।
पंचायत प्रतिनिधियों का कार्यकाल नहीं बढ़ाने खिलाफ माले ने मनाया विरोध दिवस
वीरपुर। बिहार में त्रिस्तरीय पंचायत प्रतिनिधियों का कार्यकाल 15 जून को समाप्त होने वाली है। विभिन्न राजनीतिक दलों के द्वारा पंचायत प्रतिनिधियों का कार्यकाल बढ़ाने की मांग भी शुरू हो गई है। इसी कड़ी में गुरूवार को नौला गांव में भाकपा माले प्रखंड इकाई वीरपुर द्वारा पंचायत प्रतिनिधियों का कार्यकाल नहीं बढ़ाने के खिलाफ विरोध दिवस मनाया गया।
इस अवसर पर माले के कार्यकर्ताओं ने पोस्टर बैनर के माध्यम से पंचायत के कार्यकाल नहीं बढाने के खिलाफ विरोध प्रदर्शन किया।
कार्यक्रम को संबोधित करते हुए भाकपा माले नेता गौरी पासवान ने कहा कि पंचायत प्रतिनिधियों के कार्यकाल को नहीं बढ़ाकर भाजपा जदयू की सरकार ने लोकतंत्र के अधिकारों की हत्या की है।पंचायतों की बागडोर नौकरशाहों के हाथों में थमा कर नीतीश कुमार परामर्श देने वाली समिति के नाम का झुनझुना जनता को थमाने का काम किया है ।
प्रखंड सचिव रंजीत चौधरी ने कहा कि लॉकडाउन के दौरान मोदी नीतीश की सरकार पूरी तरह फेल है ।लोग महामारी से मर रहे हैं ।वहीं महंगाई को रोकने में भी सरकार पूरी तरह विफल है ।उन्होंने मजदूरों को लॉकडाउन भत्ता ,छह माह तक राशन देने एवं बेरोजगारों को रोजगार मुहैया कराने की मांग की ।साथ ही सरकार से पंचायत प्रतिनिधियों का कार्यकाल छह माह के लिए बढ़ाने की मांग की।
मौके पर भाकपा माले नेता भोला दास निराला ,रामावतार पासवान समेत कई कार्यकर्त्ता उपस्थित थे।
पंचायत प्रतिनिधियों का कार्यकाल बढाने को लेकर भाकपा ने दिया धरना
वीरपुर । बिहार में पंचायत प्रतिनिधियों का कार्यकाल बढ़ाने को लेकर गुरुवार को वीरपुर स्थित पार्टी कार्यालय में भाकपा अंचल इकाई के द्वारा धरना कार्यक्रम आयोजित हुई । इस कार्यक्रम में भाकपा कार्यकर्ताओं ने पोस्टर के माध्यम से पंचायत प्रतिनिधियों का कार्यकाल बढ़ाने की मांग की। कार्यक्रम की अध्यक्षता सीपीआई नेता रामाशीष महतों ने की। धरना कार्यक्रम को संबोधित करते हुए पूर्व अ़ंचल मंत्री चंद्रप्रकाश नारायण सिंह ने कहा कि भाकपा पंचायत प्रतिनिधियों के अधिकार एवं उसकी रक्षा के लिए हमेशा संघर्षरत रही है।
जिला सचिव मंडल सदस्य सह प्रखंड प्रभारी प्रहलाद सिंह ने कहा की वर्तमान पंचायत प्रतिनिधियों का कार्यकाल 15 जून को समाप्त होने वाली है । सरकार कार्यकाल की अवधि बढ़ाने के बजाय परामर्श दात्री समिति का गठन करने की बात कह रही है जो पंचायत के विकास में अवरोध उत्पन्न करने की सोची समझी साजिश है।
धरना को शिव शंकर सिंह उर्फ मलखान सिंह ,अरुण राय ,मो कमाल ,मदन साह , रामाश्रय पासवान समेत कई वक्ताओं ने संबोधित किया।
सीओ के आदेश का दिखा असर, चौबीस घंटे से पहले ही विद्यालय हुआ अतिक्रमण से मुक्त
