बेगूसराय, विजय कुमार सिंह।
कोरोना महामारी के दूसरे लहर से सीख लेते हुए तीसरी लहर की आशंका को ध्यान में रखते हुए केंद्रीय मंत्री सह बेगूसराय सांसद गिरिराज सिंह जी कोविड-19 को लेकर बड़ी पहल की है। जिस कारण बेगूसराय को बड़ी सौगात मिली है।
केंद्रीय पेट्रोलियम मंत्री धर्मेंद्र प्रधान जी के सहयोग से
@ सदर अस्पताल और जिले के अन्य अस्पतालों में 500 लीटर तरल ऑक्सीजन के 05 सिलेंडर ” छोटी संजीवनी ” प्रदान किए जाएंगे । 1 ” छोटी संजीवनी ” सिलेंडर 25 रोगियों को 30 घंटे तक ऑक्सीजन की आपूर्ति कर सकता है । ये तरल ऑक्सीजन को गैसीय ऑक्सीजन में वाष्पीकृत करने के लिए इनबिल्ट वेपोराइज़र सिस्टम के साथ आते हैं ।
@ इंडियन ऑयल द्वारा कोविड उपचार सुविधाओं के लिए तेघड़ा में 100 बिस्तरों वाले सरकारी अस्पताल में पीएसए आधारित मेडिकल ग्रेड ऑक्सीजन प्लांट की स्थापना की जा रही है । अस्पताल में ऑक्सीजन पाइपिंग भी की जाएगी । यह प्लांट अगले 03 महीने में काम करना शुरू कर देगा । इसपर करीब 1.50 करोड़ रुपये की लागत आएगी ।
@ HURL बेगूसराय सदर अस्पताल में एक PSA आधारित चिकित्सा ऑक्सीजन संयंत्र स्थापित कर रही है । पूरे अस्पताल में ऑक्सीजन पाइपिंग इंडियनऑयल द्वारा की जाएगी ।
@ कोविड की तीसरी लहर की आशंका में बेगूसराय में एम्बुलेंस सुविधा के साथ 50 बिस्तरों वाला बाल चिकित्सा अस्पताल स्थापित किया जाएगा । इस अस्पताल में सुविधाएं दिल्ली / बड़े शहरों के अस्पतालों के समान होंगी ।
@ बरौनी रिफाइनरी में पीएसए आधारित मेडिकल ऑक्सीजन प्लांट स्थापित किया जा रहा है , जिससे प्रतिदिन 1500 ऑक्सीजन सिलेंडर ( डी टाइप ) भरेंगे । इस सुविधा में 3 पीएसए संयंत्र होंगे जिसमें 03 उच्च दाब के कंप्रेसर शामिल होंगे।यह सुविधा शीघ्र चालू होने की उम्मीद है। इसपर 10 करोड़ रुपये की लागत आएगी ।
@ तत्काल ज़िला प्रशासन को कंपनियों द्वारा 1000 सिलेंडर की आपूर्ति भी की जाएगी।
केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह एवं केंद्रीय पेट्रोलियम मंत्री धर्मेंद्र प्रधान जी को बेगूसराय के विधायक कुंदन कुमार, जिला भाजपा अध्यक्ष राजकिशोर सिंह, सांसद प्रतिनिधि अमरेंद्र अमर, जिला उपाध्यक्ष कुंदन भारती, जिला महामंत्री कृष्ण मोहन पप्पु, जिला मीडिया प्रभारी सुमित सन्नी, नगर मंडल अध्यक्ष रूपेश गौतम, विभिन्न प्रखंडों के सांसद प्रतिनिधि एवं अनेकों कार्यकर्तओं ने आभार एवं धन्यवाद व्यक्त किया।

