Begusarai, Vijay Kumar Singh
जलजमाव की समस्या को लेकर जावेद खान ने विधायक को सौंपा ज्ञापन
वीरपुर, बेगूसराय। जलजमाव की समस्या को लेकर सामाजिक कार्यकर्ता जावेद खान ने गुरुवार को बेगूसराय विधानसभा क्षेत्र के विधायक कुंदन कुमार को ज्ञापन सौंपा।
ज्ञापन के माध्यम से उन्होंने विधायक को अवगत कराते हुए बताया कि वीरपुर प्रखंड क्षेत्र के मुजफ्फरा एवं भवानंदपुर बाजार में विगत कई वर्षों से जलजमाव की समस्या लगातार बनी हुई है। खास करके बरसात के मौसम में इन दिनों बाजारों में लोगों के साथ राहगीरों एवं बाजार पहुंचने वाले लोगों को काफी कठिनाइयों का सामना करना पड़ रहा है। जावेद खान ने बताया कि पूर्व के जनप्रतिनिधियों को भी इस संबंध में अवगत कराया गया था ।लेकिन समस्या जस की तस बनी हुई है।
जावेद खान ने बताया कि विधायक कुंदन कुमार के द्वारा आश्वासन मिली है कि मुजफ्फरा एवं भवानंदपुर बाजार में जल निकासी हेतु जल्द ही आवश्यक पहल कर लोगों को सडक पर से जलजमाव से मुक्ति मिलेगी। मौके पर टीम अभिमन्यु के इफतुर रहमान, अमजद अंसारी, रौशन सहनी आदि मौजूद थे।
तेघङा नगर परिषद के वार्ड संख्या 04 में बिहार सरकार की नल जल योजना चढी घोटाले की भेंट
बरौनी, बेगूसराय। जब एसडीएम, डीएसपी, वीडियो, सीओ सहित बिहार सरकार के तमाम अधिकारियों के कार्यालय हैं। वही, कार्यालयों के सामने सड़क किनारे तेघङा नगर परिषद के वार्ड संख्या 4 स्थित सरकार के द्वारा विछबाये गए ठेकेदार के मार्फत नल जल योजना के तहत बनी जल मीनार सिर्फ शोभा की मूरत बन कर रह गई है। जबकि नल जल योजना का पाइप बिछाने और जल मीनार बनाने में 2 महीने से ज्यादा समय हो गए, लेकिन अब तक उसमें से पानी नहीं आया। 01 सप्ताह पूर्व आई पहली बारिश में ही जहां पर गड्ढे खोदकर पाइप बिछाया गया था, वहां खोदे गए गड्ढे में भयंकर गड्ढा हो गया। जिसे देखने वाला कोई नहीं है। जबकि उसी के सामने सभी अधिकारियों के कार्यालय अवस्थित है। शायद वाहन से चलने के कारण उन्हें यह नजर नहीं आ रही हो, परंतु आम लोगों को चलने में घोर कठिनाइयों का सामना करना पड़ रहा है। जबकि वही बगल की दुकानों पर राजनीतिक सामाजिक कार्यकर्ताओं की भीड़ लगी रहती है। लेकिन उन्हें भी इस बात की कोई चिंता नहीं, कि उक्त गड्ढे में कौन गिरकर घायल होगा? चुकी यहां दुर्घटना की संभावना लगातार बनी रहती है।
चर्चाएं होती रहती है की जब नगर परिषद क्षेत्र का यह हाल है तो फिर ग्रामीण क्षेत्रों का क्या हाल होगा?
यह लोग समझ सकते हैं?
नगर परिषद तेघरा में अनुमंडल और प्रखंड के सभी अधिकारियों को इस पर चिंतन मंथन करने की आवश्यकता है। ताकि नल जल योजना के नल से लोगों को पानी मिले या ना मिले, परंतु जिस ठेकेदार के द्वारा नल जल का यह काम किया गया है, उसे सड़क के किनारे कोरे गए गड्ढे को अभिलंब समतलीकरण करने का कार्य करवाई जाए। ताकि आमजन ठेकेदार द्वारा खोदे गए गड्ढे में गिरकर घायल ना हो?