वीरपुर। वीरपुर प्रखंड के गारा गांव स्थित एक नवनिर्मित विद्यालय तय समय सीमा से पहले ही अतिक्रमण से मुक्त हुआ। वीरपुर अंचलाधिकारी ललिता कुमारी ने गारा के नवनिर्मित स्कूल भवन में अतिक्रमण की सूचना पाकर मंगलवार को स्थल का जायजा लिया था।विद्यालय के भवनों में भूसा , बरामदे पर नादी ,पशु का चारा व परिसर में मवेशी , चौकी व मच्छरदानी लगा हुआ देख अतिक्रमणकारियों को अतिक्रमण स्थल पर बुलाकर जमकर फटकार लगाते हुए 24 घंटे के अंदर विद्यालय को अतिक्रमण मुक्त नहीं करने पर कानूनी कारवाई की चेतावनी दी थी।
सीओ के इस तरह का आदेश जारी होतें ही अतिक्रमणकारियों ने कार्रवाई के डर से आनन-फानन में बुधवार को 24 घंटे से पहले ही विद्यालय को अतिक्रमण मुक्त करते हुए उसकी साफ सफाई भी कर दी।
सीओ द्वारा इस तरह की कारवाई से लोगों में प्रशासन के प्रति भरोसा जगा है।प्रखंड क्षेत्र के लोग सीओ के इस कदम की प्रशंसा कर रहे हैं।लोगों का कहना है कि प्रशासन इस तरह से ईमानदारी पूर्वक काम करें तो जनता व प्रशासन के बीच सकरात्मक भावनाओं का प्रवाह होगा । जिससे आम लोग प्रशासन को सहयोग के लिए आगे आएगें ।
दो शिक्षकों ने रक्त दान कर बचायी युवक की जान
वीरपुर। दो शिक्षकों ने रक्त दान कर एक 35 वर्षीय युवक की जान बचा ली । समाजसेवी बाबू खान की पहल पर प्राथमिक विद्यालय रामनगर नौला में कार्यरत शिक्षक भवेश कुमार एवं प्राथमिक विद्यालय मुस्लिम टोल मौजी में कार्यरत शिक्षक रामाकांत कुमार ने भगवानपुर के इशापुर निवासी 35 वर्षीय शंभू पासवान को रक्तदान कर जान बचाई।
बाबू खान ने बताया कि मरीज के परिजन से जानकारी मिली कि उनके किसी संबंधी को रक्त की तत्काल बहुत जरूरत है। सूचना पाते ही मैंने लोगों से संपर्क किया तो ये दो शिक्षक मरीज को रक्त डोनेट करने को तैयार हो गए । रमाकांत कुमार प्रखंड के पकड़ी गाँव के रहने वाले हैं। वहीं भवेश कुमार चेरियाबरियारपुर के निवासी हैं।
240 लोगों की हुई जांच, सभी निगेटिव
वीरपुर। गुरुवार को पीएचसी वीरपुर द्वारा कुल 240 लोगों का जांच एंटीजेन किट से किया गया। जिसमें सभी का रिपोर्ट निगेटिव आया। वहीं 45 वर्ष से ऊपर वाले व्यक्ति को कोरोनारोधी टीका आसानी से उनके घर जाकर लगाने हेतु चलवाये गये चलंत टीकाकरण एक्सप्रेस ने सिकरहुला, राजापुर व नवटोलिया का दौरा किया।
हेल्थ मैनेजर आनंद ईश्वर ने बताया कि चलंत गाड़ी से 45 वर्ष से ऊपर के 29 व्यक्ति ने टीका लगवाया। जबकि पीएचसी में 18 से 44 आयुवर्ग के 129 लोगों को टीका लगाया गया।
इधर डीपीओ रचना सिन्हा, बीडीओ अखिलेश कुमार, सीडीपीओ प्रतिमा आचार्य ने सिकरहुला, राजापुर का भ्रमण कर लोगों से टीका लेने की अपील की।
जगदर में जमीनी विवाद में जमकर हुई मारपीट ,दो घायल
वीरपुर। वीरपुर थाना क्षेत्र के जगदर गांव में गुरुवार की दोपहर में भूमि विवाद को लेकर हुए जमकर मारपीट में एक पक्ष के दो लोग जख्मी हो गए ।गंभीर रुप से जख्मी जगदर निवासी बटोरन सहनी का प्रथामिक उपचार वीरपुर पीएचसी में करने के उपरांत बेगूसराय ईलाज हेतू भेज दिया ।वहीं इस मारपीट की घटना में बटोरन सहनी की अठारह वर्षीय भतीजी ममता कुमारी को भी चोटें आयी। उसका उपचार गाँव में ही की गई ।
