बेगूसराय, विजय कुमार सिंह।
देश में इस समय कोरोना महामारी से सभी परेशान है, पूरी व्यवस्था में ही उथल पुथल मचा हुआ है तो वहीं दूसरी ओर पिछले तकरीबन 2 सालों से निःस्वार्थ सेवाभाव दे रही टीम साईं की रसोई का अभियान बदस्तूर जारी है।
पिछले लॉकडाउन में जिस तरह इनलोगों के टीम ने जरूरतमंदों को पका हुआ भोजन व राशन उपलब्ध कराया तो वहीं इस बार पुनः टीम साईं की रसोई लगातार जरूरतमंदों की मदद में रमी हुई है।
लॉकडाउन की वजह से सबसे ज्यादा प्रभावित निम्न आय वर्ग के वैसे लोग हुए हैं जिनका घर रोजाना की दिहाड़ी से चलता है। ऐसे में साईं की रसोई टीम ने यह निर्णय लिया कि हम बहुत ज्यादा तो नहीं लेकिन प्राथमिकता के आधार पर कुछ लोगों को चयनित कर उनकी मदद करेंगे।
इसी निर्णय के तहत टीम साईं की रसोई ने समाज के सबसे निचले पायदान पर खड़े रविदास समाज के वैसे लोगों को मदद पहुँचाने की शुरुआत की है जो चौक-चौराहे पर खुले आसमान के नीचे या किसी पेड़ की छांव में बैठकर चप्पल-जूता मरम्मती व पॉलिस का काम करते हैं।
टीम के पंकज व गौरव मित्तल ने बताया कि हमारी मुहिम बदस्तूर जारी रहेगी हर उनलोगों के लिए जिनकी लॉक डाउन लगने की वजह से जनजीवन प्रभावित हुई है। इसी परिपेक्ष्य में पुनः राशन अभियान की शुरुआत की गई है।