57वीं पुण्यतिथि पर याद किए गए प्रथम प्रधानमंत्री जवाहरलाल नेहरू
बेगूसराय। सोशल डिस्टेंस को बरकरार रखते हुए जवाहरलाल नेहरू की 57 वी पुण्यतिथि शहीद सुखदेव सिंह समन्वय समिति सुखदेव सभागार, सर्वोदय नगर, बेगूसराय में मनाई गई। जिसकी अध्यक्षता शिक्षक नेता अमरेंद्र कुमार सिंह ने की। अध्यक्षीय संबोधन में उन्होंने कहा कि आधुनिक भारत के निर्माता एवं विश्व शांति के अग्रदूत के रूप में पंडित जवाहरलाल नेहरू का नाम सदैव इतिहास में अमर रहेगा।
इस अवसर पर पूर्व मेयर आलोक कुमार अग्रवाल ने कहा कि वे 8 बार जेल गए, 1942 ईस्वी में भारत छोड़ो आंदोलन के लिए 3 वर्षों के लिए जेल जाना पड़ा। उन्होंने डिस्कवरी ऑफ इंडिया, मेरी कहानी पुस्तके लिखी वे गुटनिरपेक्ष आंदोलन के संस्थापकों में एक थे।
फ्रेंड्स क्लब के प्रधान महासचिव सुशील कुमार राय ने कहा कि किसन 1916 में पंडित जवाहरलाल नेहरु की भेंट गांधी जी से हुई तब से वह बार-बार राष्ट्रीय आंदोलनों में उनका हाथ बांटते रहें और उनके साथ कई आंदोलन में हिस्सा लिया। इन को भारत रत्न से भी सम्मान किया गया था।
इस अवसर पर सोनी कुमारी देहदान समिति के कोषाध्यक्ष ने कहा कि भारत के प्रथम प्रधानमंत्री पंडित जवाहरलाल नेहरू का जन्म उत्तर प्रदेश इलाहाबाद में हुआ। उनके पिता मोतीलाल नेहरू कश्मीरी पंडित थे। उन्हें बच्चों से बहुत लगाव था। उनके जन्मदिन को हम लोग बाल दिवस के रूप में मनाते हैं।
इस अवसर पर महिला सेल सचिव सुनीता देवी, ज्ञान चन्द्र पाठक ,अनिकेत कुमार पाठक, राजेश पाठक, अभिषेक पाठक, अधिवक्ता विकास कुमार सिन्हा, बच्ची अनाया ने उनको शत-शत नमन किया।
पांचवें दिन भी नहीं मिला बुढ़ी गंडक नदी में डूबी किशोरी का शव
चेरियाबरियारपुर, बेगूसराय। मंझौल पंचायत एक के कमला गांव से अपने संबंधी के यहां आई किशोरी सिहमा गांव निवासी मोहम्मद इनामुल की पुत्री का शव बूढ़ी गंडक नदी में डूबने के बाद पांचवें दिन बुधवार को भी बरामद नहीं हो सका। हालांकि इस मामले में स्थानीय प्रशासन की कार्यशैली से नाराज विधायक राजवंशी महतो के हवाले से अधिकारियों पर पांचवें दिन साफ़ तौर से देखा गया। इस दौरान अंचलाधिकारी राजीव रंजन चक्रवर्ती के नेतृत्व में मंझौल ओपी अध्यक्ष अजीत कुमार बुढ़ी गंडक नदी में नाव पर सवार होकर शव को ढ़ुंढ़ते दिखे।
जानकारी के अनुसार पीड़ित परिजनों की सूचना पर बीते दिन मंगलवार को विधायक राजवंशी महतो बूढ़ी गंडक नदी के किनारे पहुंच कर वस्तु स्थिति का जायजा लिया था। साथ ही परिजनों को ढांढस बढ़ाते हुए हर संभव सहयोग का भरोसा दिलाया था। इस दौरान विधायक ने एसडीएम मुकेश कुमार एवं अंचलाधिकारी राजीव रंजन चक्रवर्ती को कई बार दूरभाष पर फोन की। परंतु विधायक के अनुसार अधिकारी मौके पर नहीं पहुंचे। फलतः विधायक ने मीडिया से बातचीत करते हुए अधिकारियों की कार्यशैली पर कड़ी प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए नाराजगी जताई थी। साथ ही डबल इंजन की सरकार को हर मोर्चे पर फेल बताते हुए जमकर आलोचना की थी। विदित हो कि