घटना के संबंध में बटोरन सहनी के पुत्र रामकुमार सहनी ने बताया कि जमीनी विवाद को लेकर स्थानीय जनपतिनिधि व कुछ ग्रामीण के साथ पंचायती भी किया गया ।लेकिन इसी दौरान विपक्ष के लोगों ने पंचायत को नहीं मानते हुए मारपीट पर उतारू हो गया । जब तक कुछ समझ पाते तब तक दुसरे पक्ष के करीब आधे दर्जन से अधिक लोगों ने लाठी डंडे से मापीट करना शुरू कर दिया । इसी दौरान मारपीट में बटोरा सहनी गंभीर रूप से जख्मी हो गया और उसका हाथ टूट गया ।परिजनों ने बताया कि वीरपुर थाना को घटना की सूचना दे दी गयी। समाचार प्रेषण तक थाने में प्राथमिकी दर्ज नहीं हुई थी।
अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के छात्रा पदाधिकारी के द्वारा मिशन आरोग्य रक्षक कार्यक्रम की शुरुआत
बलिया। आज अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के छात्रा पदाधिकारी के द्वारा मिशन आरोग्य रक्षक कार्यक्रम की शुरुआत डंडारी प्रखंड के सिसौनी गांव पीरनगर इत्यादि जगहों पर राष्ट्रीय कला मंच प्रमुख प्रियदर्शनी झा एवं महिला कॉलेज सह मंत्री बबीता कुमारी के नेतृत्व में कोरोना प्रोटोकॉल का पालन करते हुए कार्यक्रम को व्यवस्थित रूप से किया गया।
इस मौके पर प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य श्वेतनिशा ने कहा कि आज इस कोरोना महामारी में विद्यार्थी परिषद के तमाम कार्यकर्ता कोरोना योद्धा बनकर मिशन आरोग रक्षक जैसे कार्यक्रम को करके समाज के अंदर सैनिटाइज, थर्मल स्कैनिंग, ऑक्सीमीटर, डिटॉल साबुन, मास्क, दवाई इत्यादि समान उपलब्ध आम नागरिकों को हर एक मुहल्ला, पंचायत, हर घर जाकर उनकी हर समस्या को निदान करने का काम कर रहे हैं। यह आरोगय रक्षक जैसे कार्यक्रम आम नागरिकों के लिए काफी लाभदायक होगा।
इस मौके पर बेगूसराय समस्तीपुर विभाग संयोजक कन्हैया कुमार एवं छात्र नेता मनीष कुमार ने कहा कि यह कार्यक्रम अभी लगातार आम नागरिकों के बीच किया जाएगा। इस कार्यक्रम का मुख्य उद्देश समाज के अंदर कुछ लोग जानबूझकर कोरोना जैसी बीमारी के बारे में गलत जानकारी दे रहे हैं। इसको लेकर विद्यार्थी परिषद हर घर जाकर लोगों को वैक्सीन लेने के लिए एवं सरकार के द्वारा जारी गाइडलाइन को पालन करने के लिए आह्वान कर रहे हैं। इससे आम नागरिकों की जिंदगी सुरक्षित रह सके इसलिए विद्यार्थी परिषद इस कोरोना महामारी की रोकथाम हेतु जागरूकता समाज के अंदर फैला रही है। आज विद्यार्थी परिषद के छात्राएं पदाधिकारी दिन रात करके इस मिशन को सफल बनाने में लगे हुए हैं। यह काफी उन सभी कार्यकर्ताओं का सराहनीय कदम है।
कार्यक्रम में लगे हुए छात्राएं पदाधिकारी निशु कुमारी, नेहा कुमारी, प्रीति कुमारी, पल्लवी कुमारी, सालनी कुमारी, पूजा कुमारी, आस्था कुमारी, करिश्मा कुमारी, छोटी कुमारी, अंचला कुमारी, माला भारती, स्नेहा, शिवानी, शिवांगी रंजन सभी कार्यकर्ता दिन-रात करके इस कार्यक्रम में लगे हुए।
