भगवानपुर प्रखंड क्षेत्र के मेहदौली पंचायत के बगरस गाँव में 75 वर्षीय का. भोला पंडित के लंबी बीमारी के कारण निधन हो गया। का. के निधन की सूचना पर भाकपा नेता ड.कन्हैया कुमार शोकाकुल परिवारों से मिलने मृतक के घर पहुचें। वहां पहुँच शोकाकुल परिवार को सांत्वना देते हुए परिवार के सदस्यों को ढांढस बंधाया।
इस मौके पर ग्रामीण सह भाकपा नेता पूर्व मुखिया डा.शिवशंकर महतो, अंचलमंत्री रामचंद्र पासवान,चंदौर पैक्स अध्यक्ष गौरीशंकर राय, भाकपा नेता राजू झा, बीरबल दास सहित दर्जनों भाकपा कार्यकर्ता मौजूद थे।