अज्ञात वाहन के चपेट में आने से 50 वर्षीय मोटरसाइकिल सवार की मौत
बरौनी, बेगूसराय। ना जाने, कब और किस समय काल सामने आकर अपने आगोश में ले ले। यह कहना मुश्किल है। रविवार को दिन के लगभग-12 से 1 बजे के बीच बरौनी रिफाइनरी थाना क्षेत्र के चकवलली निवासी लगभग 50 वर्षीय एक पुरुष अपने अपाची मोटरसाइकिल नंबर- बीआर 09 ए डी5198 से रानी गोधना की ओर अपने संबंधी के यहां शादी समारोह में जा रहे थे।
इसी क्रम में फुलवरिया थाना क्षेत्र के एनएच 28 महारानी पेट्रोल पंप के पास सामने से आ रहे किसी अज्ञात वाहन के चपेट में आ जाने के कारण उनकी घटनास्थल पर ही दर्दनाक मौत हो गई। जिनकी पहचान सुशील कुमार उम्र 50 वर्ष पिता घोष प्रसाद सिंह, चकवलली के रूप में की गई।
घटना की सूचना पाते ही फुलवरिया थाना पुलिस ने घटनास्थल पर पहुंचकर मृतक और उनकी क्षतिग्रस्त मोटरसाइकिल को अपने कब्जे में लेकर थाना लाकर अनुसंधान में जुट गई।
पुलिस द्वारा पहचान किए जाने के बाद उनके परिजनों को सूचना देकर लाश को पोस्टमार्टम हेतु बेगूसराय सदर हॉस्पिटल भेज दिया है।
घटना की सूचना पर उनके परिजनों में कोहराम मच गया।
कहा जाता है कि ना जाने कब किस समय कॉल सामने आकर किसी को भी अपने गाल में समा ले। यह कहना मुश्किल है। क्योंकि सुशील कुमार चले थे खुशियां मनाने और काल ने रास्ते में ही उन्हें अपने आगोश में ले लिया।
स्वास्थ्य और अर्थव्यवस्था पर जारी नवीनतम आंकड़ों के अनुसार भारत सबसे निचले पायदान पर – मोहित
बेगूसराय। केंद्र और राज्य सरकार के खिलाफ वर्तमान परिस्थितियों को देखते हुए राजद जिला अध्यक्ष मोहित यादव ने प्रेस विज्ञप्ति जारी कर सरकार को चारों ओर से घेरा और उन्होंने कहा कि वर्तमान केंद्र सरकार के शासनकाल में देश के लिए दुर्भाग्य, एशिया महाद्वीप के स्वास्थ्य और अर्थव्यवस्था पर जारी नवीनतम आंकड़ों के अनुसार विश्व गुरु भारत सबसे निचले पायदान पर है। बांग्लादेश जैसा देश जिसे 50 वर्ष पूर्व हमने पैदा किया। वह प्रति व्यक्ति आय में भारत से 27% आगे है। हमारी डीजीपी ग्रोथ नकारात्मक यानी माइनस 8.0 है। जबकि बांग्लादेश की पॉजिटिव 3.8% है।
यहां तक कि पाकिस्तान जैसे देश कि डीजीपी हमसे अच्छी है। भारत में विगत वर्ष में लगभग 13 करोड़ लोग गरीबी रेखा के नीचे चले गए। जबकि सरकार के सबसे खास दो बड़े व्यापारियों कि आय में क्रमश 432% और 267% दर की वृद्धि हुई है। आज भारत जैसे देश ने विश्व में सबसे कम यानी अपनी मात्र 2.98 प्रतिशत आबादी का टीकाकरण किया है। जबकि हमारा देश दुनिया के सबसे बड़े वैक्सीन उत्पादकों में से एक है। याद कीजिए 6 साल पहले तक भारत दुनिया की सबसे तेजी से बढ़ती अर्थव्यवस्था में से एक था। लेकिन 2014 में देश में एक सर्व शक्तिमान, सर्व शक्तिशाली, आभासी नेता का उदय होता है। जिससे हमारे पुरखों के बनाए सभी सरकारी