पंचायतो के कार्यकाल 6 माह बढाया जाए — माले
पंचायतो के कार्यकाल नही बढ़ाने के खिलाफ राज्यव्यापी विरोध दिवस मनाया गया
बलिया स्टेशन रोड पार्टी कार्यालय पर कार्यकर्ताओं ने भाकपामाले के प्रखंड सचिव नूर आलम के अध्यक्षता मे धरना दिया।
धरना को संबोधित करते हुए कामरेड नूर आलम ने कहा पंचायतो के कार्यकाल बढ़ाने की मांग हमारी भाकपामाले ने किया था। लेकिन मुख्यमंत्री नीतिश कुमार ने अनसुना कर पंचायतो के बागडोर नौकरशाहो के हाथो सौप दिया है। यह पंचायत के लोकतांत्रिक अधिकारो की हत्या है। परामर्श समिति के रूप में झुनझुना नही चाहिए। पंचायत के कार्यकाल 6 माह बढ़ाने की मांग की। उन्होंने कहा भाजपा जदयू सरकार लोकतंत्र की हत्या कर बिहार के गांव, पंचायत की जनता नौकरशाहो के राज थोपना चाहते है जो कतई बर्दाश्त नही किया जाएगा। कोविड के टीकाकरण के प्रति सरकार गम्भीर नही है। उन्होंने सभी गांव पंचायतो टीका लगाने की गारंटी की मांग की है। साथ ही बढती महगाई और बेरोजगारी की समस्या निबटने के मामले मे राज्य व केंद्र सरकार को फेल होने के आरोप लगाया और कहा भुखमरी से जूझ रहे गरीब मजदूर को रोजगार मुहैया कराने मे सरकार विफल रही है। उन्होंने सभी स्वास्थ्य केन्द्रो कोविड के टीका लगाने और जागरूकता अभियान चलाने की मांग की है।
कार्यक्रम मे पार्टी नेता लडुलाल दास, अमरजीत पासवान, सीताराम, इंद्रदेव राम, तपेशवर महतो सहित अन्य लोग शामिल हुए।
भारतीय जनता पार्टी “सेवा ही संगठन” के तहत कोरोना से बचाव हेतु आवश्यक सामग्री बांटी
बलिया। भारतीय जनता पार्टी बेगूसराय “सेवा ही संगठन” के तहत माननीय राज्यसभा सांसद राकेश सिन्हा जी के द्वारा दिया गया कोरोना से बचाव हेतु आवश्यक सामग्री मास्क, साबुन, सेनिटाइजर, थर्मामीटर, आक्सीमीटर, च्यवनप्राश का वितरण साहेबपुर कमाल विधानसभा के पांचों मंडल अध्यक्षों के बीच वितरित किया गया।
जिला प्रवक्ता मनीष सिंह ने बताया कि सभी लोगों का एकमात्र लक्ष्य कोरोना से विजय पाना है। जिसमें राकेश सिन्हा जी लगातार सहयोग मिल रहा है। राकेश सिन्हा जी के इस प्रयास की सराहना गांव-गांव तक हो रही है।
जिला भाजपा सह मीडिया प्रभारी मोनू कुमार सिंह ने कहा कि पिछले ही वर्षों से हम तमाम् भाजपाई ‘सेवा ही संगठन’ के भाव के साथ वंचित परिवारों के बीच लगातार विभिन्न सामग्रियों का वितरण कर रहे हैं।
साहेबपुर कमाल नगर मंडल अध्यक्ष राकेश रौशन मुन्ना ने राज्यसभा सांसद राकेश सिन्हा जी का धन्यवाद करते हुए कहा कि “संगठन ही सर्वोपरि है” के भाव को दृढ़ता प्रदान करते हुए उनके द्वारा बेगूसराय के सभी मंडल अध्यक्ष को कोरोना राहत सामग्री दी गई, जिससे गांव-देहात तक पार्टी का जनाधार मजबूत होगा और लोग भाजपा से जुड़ेंगे।