22 मई की संध्या मवेशी का चारा लाने की बात कह कर नदी किनारे गई किशोरी अचानक गायब हो गई। इस दौरान परिजनों द्वारा खोजबीन के उपरांत 23 मई की सुबह मंझौल ओपी में आवेदन देकर गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कराई गई थी। साथ ही खोजबीन के क्रम मे नदी किनारे गायब किशोरी का चप्पल एवं कपड़ा मिलने के बाद डूबने की आशंका व्यक्त करते हुए सहयोग के लिए गुहार लगाया जा रहा था। बावजूद इसके प्रशासनिक महकमा इस ओर से बेजार अपनी चाल में मस्त नजर आ रही थी। परंतु विधायक की कड़ी प्रतिक्रिया के बाद बुधवार को प्रशासन हरकत में दिखी। ओपी अध्यक्ष ने बताया नदी के किनारे किनारे नावकोठी तक खोजा गया। लेकिन शव को बरामद नहीं किया जा सका है।
वैक्सीन लेने जा रहे छात्र को पीटने के मामले में एआईएसएफ ने मुख्यमंत्री, अपर मुख्य सचिव, बेगूसराय के डीएम को पत्र भेज सीओ को बर्खास्त करने की किया माँग
बेगूसराय। वैक्सीन लेने जा रहे छात्रों के साथ तेघड़ा सीओ द्वारा मारपीट एवं झूठा मुकदमा किए जाने के मामले में गुरुवार को एआईएसएफ के राज्य नेतृत्व के नेताओं के द्वारा मुख्यमंत्री नीतीश कुमार, गृह विभाग और राजस्व एवं भूमि सुधार विभाग के अपर मुख्य सचिव, बेगूसराय के डीएम को पत्र भेज सीओ को बर्खास्त करने की माँग किया गया है।
एआईएसएफ के राज्य अध्यक्ष अमीन हमज़ा, राज्य सचिव रंजीत पंडित एवं बेगूसराय जिला मंत्री राकेश कुमार ने कहा कि विगत 12 मई को दो छात्र वैक्सीन लेने जा रहे थे। बेगूसराय के तेघड़ा सीओ परमजीत सिरमौर ने छात्रों को रोक कर पीटना एवं गाली देना शुरू कर दिया। छात्र वैक्सीन लेने के बाद तेघड़ा सीओ से मारपीट कर कारण पूछे तो पुनः छात्रों को पीटा एवं मोबाइल छीन लिया। जबकि छात्र वैक्सीन लेने की बात बता रहे थे। छात्रों को बंधक बना 5 घंटे तक रखा और फाइन लेकर छोड़ा। इतना से भी मन नहीं भरा तो दो अलग-अलग थानाओं तेघड़ा एवं फुलवरिया थाने में फर्जी एफआईआर भी दर्ज किया। जिसमें एक में हत्या के प्रयास (307) का मुकदमा भी दर्ज है।
एआईएसएफ नेताओं ने मेल से भेजे गए पत्र में कहा कि एक तरफ सरकार वैक्सीन लेने को कह रही है तो दूसरी तरफ ऐसे अधिकारी वैक्सीन लेने जा रहे छात्रों के द्वारा संबंधित दस्तावेज दिखाए जाने के बावजूद अमानवीय व्यवहार करते हैं। तेघड़ा सीओ ने क्षेत्र में कई दफा मानवता को शर्मसार करने वाली घटना को अंजाम दिया है। पूरे मामले का निष्पक्ष जाँच कराने, तेघड़ा सीओ को बर्खास्त करने एवं पीड़ित छात्रों पर किए गए फर्जी मुकदमें को वापस लेने की माँग एआईएसएफ नेताओं ने किया।
वहीं एआईएसएफ के राष्ट्रीय सचिव सुशील कुमार ने बेगूसराय डीएम अरविंद वर्मा से बात कर पूरी घटना की जानकारी देते हुए ठोस कार्रवाई की माँग किया।डीएम से बातचीत में एआईएसएफ नेता ने कहा कि तेघड़ा सीओ पूर्वाग्रह से प्रेरित होकर काम करते हैं।वैक्सीन लेने जा रहे छात्रों पर पहले तो मारपीट, गाली गलौज करना और पुनः दो-दो थाना में पीड़ित पर ही मुकदमा सीओ द्वारा कराया जाना अफसरशाही है।वैक्सीन अधिक से अधिक लोगों को लेने के लिए प्रेरित करना प्रशासन की खुद जिम्मेदारी है लेकिन उल्टे वैक्सीन लेने जा रहे छात्रों के साथ तेघड़ा सीओ ने अमानवीय व्यवहार किया है।डीएम ने कहा कि पूरे मामले पर तेघड़ा एसडीओ से लिखित रिपोर्ट उन्होंने माँगा है एवं जाँच टीम भी गठित होकर जाँच कर रही है। रिपोर्ट आने के बाद कार्रवाई का डीएम ने भरोसा दिलाया।
