Sun. Jul 20th, 2025

आरोग्य रक्षक अभियान के तहत गांव गांव जा रहे एबीवीपी के कार्यकर्ता

बेगूसराय, विजय कुमार सिंह।

अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के राज्यव्यापी कार्यक्रम आरोग्य रक्षक अभियान के दूसरे दिन आज नगर इकाई के टोलियों के द्वारा बीएमपी गेट के दक्षिण के विभिन्न मोहल्लों में तथा पिपरा चौक पर अभियान चलाया गया। अभियान का नेतृत्व करते हुए एबीवीपी के पूर्व राष्ट्रीय कार्यकारिणी सदस्य अजीत चौधरी ने कहा कि विद्यार्थी परिषद सेवा और समर्पण के दम पर विश्व का सबसे बड़ा छात्र संगठन बना है। सेवा हमारी पहचान है। इस कार्य के लिए परिषद वर्ष भर समाज के बीच खड़ा रहता है। हमारा कार्य अन्य संगठनों के लिए प्रेरणा का स्त्रोत है।

प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य सोनू सरकार एवं नगर मंत्री पुरुषोत्तम कुमार ने कहा कि जब परिषद की टोली अलग-अलग क्षेत्रों में जा रही हैं तो उन्हें इस बात की जानकारी मिल रही हैं कि कुछ समाज एवं मानवता विरोधी शक्ति स्वयं वैक्सीन ले रहे हैं। किंतु लोगों में इसके प्रति दुर्भावना और डर पैदा कर रहे हैं। इसलिए ग्रामीण क्षेत्रों में स्थानीय प्रशासन को सख्ती दिखाने की जरूरत है। ग्रामीण क्षेत्र के अधिकांश आबादी का शारीरिक तापमान और ऑक्सीजन लेवल सामान्य स्तर पर है। यह अभियान समाज और करोना योद्धाओं को समर्पित है। समाज को निरोग बनाने में विद्यार्थी परिषद यदि अल्प योगदान भी कर पाती है तो हम सबों के लिए यह गर्व का विषय है।

कॉलेज इकाई अध्यक्ष आदित्य राज तथा नगर सह मंत्री अंशु कुमार ने कहा कि निस्वार्थ सेवा विद्यार्थी परिषद की पहचान रही है। इसी पहचान के बदौलत ABVP समाज में महत्वपूर्ण भूमिका का निर्वहन कर रहा है। जब पीपीई किट में परिषद के कार्यकर्ताओं की टोली समाज के गांव-गांव में घूमती है तो कार्यकर्ताओं के अंदर समाज और मानवता के प्रति समर्पण का भाव जागृत होता है। इसलिए परिषद त्रासदी के समय समाज को अपना सर्वस्व समर्पित कर देती है।

पिंटू कुमार एवं विवेक ने कहा कि विद्यार्थी परिषद का सेवा कार्य सरकारी व्यवस्था को एक संदेश है कि यदि परिषद के कार्यकर्ता समाज के बीच किसी अभियान को लेकर आ जाए तो वह अभियान जन अभियान का स्वरूप ग्रहण कर लेता है।

इस मौके पर शांतनु कुमार, अजित कुमार, अमन कुमार, वीरू कुमार, देव कुमार सहित कई कार्यकर्ता उपस्थित थे।

वहीं दूसरी ओर कोरोना के इस वैश्विक आपदा के दौर से उबरने हेतु जागरूकता अभियान के रूप में जारी अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के राज्यव्यापी साप्ताहिक कार्यक्रम मिशन आरोग्य रक्षक के दूसरे दिन आज बेगूसराय के सांख इकाई के कार्यकर्ताओं के द्वारा नगर उपाध्यक्ष कमलेश मिश्रा के नेतृत्व में सांख, तुलसीपुर, अझौर, वनद्वार सहित आस पास के गांवों व विभिन्न मोहल्ले में दर्जनों मास्क, सेनेटाइजर, साबुन का वितरण किया गया। साथ ही ऑक्सिमिटर की सहायता से ऑक्सीजन लेवल की जांच भी की गई एवं ग्रामीणों से सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करने, लगातार अंतराल पर हाथ धोने, वैक्सिन लेने व अफवाह से बचने की अपील भी की गई।
मौके पर आभविप के कार्यकर्ता अमन कुमार, रणवीर कुमार, राजू, बीरबल, सुबोध, निशांत, कुणाल सहित दर्जनों कार्यकर्ता मौजूद थे।

By National News Today

नेशनल न्यूज़ टुडे वेब पोर्टल के रूप में आप लोगों के बीच आया है। यह न्यूज़ पोर्टल "खबरें वही जो हो सही" को अक्षरसः पालन करते हुए, आपके बीच में सदैव ताजातरीन ख़बरों से अवगत कराते रहेंगे।

Related Post

You Missed