मौके पर रामकल्याण सिंह, मंटुन मिश्रा तथा सभी मंडल अध्यक्ष राकेश रौशन मुन्ना, अशोक यादव,इंदु मिश्रा, ललन सिंह, जनार्दन पटेल, अनुज यादव, महामंत्री, रामदेव पटेल, कुमार गौरव, राहुल शर्मा, रणबीर सिंह, गणेश अम्बस्ट, धर्मदेव सिंह, अमित कुमार, पिंटू सिंह, रामप्रवेश राय आदि उपस्थित थे।
वर्तमान पंचायत प्रतिनिधियों के कार्यकाल 06 माह बढ़ाने के लिए भाकपा के समर्थन में एआईएसएफ ने दिया धरना
मटिहानी प्रखंड के सफापुर पंचायत में मटिहानी अंचल सहसचिव अमर शंकर कुमार की अध्यक्षता में वर्तमान पंचायत प्रतिनिधियों के कार्यकाल 06 महिना बढ़ाने के लिए धरना दिया गया। इस धरना को संबोधित करते हुए एआईएसएफ जीडी कॉलेज इकाई अध्यक्ष अनंत कुमार ने कहा नीतीश कुमार की सरकार त्रिस्तरीय पंचायत के लोकतांत्रिक अधिकार को कोरोना वायरस के नाम पर अफसर के हाथो में सौंप कर जनता पर तानाशाही शासन करना चाहती है। बिहार के अंदर अफसर शाही का आलम ये है कोई भी पदाधिकारी अपने नागरिकों से सही तरिके से बात भी नहीं करती है अगर पंचायत का पॉवर पदाधिकारी के हाथो में दे दिया जाएगा तो आमलोगों को बहुत कठिनाई होगी। इसलिए हम सरकार से मांग करते हैं वर्तमान प्रतिनिधियों के ही हाथों में और 06 महिने तक कार्यभार दे दिया जाए ताकि आमलोगों को सहुलियत हो।
मौके पर उपस्थित मिथिलेश कुमार, श्रावण कुमार, सन्नी कुमार, राजेश कुमार आदि मौजूद थे।
जागरूकता अभियान के रूप में जारी अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के राज्यव्यापी साप्ताहिक कार्यक्रम मिशन आरोग्य रक्षक
बेगूसराय। जागरूकता अभियान के रूप में जारी अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के राज्यव्यापी साप्ताहिक कार्यक्रम मिशन आरोग्य रक्षक के आज तीसरे दिन बेगूसराय के मटिहानी प्रखंड के कार्यकर्ताओं के द्वारा स्वाध्याय मंडल के जिला संयोजक दिव्यम कुमार के नेतृत्व में बहदरपुर, साफापुर, साहपुर, भैरवार सहित आस पास के गांवों के लगभग 500 परिवारों के बीच मास्क, सेनेटाइजर, साबुन का वितरण किया गया। साथ ही ऑक्सिमिटर के सहायता से ऑक्सीजन लेवल की जांच व थर्मल स्कैनिंग भी की गई एवं ग्रामीणों से सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करने, लगातार अंतराल पर हाथ धोने, वैक्सिन लेने व अफवाह से बचने की अपील भी की गई।
मौके पर मौजूद पूर्व राष्ट्रीय कार्यकारिणी सदस्य अजित चौधरी ने कहा कि कोरोना के भयावहता के बीच ग्रामीण क्षेत्रो के लोग अब जांच करवाने के बजाय लक्षणों को छुपा रहे हैं, ऐसे में हमारे कार्यकर्ता हर दरवाजे पर जाकर स्क्रीनिंग करने का कार्य विगत तीन दिनों से कर रहे हैं। राज्यव्यापी इस कार्यक्रम का लक्ष्य एक सप्ताह में लगभग दस हजार गांवों के लगभग एक लाख परिवारों के स्क्रीनिंग करने का है व समाज के सुरक्षा को हेतु विद्यार्थी परिषद गाँव गाँव जाएंगे, कोरोना मुक्त बनाएंगे जैसे नारों के साथ प्रतिबद्ध है।