संस्थानों, संस्थाओं, कंपनियों, औद्योगिक इकाइयों, हवाई अड्डों, रेल पटरियों, रेलवे स्टेशनों, रेलवे सरकारी उपक्रमों इत्यादि को अपने निजी मित्रों के हाथों सस्ते दरों पर बेच दिया। खैर अभी भी एक बड़ी जमात इस देश में है जो नोटबंदी और कोरोना जैसी महामारी के अवसर पर भी ताली थाली बजाकर और दीया जलाकर उत्सव ही नहीं मनाती बल्कि साथी इंसानों की लिंचिंग और मृत्यु पर खुशी जाहिर करते हैं। देर सवेर सब होश में आएंगे। लेकिन तब तक बहुत कुछ लूट चुका होगा। त्रेता युग में लंका का राजा रावण था रावण के शासनकाल में अपार हड्डियों का ढेर लगा हुआ था। लेकिन जंगलों में आज वर्तमान केंद्रीय व्यवस्था के कारण पूरे भारत में लाशों का ढेर लगा हुआ।
सेल्फी विद मास्क अभियान के तहत जागरूकता फैला रहे एबीवीपी के कार्यकर्ता
बेगूसराय। अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद बेगूसराय इकाई के द्वारा सेल्फी विद मास्क अभियान कार्यक्रम जोर शोर से चलाया जा रहा है। जिले के विभिन्न इकाईयों में कार्यकर्ताओं के द्वारा मास्क के साथ सेल्फी लेकर सोशल मीडिया में प्रचारित किया जा रहा है, ताकि सामान्य जनों में जागरूकता का भाव उत्पन्न हो।
अभियान की शुरुआत करते हुए पूर्व राष्ट्रीय कार्यकारिणी सदस्य अजित चौधरी व विश्वविद्यालय प्रमुख मिलन कुमार ने कहा कि आज के समय में भी 40% आबादी ऐसी है जो मास्क का प्रयोग नहीं कर रहे हैं। जबकि वैज्ञानिक बार-बार यह कह रहे हैं कि कोरोना का तीसरा लहर भी आएगा तो इस स्थिति में मास्क का प्रयोग अति आवश्यक है।
वहीं विभाग प्रमुख बिजेंद्र कुमार व जिला संयोजक आलोक कुमार ने कहा कि आज भी बरौनी के विभिन्न क्षेत्रों में घर घर जाकर थर्मल स्क्रीनिंग, ऑक्सीमीटर टेस्ट एवं दवाई का भी वितरण किया गया। साथ ही मास्क के प्रयोग पर जोर दिया गया। प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य सोनू सरकार एवं नगर मंत्री पुरुषोत्तम कुमार ने कहा कि विद्यार्थी परिषद अपने सामाजिक दायित्व के तहत युवा वर्ग को जागरूक कर रहे हैं। क्योंकि यदि युवा जागरुक होते हैं तो समाज का एक बड़ा वर्ग कोरोना की लहर से बच जाएगा। साथ ही हमारा आरोग्य मिशन अभियान भी कामयाब हो जाएगा।
वही जिला प्रमुख मुकेश कुमार व प्रदेश कार्यकारणी सदस्य शिवम कुमार व कॉलेज इकाई अध्यक्ष आदित्य राज ने कहा कि कोरोना से बचाव अति आवश्यक है। क्योंकि भारत दुनिया का दूसरा सबसे अधिक आबादी वाला एवं पहला सबसे अधिक युवा आबादी वाला देश है। ऐसी स्थिति में जागरूकता की भावना सर्वोपरि है। इस अभियान में स्वाध्याय मंडल के जिला संयोजक दिव्यम कुमार, राष्ट्रीय कला मंच के जिला संयोजक राहुल कुमार, नगर सह मंत्री अंशु कुमार, कार्यालय मंत्री विवेक कुमार, कॉलेज कोषाध्यक्ष अमन, शांतनु, गुलशन, सोनाली, कौशिकी, निशांत, वीरू, कौशिक, घनश्याम, कमल सहित विभिन्न इकाइयों के कार्यकर्ता साथ दे रहे हैं।
