बेगूसराय, विजय कुमार सिंह।
पिछले दिनों परिजनों के द्वारा स्थानीय थाना में अपने लड़के सूफियान के लापता होने एवं उसकी हत्या की आशंका जताते हुए आवेदन दिया गया था। परंतु थाना की लापरवाही की वजह से 04 दिन बाद उसका शव बरामद हुआ। उपर्युक्त बातें कटहरी जाकर पीड़ित परिवार से मिलने के बाद जानकारी लेकर एआईएसएफ के राज्य अध्यक्ष अमीन हमजा ने कहा।
उन्होंने जिला पुलिस प्रशासन से अपील करते हुए कहा कि अविलंब उक्त अपराधी की गिरफ्तार कर शांतिपूर्ण वातावरण कायम करें।
जिला अध्यक्ष अमरेश कुमार, राज्य परिषद सदस्य मुकेश कुमार ने कहा कि इस कोरोना काल में पुलिस प्रशासन बिल्कुल लापरवाह है, इस वक्त किस तरह की घटना घट जाए इससे पुलिस को कोई मतलब नहीं है। अपराध बेलगाम है।
जिला उपाध्यक्ष कैसर रेहान, बलिया अंचल अध्यक्ष मोहम्मद सन्नी ने कहा कि बलिया थाना का वहां के अपराधियों के साथ सांठगाठ रहने के कारण अभी तक हत्यारे की गिरफ्तारी नहीं हो पाई।
ज्ञात हो कि कटेहरी निवासी सुफियान के 1 दिन पहले गायब होने की जानकारी 6 मई को बलिया थाने में उनके परिजनों द्वारा दी गई थी। परंतु पुलिस की लापरवाही की वजह से उसकी हत्या कर दी गई और 2 मई को शाम में उसका शव मिला।
हत्यारे की गिरफ्तारी अभी तक नहीं हुई।
इसी मामले को लेकर रविवार को ऑल इंडिया स्टूडेंट्स फेडरेशन की एक टीम जिला अध्यक्ष अमरेश कुमार, राज्य परिषद सदस्य मुकेश कुमार के नेतृत्व में कटहरी स्थित पीड़ित परिवारों से मिलने पहुंचा। वहां परिवार से बातचीत कर घटना की जानकारी ली।