मौके पर मौजूद अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के जिला मीडिया प्रभारी आर्यन सिन्हा ने कहा कि कागजी पन्नो पर मौजूद रिपोर्ट व ग्रामीण परिस्थितियों में अंतर काफी पाया जा सकता है, न सिर्फ ग्रामीणों के जागरूकता में बल्कि प्रशासनिक व्यवस्था में भी त्रुटि पाई गई है, ग्रामीण क्षेत्रो के प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र बदहाल अवस्था मे पड़े हुए हैं, समुचित व्यवस्था का अभाव ही जागरूकता में कमी का बड़ा विषय है अब जबकि तीसरे लहर की आशंका भी जताई जा रही है ऐसे में इन व्यवस्थाओं को दुरुस्त करना ही जनप्रतिनिधियों की प्राथमिकता होनी चाहिए।
स्क्रीनिंग कर रहे स्वाध्याय मंडल के जिला संयोजक दिव्यम कुमार व वरिष्ठ छात्रनेता सौरभ कुमार ने कहा कि वैक्सिनेशन के प्रति जागरूकता की कमी का सबसे बड़ा वजह फैलाये गए झूठे भ्रम व अफवाह के रूप में सामने आ रहे हैं।कुछ असामाजिक व नकारात्मक वैचारिक तत्वों के द्वारा वैक्सिन के प्रति जो भ्रामक स्थिति उत्पन्न हुई है उसके बाद लोग वैक्सिन लेने से इनकार करते हुए नजर आते हैं, ऐसे में हम तमाम कार्यकर्ता लोगो से वैक्सिन लेने की अपील भी कर रहे हैं साथ ही यह सुनिश्चित करवा रहे हैं कि वैक्सिन पूरी तरह सुरक्षित है व वैज्ञानिकों द्वारा अभिप्रमाणित है साथ ही कोरोना से मुक्ति हेतु अनिवार्य भी है।
मौके पर आभविप के अमन कुमार, सत्यम कुमार, सोनू सिन्हा, अभिषेक, अभिनव, निशांत, कुणाल, चंदन, गुलशन सहित दर्जनों कार्यकर्ता मौजूद थे।
तीसरे दिन खम्हार, रतनपुर एवं हेमरा पहुंची आरोग्य रक्षक अभियान की टोली
टीकाकरण में अशिक्षा बन रही सबसे बड़ी बाधा: एबीवीपी
अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के निस्वार्थ सेवा अभियान आरोग्य रक्षक के तीसरे दिन विद्यार्थी परिषद के कार्यकर्ताओं ने रतनपुर,हेमरा ,पसपुरा खम्हार, बभंगामा गांव में अभियान चलाया। अभियान टोली में एबीवीपी के प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य सोनू सरकार एवं नगर मंत्री पुरुषोत्तम कुमार ने कहा कि गांव की आबादी अशिक्षा के कारण टीकाकरण से डर रही है, जब हम लोग टीकाकरण हेतु जागरूकता के लिए उनके पास जाते हैं तो अधिकांश लोग डर के मारे तापमान भी जांच करवाना नहीं चाहते हैं। इसलिए टीकाकरण अभियान गांव में असफल हो रहा है। वहां बड़े स्तर पर जागरूकता अभियान अति आवश्यक है।
कॉलेज अध्यक्ष आदित्य राज, नगर सह मंत्री अंशु कुमार एवं छोटे सरकार ने कहा कि अभियान के दौरान हम लोग यह भी पाते हैं कि रिक्शा चालक एवं अन्य दीहारी मजदूर आज भी कोरोना को हल्के में ले रहे हैं एवं मास्क के प्रयोग से दूरी बना रहे हैं।
विद्यार्थी परिषद उन्हें जागरुक करने का कार्य कर रही हैं, वही नगर मीडिया प्रभारी शांतनु कुमार , मुकुंद कुमार एवं कॉलेज कोषाध्यक्ष कुमार अमन ने कहा कि आज के समय में हम सभी उस अभियान का हिस्सा बन रहे हैं जो आने वाले समय में स्वस्थ भारत की नींव रखेगी।