लूट की घटना का उच्चस्तरीय जांच कर अविलंब अपराधियों को किया जाए गिरफ्तार – पूर्व सांसद
बेगूसराय। पूर्व सांसद शत्रुघ्न प्रसाद सिंह, पूर्व विधायक सह सीपीआई के जिला मंत्री अवधेश कुमार राय एवं एआईएसएफ के राज्य अध्यक्ष अमीन हमजा ने शहर में सुबह सवेरे सोना चांदी की दुकान में लूट की घटना पर अपनी प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए जिला प्रशासन से मांग करते हुए कहा है कि इस घटना की उच्चस्तरीय जांच करवाई जाए एवं इसके लिए विशेष दस्ता का निर्माण कराई जाए।
उन्होंने कहा कि व्यवसाई संघ ने जिला अधिकारी एवं पुलिस अधीक्षक से पहले ही मांग की थी की सभी जगह सीसीटीवी कैमरा लगाई जाए। इस संबंध में कार्यवाही नहीं होना जिला प्रशासन की लापरवाही है। इसीलिए हमारी पार्टी मांग करती है कि लुटेरों की अविलंब गिरफ्तारी किया जाए और पूरे शहर में सभी चौक चौराहे एवं दुकानों पर सीसीटीवी कैमरा लगाई जाए और पुलिस की सतर्कता, पेट्रोलिंग सघन रूप से अविलंब शुरू कराई जाए। इस घटना से पूरे जिले के व्यवसायियों में तथा छोटे-छोटे दुकानदारों में दहशत फैल गया है इसीलिए यह आवश्यक है।
इस महामारी जैसे संकट में अपराधियों के द्वारा फैलाए गए दहशत के माहौल को पुलिस प्रशासन समाप्त करें।
मुज़फ्फरा बाजार में जल जमाव से ग्रामीणों एवं राहगीरों की बढ़ी परेशानी
वीरपुर, बेगूसराय। वीरपुर प्रखंड के डीह पर पंचायत के मुजफ्फरा बाजार की मुख्य सड़क पर इन दिनों जल जमाव से ग्रामीणों के साथ राहगीरों को भी परेशानी हो रही है। स्थानीय ग्रामीणों ने बताया कि मुजफ्फरा बस स्टैंड,मिडिल स्कूल के समीप बारिश की पानी से सड़क पर जल जमाव हो गया है। सड़क पर जल जमाव से लोगों को काफी कठिनाइयों का सामना करना पड़ रहा रहा है। स्थानीय ग्रामीणों ने बताया कि मुजफ्फरा बाजार की सड़क पर विगत कई वर्षो से जल जमाव की समस्या लगातार बरकार है। खासकर खरीदारी करने आये लोगों को उक्त रास्ते से गुजरने में काफी फजीहतों का सामना करना पड़ रहा है। ग्रामीणों ने बताया की बाजार की सडक पर जल जमाव की निकासी हेतू पूर्व में भी स्थानीय जनप्रतिनिधि से मांग की गयी थी। लेकिन समस्या जस की तस बनी हुई है। इस संबध में डीह पर पचांयत के प्रभारी मुखिया राजकुमार पंडित ने बताया कि बाजार कि मुख्य सड़क पर समुचित जल निकासी हेतू आवश्यक पहल की जा रही है ।
टीम कन्हैया व एआईएसएफ के द्वारा चलाया गया जारूकता अभियान