लॉकडाउन का उल्लंघन करने वाले आधा दर्जन से अधिक दुकानदारों पर FIR
बलिया( बेगूसराय) बलिया में यास तूफान के असर के बावजूद भी स्थानीय प्रशासन के द्वारा रिमझिम बारिश के बीच सड़क पर निकालकर लॉकडाउन का उल्लंघन करने वाले आधा दर्जन से अधिक दुकानदारों को समय अवधि समाप्त होने के बाद भी दुकान खोल कर दुकानदारी करने के आरोप में दुकान को बंद कराते हुए एवम दुकानदारों पर प्राथमिकी दर्ज कराई गई है।
वही कई दुकानदार अपनी दुकान को छोड़कर प्रशासन को देखकर फरार हो गया। बलिया वीडियो विकास कुमार, सीओ अमृतराज बंधु, थाना इंस्पेक्टर संजय कुमार सिंह के द्वारा संयुक्त रूप से अभियान चलाकर गुरुवार को 7 दुकानदारों पर कार्यवाही की गई है। इसकी जानकारी देते हुए बलिया थाना इंस्पेक्टर संजय कुमार ने बताया कि यह सभी दुकानदार लॉकडाउन का उल्लंघन करते हुए 10:00 बजे के बाद नगर क्षेत्र एवं ग्रामीण क्षेत्र में 12:00 बजे के बाद अपनी अपनी दुकान को खोल कर दुकानदारी करते हुए पकड़े गए थे। बलिया बाजार के रंजीत कुमार पिता श्रीराम यादव का किराना दुकान खुला हुआ पाया गया। मुन्ना रस्तोगी पिता श्यामलाल रस्तोगी बड़ी बलिया बाजार किराने की दुकान खुली हुई थी। छोटी बलिया ऊपर टोला मैं आलोक ज्वेलर्स दुकान प्रोपराइटर राजेश कुमार की दुकान खुली हुई थी। वही बड़ी बलिया में मोहम्मद शमशाद पिता मोहम्मद अहमद का दर्जी का दुकान खुला हुआ पाया गया। मुकेश कुमार पिता नंद किशोर दास का मनिहारी दुकान बड़ी बलिया बाजार में खुला हुआ जांच के क्रम में पाया गया। वही अमर कुमार पिता नरेश यादव का किराना का दुकान साले चक पंचायत के अंतर्गत बरबीघी में खुला हुआ पाया गया था। जब की बलिया बाजार के पूर्वी छोर पर बबलू मोबाइल सेल एंड सर्विस सेंटर भी खुला हुआ पाया गया था। प्रशासन के पहुंचते ही मोबाइल सर्विस सेंटर के दुकानदार अपनी दुकान को छोड़कर फरार होने में सफल हो गए। थाना अध्यक्ष ने बताया कि इन सभी सातों दुकानदार पर लॉक डाउन का उल्लंघन करने की प्राथमिकी दर्ज कर ली गई है। और आगे की कार्यवाही की जा रही है।
आर्म्स एक्ट के एक मामले में फरार युवक गिरफ्तार
बलिया( बेगूसराय) बलिया पुलिस के द्वारा आर्म्स एक्ट के एक मामले में फरार युवक को बीती रात में साहेबपुर कमाल थाना क्षेत्र के मूसेचक गांव से गिरफ्तार कर लिया है।
बलिया थाना के इंस्पेक्टर संजय कुमार सिंह ने बताया कि वर्ष 2021 के जनवरी माह में हथियार के बल पर लखमिनिया बाजार के एक मित्र को हथियार के बल पर धमकी देने के मामले में इसके विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज की गई थी।
दर्ज प्राथमिकी संख्या 23/21 मैं बीते 5 माह से नामजद अभियुक्त फरार चल रहा था। बताया जाता है कि घटना के समय नामजद अभियुक्त हथियार फेक कर फरार होने में सफल हो गया था। परंतु बीती रात में युवक को साहेबपुर कमाल थाना क्षेत्र के अंतर्गत मूसे चक गांव से गिरफ्तार कर लिया है। गिरफ्तार अभियुक्त की पहचान नीतीश कुमार पिता रामानंद पंडित के रूप में की गई है। गिरफ्तार अभियुक्त बेगूसराय जेल भेज दिया गया है।
आंधी तूफान एवं बारिश को लेकर बिजली रही ठप
