Sun. Jul 20th, 2025

समस्तीपुर :: एसपी ने किया रोसड़ा और विभूतिपुर थाने का निरीक्षण

समस्तीपुर,
विजय कुमार चौधरी।

रोसड़ा और विभूतिपुर पहुंचे एसपी मानवजीत सिंह ढिल्लो ने सरकार द्वारा जारी कोविड-19 को लेकर लॉकडाउन का जायजा लिया। रोसड़ा में मौके पर एसडीपीओ सहरियार अख्तर, पुलिस इंस्पेक्टर जयकांत साह, थानाध्यक्ष सीताराम प्रसाद समेत कई अन्य पुलिस पदाधिकारी मौजूद थे।

 

एसपी ने सरकार द्वारा जारी लॉकडाउन के गाइडलाइन का शत-प्रतिशत पालन कराने पर बल दिया। इस दौरान शांति एवं विधि – व्यवस्था चुस्त-दुरुस्त बनाए रखने, असामाजिक तत्वों पर विशेष सतर्कता एवं निगरानी बरतने की सलाह दी।

विभूतिपुर में इस दौरान उन्होंने थानाध्यक्ष चंद्रकांत गौरी को आवश्यक निर्देश हुए लंबित मामले की समीक्षा की। एसपी ने नियमित गश्ती, आरोपितों की गिरफ्तारी, लंबित मामलों का जल्द निष्पादन, कोरोना काल में सख्ती बरतने, शराब तस्करों के संबंध में सूचना मिलने पर त्वरित कार्रवाई करने समेत कई बिन्दुओं पर थानाध्यक्ष को चुस्ती दिखाने का निर्देश दिया।

By National News Today

नेशनल न्यूज़ टुडे वेब पोर्टल के रूप में आप लोगों के बीच आया है। यह न्यूज़ पोर्टल "खबरें वही जो हो सही" को अक्षरसः पालन करते हुए, आपके बीच में सदैव ताजातरीन ख़बरों से अवगत कराते रहेंगे।

Related Post

You Missed