वीरपुर, बेगूसराय। टीम कन्हैया एवंं एआईएसएफ के कार्यकर्ताओं के द्वारा कोरोना संक्रमण से बचाव के लिए वीरपुर प्रखंड के विभिन्न पंचायतों में जागरूकता कार्यक्रम चलाया गया।एआईएसएफ के अंचल सचिव सह जिला उपाध्यक्ष ऋषभ कुमार ने बताया कि कोरोना संक्रमण से बचाव के लिए टीम कन्हैया एवं एआईएसएफ के संयुक्त प्रयास से प्रखंड के पर्रा सहित विभिन्न पंचायतों में जागरुकता कार्यक्रम चलाकर लोगों को जागरूक किया गया। उन्होंने बताया कि इस दौरान मरीजों का ऑक्सीजन लेवल जांच के लिए ऑक्सीमीटर एवं शरीर का तापमान मापने के लिए थर्मामीटर प्रखंड के विभिन्न पंचायतों के ग्रामीण चिकित्सकों को उपलब्ध कराया गया ।वहीं टीम के द्वारा वीरपुर थानाध्यक्ष समरेंद्र कुमार को ऑक्सीमीटर, थार्मामीटर, सेनेटाईजर व मास्क भेंट किया गया।साथ ही लोगों के बीच भी मास्क व सेनेटाईजर का वितरण किया गया । उन्होंने लोगों से अपील करते हुए कहा है कि लॉकडाउन के दौरान आवश्यक दिशा निर्देश का पालन करें। साथ ही आवश्यकता पड़ने पर ही घर से बाहर निकले ।
मौके पर टीम कन्हैया के निशांत कुमार, अमन कुमार, जयंत कुमार, मिंटू कुमार सिंह ,राजेश राणा एआईएसएफ के अंचल अध्य्क्ष राजदीप कुमार, अंबेडकर कुमार ,मोहम्मद फारुख, चीकू, विकास आदि कार्यकर्ता उपस्थित थे।
लॉकडाउन अनुपालन करवाने में ग्राम रक्षा दल की भूमिका सराहनीय
वीरपुर, बेगूसराय। सरकार द्वारा कोरोना महामारी को लेकर घोषित लॉकडाउन के अनुपालन करवाने में ग्राम रक्षा दल सह पुलिस मित्र अपना महत्वपूर्ण व सराहनीय योगदान दे रहे हैं। वीरपुर थाना अंतर्गत सभी पुलिस मित्र प्रखंड क्षेत्र के विभिन्न बाजारों में सरकार के कोरोना प्रोटोकॉल का पालन करवाते हुए नजर आ रहे हैं। वीरपुर बाजार में पुलिस मित्र सह ग्राम रक्षा दल के प्रखंड अध्यक्ष राजीव कुमार, पुलिस मित्र सुरज कुमार, नीरज कुमार, दिवाकर भारती, राजेश कुमार सिंह, राम विनय राय, राम जीवन झा, राजेश कुमार, रामानुज चौरसिया ,अजीत कुमार समेत कई ग्राम रक्षा दल प्रतिदिन दिन के 10 बजे से लेकर शाम के 7 बजे तक वीरपुर बाजार में कोरोना प्रोटोकॉल के पालन को लेकर मुश्तैदी से तैनात रहते हैं। विदित हो कि पिछले वर्ष भी लॉकडाउन में ग्राम रक्षा दलों का सराहनीय भूमिका रही ।इस बार भी पूरी तन्यमयता से ग्राम रक्षा दल के कार्यकर्ता अपनी ड्यूटी पर पूरी तरह मुस्तैद नजर आ रहे हैं।
सामुदायिक रसोई केंद्र पर जरूरतमंदो को मिल रहा है भोजन
वीरपुर, बेगूसराय। सरकार के द्वारा गरीब, नि:सहाय, दिव्यांगजन एवं जरूरतमंद लोगों को भोजन उपलब्ध कराने के उद्देश्य से मध्य विद्यालय वीरपुर में 20 मई को सामुदायिक रसोई की शुरुआत की गई। सामुदायिक रसोई केंद्र वीरपुर के प्रभारी सह राजस्व कर्मचारी चंद्रदेव चौधरी ने बताया कि प्रथम दिन 98, दूसरे दिन 335, तीसरे दिन 439 लोगों ने इस रसोई केंद्र में भोजन ग्रहण किया। वहीं रविवार की सुबह की पाली में कुल 221 लोगों ने सामुदायिक रसोई में भोजन ग्रहण किया। उन्होंने बताया कि वीरपुर, मुरादपुर, खरमौली, बड़हारा ,जिंदपुर , रोस्तमा सहित कई गांवों के लोग इस रसोई केंद्र का लाभ उठा रहे हैं। उन्होंने बताया कि उक्त सामुदायिक रसोई केंद्र पर कोविड-19 के प्रोटोकॉल का भी पालन किया जा रहा है । इस सामुदायिक रसोई केंद्र से जरूरतमंद गरीब मजदुर एवंं नि:सहाय लोग लाभान्वित हो रहे हैं।