मौके पर पिंटू, विवेक वीरू, राहुल सहित कई कार्यकर्ता मौजूद थे।
स्मृति-शेष बाबू रामदेव राय सामाजिक उत्थान सेवा संस्थान ने राहत सामग्री दी
बछवाड़ा प्रखंड के बेगमसराय में बीते दिनों एक महादलित परिवार ब्रहमदेव मांझी के 42 वर्षीय पुत्र महेश मांझी ने लाॅकडाउन होने के कारण मजदूरी बंद होने से घर में दो दिन से चुल्हा नहीं जला था। जिससे उनके छोटे-छोटे बच्चे भूख से बिलख रहे थे जिससे वो सहन नहीं कर पाए और अंत में उन्होंने अपने आप फांसी लगाकर खुदकशी कर लिया। जिसकी सूचना मिलते ही स्मृति-शेष बाबू रामदेव राय सामाजिक उत्थान सेवा संस्थान के अध्यक्ष शिव प्रकाश गरीब दास के द्वारा पीड़ित परिवार को राशन सहित अन्य जरूरत के समान को उपलब्ध करवाया गया तथा आगे भी अपने संस्था के माध्यम से हरसंभव सहायता का आश्वासन दिया।
साथ ही उन्होंने अपील किया कि इस संकट के सभी राजनीतिक दलों के नेता, जनप्रतिनिधि, सामाजिक कार्यकर्ता एकजुट होकर अपने-अपने आस पङोस में जरूरतमंद लोगों के सेवा करने को जरूरत है। जिससे पुनः कभी-कभी ऐसा काला दिन एवं हृदयविदारक समाचार सुनने को नहीं मिले।
प्रखंड मुख्यालय पर दिया धरना
भगवानपुर, भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी पंचायत प्रतिनिधियों की अवधि अगले पंचायत चुनाव तक बढ़ाने की मांग को लेकर प्रखंड मुख्यालय पर गुरुवार को सुशील महतों की अध्यक्षता में धरना का आयोजन किया गया। धरना को संबोधित करते हुए वक्ताओं ने कहा कि सरकार ने 15 जून को पंचायत को भंग कर एक परामर्श दात्री समिति गठन करने का जो निर्णय लिया है, इस निर्णय के बहाने सरकार अपने पिट्ठू राजनीतिक कार्यकर्ताओं को हाथ में पूरे पंचायत के अधिकार को देकर पदाधिकारियों के सहयोग से राशि की लूट करने का धंधा करेगा। पार्टी की समझ यह भी है कि संविधान के अंदर कमजोर तबके, दलित, अति पिछड़ा और महिलाओं को मिलने वाले हक पर यह फैसला कुठाराघात है. इस फैसले से चापलूस वर्ग को लाभ मिलेगा और विकास की राशि का बंदरबांट होगा। पंचायत राशि को समाज को जोड़ने, राहत पहुंचाने एवं विकास की जगह समाज को तोड़ने और बर्बादी की ओर धकेलने तथा घोटाले का राज्य कायम करने का एक जरिया बनाया जायेगा। जिसका भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी हर स्तर पर इसका विरोध दृढ़ता से करता है। और अन्य प्रगतिशील सामाजिक राजनीतिक कार्यकर्ता से अपील करता है कि सरकार के तानाशाही प्रवृत्ति के खिलाफ इस संघर्ष में आपकी भी भागीदारी होगी।
उक्त मौके पर भाकपा अंचल मंत्री रामचंद्र पासवान, सहायक अंचल मंत्री अशोक राय, दामोदरपुर शाखा मंत्री चंदन कुमार, उचित कुमार, शकील अहमद, बीरेंद्र दास, अशोक दास, टुनटुन ताँती, लालटुन पासवान, लालो शर्मा, फुलेना यादव, जोगी पासवान, राम इकबाल, मुकेश सहित दर्जनों भाकपा कार्यकर्ता मौजूद थे।