वीरपुर, बेगूसराय। प्रखंड क्षेत्र में आंधी, तूफान एवं बारिश को लेकर गुरुवार को दिन भर बिजली ठप रही। जिससे लोगों को काफी कठिनाइयों का सामना करना पड़ा। वीरपुर प्रखंड क्षेत्र के वीरपुर, नौला, डीह, मुजफ्फरा, भवानंदपुर, खरमौली समेत विभिन्न गांवो में गुरूवार को बिजली नहीं रहने से लोगों को मोबाइल सहित इलेक्ट्रॉनिक उपकरण चार्ज करने में काफी फजीहतों का सामना करना पड़ा।
चक्रवाती तूफान यास को लेकर बिजली विभाग पूरी तरह अलर्ट है। लोगों ने बताया कि गुरुवार को दिन भर बिजली पूरी तरह बाधित रही। प्रखंड क्षेत्र के विभिन्न गांवों में तेज हवा के साथ लगातार रुक-रुक कर हो रही हल्की तो कभी तेज बारिश होने से आमजन प्रभावित हुए हैं। खासकर पशुपालकों को पशु की चारा लाने हेतु काफी संकटों का सामना करना पड़ा। वहीं इस आंधी तूफान व बारिश से सब्जी की फसल भी प्रभावित हुई। सब्जी उत्पादक किसानों को इस चक्रवाती तूफान ने खेत से दूर रहने को विवश कर दिया है। समाचार प्रेषण तक बिजली पूरी तरह ठप थी। वीरपुर विधुत विभाग के जेई ने बताया कि आंधी, तूफान एवं बारिश को लेकर विधुत आपूर्ती होने मे कठिनाइयों का सामना करना पड़ रहा है। कोशिश की जा रही है कि जल्द से जल्द विधुत आपूर्ती बहाल की जाय। ताकि विधुत उपभोक्ताओं की कठिनाई दूर हो सके।
206 लोगों की हुई कोरोना जांच, सभी निगेटिव
वीरपुर, बेगूसराय। गुरुवार को पीएचसी वीरपुर द्वारा कुल 206 लोगों की जांच एंटीजेन किट से किया गया। सभी लोगों का रिपोर्ट निगेटिव आया। वहीं 45 वर्ष से ऊपर वाले व्यक्ति को कोरोनारोधी टीका आसानी से उनके घर जाकर लगाने हेतु चलवाये गये चलंत टीकाकरण एक्सप्रेस ने भवानंदपुर पंचायत का दौरा किया। हेल्थ मैनेजर आनंद ईश्वर ने बताया कि चलंत गाड़ी से 45 वर्ष से ऊपर के 19 लोगों ने टीका लगवाया। शुक्रवार को मुज़फ़रा, डीहपर, मलहडीह, करीमटोल गांव में टीकाकरण का कार्य किया जायेगा।
यास तुफान के कारण लोग हुए घर मे कैद
भगवानपुर ( बेगूसराय ) चक्रवाती तूफान यास ने प्रखंड क्षेत्र मे अपनी दमदार उपस्थिति से लोगो को घर मे ही रहने के लिए मजबूर कर दिया है । तेज रफ्तार हवा के साथ रूक रूप हो रहे कभी तेज तो कभी हल्की बारिश से जहां आम लोगो का जीवन प्रभावित हुए हैं, वहीं पशुओ और पशुपालकों को भारी परेशानी झेलनी पड़ रही है । विशेषकर चारा और पशुओ के रखरखाव मे दिक्कत हो रही है । साथ ही सब्जी का फसल पर भी बुरा प्रभाव पड़ा है। सब्जी उत्पादक किसानो को भी इस चक्रवाती तूफान से खेत से दूर रहने पर विवश कर दिया है।
आंधी तूफान में पकड़ी में सड़क पर पेड़ गिरा, दो बिजली का पोल टूटा
वीरपुर, बेगूसराय। बेगूसराय वीरपुर संजात पथ पर गुरुवार को करीब 5:00 बजे संध्या में आई आंधी तूफान में पकरी गांव में एक पेड़ गिरा । ग्रामीणों ने बताया कि बेगूसराय वीरपुर संजात पथ पर धनिक टेंट हाउस के समीप एक पेड़ आंधी तूफान में अचानक गिर गया । जिससे घंटों अफरा-तफरी मची रही ।उक्त पेड़ बिजली के पोल पर गिरा, जिससे दो पोल क्षतिग्रस्त हो गया। हालांकि जिस समय पेड़ गिरा था । उस समय बिजली नहीं थी ।नहीं तो एक बडी़ घटना होने से इनकार नहीं किया जा सकता ।समाचार प्रेषण तक गिरा हुआ पेड़ से बेगूसराय वीरपुर संजात पथ पर आवागमन बाधित था। स्थानीय लोग सड़क पर से पेड़ को हटाने का प्रयास कर रहे थे।