प्रदेश सचिव के रूप मे शिला सिन्हा को किया मनोनीत
बेगूसराय। समाज सुधार सेनानी प्रकोष्ठ जदयू के जिलाध्यक्ष गौरव सिंह राणा ने एक प्रेस विज्ञप्ति जारी कर बतलाया की संगठन का विस्तार करते हुए प्रदेश अध्यक्ष जीतेन्द्र नीरज जी के द्वारा समाज सुधार सेनानी के प्रदेश सचिव के रूप मे शिला सिन्हा जी को मनोनीत किया गया है। शिला सिन्हा जी बहुत वर्षो से जदयू मे कार्यरत है। इसके अलावा ये विभिन्न पदो पर भी रही है। जिलाध्यक्ष ने बतलाया की संगठन विस्तार काफी समझदारी एवं सूझबूझ के साथ किया जा रहा है। शिला सिन्हा प्रदेश सचिव पद से मनोनीत होने पर संगठन और भी ज्यादा मजबूत और धारदार बनेगा। संगठन विस्तार के क्रम मे सभी जाती वर्ग समूह के लोगो का ख्याल रखा जा रहा है। हम अपनी ओर से इनके उज्जवल भविष्य की कामना करते है।
अपराधियों द्वारा युवक को मारी गोली, युवक बुरी तरह जख्मी
बलिया, बेगूसराय।
बलिया थाना क्षेत्र के अंतर्गत शादीपुर करारी गांव में बीती रात लगभग 10:00 बजे मोटरसाइकिल पर सवार अपराधियों के द्वारा एक युवक को गोली मारकर घायल कर दिया गया है। जिसका इलाज बेगूसराय के सदर अस्पताल में चल रहा है। घायल युवक की पहचान शादीपुर करारी निवासी देव नारायण सिंह का 32 वर्षीय पुत्र घनश्याम सिंह बताया जाता है। घटना के संबंध में घायल घनश्याम सिंह ने बताया कि लगभग 4 वर्ष पूर्व उसके भाई गुलाब सिंह की हत्या गोली मारकर कर दी गई थी। भाई की हत्या के मामले में दर्ज प्राथमिकी को उठा लेने का दबाव एवं धमकी दी जा रही थी। जिसमें उसके मां की भी हत्या करने की धमकी दी गई थी। उन्होंने बताया कि बीती रात मोटरसाइकिल पर सवार दो अपराधी आए थे जो आपस में दोनों भाई भी है। रूपक सिंह और कारी सिंह इन दोनों के द्वारा गुलाब सिंह हत्या मामले की प्राथमिकी को उठाने का लगातार धमकी एवं दबाव हम लोगों के ऊपर दिया जा रहा था ।बीती रात आते ही रूपक सिंह की गोली से घनश्याम सिंह का बाया हाथ घायल हो गया है। जबकि कारी सिंह हवाई फायरिंग करता हुआ मोटरसाइकिल से भाई को लेकर फरार होने में सफल हो गया है। घायल घनश्याम सिंह ने बताया कि हाथ में गोली लगने के बाद इलाज के लिए बलिया से बेगूसराय के सदर अस्पताल पहुंचकर इलाज कराया गया है। वहीं बलिया थाना इंस्पेक्टर संजय कुमार सिंह ने बताया कि इस मामले की मौखिक सूचना थाना को प्राप्त हुई है। परंतु कोई लिखित आवेदन अभी तक नहीं दिया गया है। इस मामले पर अभी संशय बना हुआ है।
बाढ़ पूर्व तैयारी को लेकर बेगूसराय डीएम ने किया कई स्थलों का निरीक्षण, दिए आवश्यक निर्देश
बलिया, बेगूसराय। अनुमंडल क्षेत्र के हिस्से में पड़ने वाले सन्हां-गोरगामा चेचियाही बांध का निरीक्षण रविवार को जिला प्रशासन की टीम के द्वारा किया गया। जहां बाढ़ पूर्व तैयारी को लेकर बेगूसराय डीएम अरविंद कुमार वर्मा के द्वारा भगतपुर बहियार के कटिंग एवं लखमिनियां- मीर अलीपुर ढाला का स्थलीय निरीक्षण किया गया।
