Sun. Jul 20th, 2025

इंटरनेशनल वैश्य फेडरेशन द्वारा हिंदी पत्रकारिता दिवस की दी गयी बधाई.

इंटरनेशनल वैश्य फेडरेशन द्वारा हिंदी पत्रकारिता दिवस की दी गयी बधाई

समाचार संपादक – चंद्र प्रकाश राज ,

स्टेट डेस्क : 30 मई को भारत वर्ष में हिंदी पत्रकारिता दिवस के रूप में मनाया जाता है, इस उपलक्ष्य में पत्रकार जगत में कार्य करने वालो को स्नेह पूर्वक याद किया जाता है, इंटरनेशनल वैश्य फेडरेशन द्वारा एक संक्षिप्त आपसी बैठक कर हिंदी पत्रकारिता दिवस की बधाई दी गयी एवं समाजहित में उनके द्वारा निःस्वार्थ भावना से किये जा रहे कार्यों को अवगत कराते हुए उन्हें सराहा गया, वहीं इस क्रूर कोरोना काल में संक्रमण के कारण अपनी जान गवां देने वाले राष्ट्रीय पत्रकार रोहित सरदाना सहित अन्य पत्रकारों के परिजनो के प्रति संवेदनाएं प्रकट की गई व दो मिनट का मौन रखकर ईश्वर से मृतक पत्रकारों के दिवंगत आत्मा की शान्ती हेतु ईश्वर से प्रार्थना की गई. इस अवसर पर इंटरनेशनल वैश्य फेडरेशन के अध्यक्ष आदित्य अग्रवाल ने इस अवसर पर बताया कि समाज मे पत्रकारों की उपस्थिति बेहद अनिवार्य है, यह हमें समाज के विभिन्न पहलुओं से रूबरू तो करता ही है साथ ही साथ हमें समय समय पर समाज के प्रति अपनी जिम्मवारी एवं उत्तरदायित्वों को भी बोध कराता रहता है. इस अवसर पर बधाई देने वालो में अध्य्क्ष आदित्य अग्रवाल, अधिवक्ता गंगोत्री प्रसाद, ओमप्रकाश गुप्ता, अधिवक्ता डॉ दीनदयाल कुमार, सुधाकर प्रसाद, संतोष ब्याहुत, डॉ राजेश डाबर, गिरधारी प्रसाद, मुरारी प्रसाद, सनी ब्याहुत सहित लायंस क्लब से सोनालाल सिंह, मनोरंजन पाठक,आशीष माहेश्वरी, सुजीत सिंह राठौड़, अम्बर सिन्हा, प्रवीण ओबेरॉय, अधिवक्ता राजहंस सहित अन्य पदाधिकारी गण सम्मिलित हुए, धन्यवाद ज्ञापन सुधाकर प्रसाद ने किया.

 

Related Post

You Missed