मौके पर डीएम ने बाढ़ नियंत्रण विभाग के कार्यपालक अभियंता को साफ तौर पर कहा कि मानसून प्रवेश करने के पूर्व ही बाढ़ की सभी तैयारी हर हाल में दुरुस्त होनी चाहिए। उन्होंने बांध में पड़े रेनकट, पूर्व के कटाव स्थल आदि पर चौकस नजर रखने का निर्देश दिया। साथ हीं बांध की सुरक्षा को लेकर अलर्ट रहने का सख्त निर्देश दिया। निरीक्षण के दौरान डीएम ने बाढ़ नियंत्रण विभाग के अधिकारी के साथ बांध पर पानी का दबाव पड़ने वाले स्थल का अवलोकन किया। निरीक्षण के दौरान उन्होंने फतेहपुर, तुलसी टोल, शादीपुर ढाला एवं लखमिनियां- मीर अलीपुर ढाला सहित अन्य जगहों पर बांध की स्थिति की अद्यतन जानकारी ली।
मौके पर सदर एसडीओ डॉ उत्तम कुमार, बीडीओ विकास कुमार, सीओ अमृतराज बंधु, थानाध्यक्ष संजय कुमार सिंह, कार्यपालक अभियंता बाढ नियंत्रण विभाग के महेश प्रसाद सिंह, एसडीओ कविंद्रर कुमार सिंह, कनीय अभियंता निरंजन कुमार अनल, पूर्व प्रमुख मनोज कुमार, जदयू प्रखंड अध्यक्ष आनंदी महतो सहित कई लोग मौजूद थे।
शराब पीकर हंगामा कर रहे तीन शराबी गिरफ्तार
भगवानपुर, बेगूसराय । शराब पीकर हंगामा कर रहे तीन शराबी को गिरफ्तार कर जेल भेजने का समाचार प्रकाश मे आया है। प्राप्त जानकारी के अनुसार तेयाय ओपीध्यक्ष राजेश कुमार ठाकुर ने बीती शाम गस्ती के दौरान ओपी क्षेत्र के अतरुआ चौक पर शराब पीकर हंगामा कर रहे ओपी क्षेत्र के मलहीपुर निवासी स्व युगलकिशोर साह के पुत्र मृत्युंजय कुमार तथा सांख गांव निवासी रामसेवक पासवान का पुत्र मनीष कुमार को गिरफ्तार किया। वहीं ओपी क्षेत्र के छतरीटोल चौक पर शराब के नशे मे हंगामा कर रहे ओपी क्षेत्र के बुढीवन गांव निवासी शंकर पासवान के पुत्र रोहित कुमार को गिरफ्तार कर रविवार को जेल भेज दिया।
मांगो को लेकर ग्राम रक्षा दल का धरना 25 मई को
भगवानपुर, बेगूसराय। प्रखण्ड क्षेत्र स्थित सिद्ध पीठ लखनपुर दुर्गा स्थान के प्रांगण मे शनिवार को ग्राम रक्षा दल सह पुलिस मित्र की बैठक संघ के जिला संयोजक कैलाश साह की अध्यक्षता मे हुई। जिसमे प्रान्तीय अध्यक्ष सिकंदर पासवान के द्वारा वैश्विक महामारी को रोकथाम के लिए कार्य कर रहे संघ के सदस्यो को सम्मानित किया गया। उक्त अवसर पर संघ के सदस्य रमेश पासवान की असामयिक निधन पर शोक व्यक्त करते हुए उसके पीड़ित परिवार को आर्थिक सहयोग किये गये। उक्त अवसर पर सभी सदस्यों ने सर्वसम्मति से मानदेय की मांग करते हुए इसके लिए 25 मई को प्रखण्ड मुख्यालय पर एक दिवसीय धरना-प्रदर्शन करने की घोषणा की।
मौके पर अभिनन्दन कुमार, अभिषेक कुमार, बिनोद मालाकार, शिवानी कुमार, सीतल कुमार, राजीव चौधरी, राजेंद्र राम , मनोज कुमार सहित अन्य लोग उपस्थित थे।