जाप कार्यकर्ताओं ने किया विरोध प्रदर्शन
चेरियाबरियारपुर, बेेेगूसराय। अविनाश कुमार गुप्त।
बुधवार को जन अधिकार पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष राजेश रंजन उर्फ पप्पू यादव जी की गिरफ्तारी के विरोध में पार्टी के कार्यकर्ताओं ने क्षेत्र के खांजहांपुर पंचायत में काला पट्टा बांध कर विरोध प्रदर्शन किया.
वहीं इस कार्यक्रम का नेतृत्व जन अधिकार पार्टी के प्रखंड अध्यक्ष चेरिया बरियारपुर सरोज पासवान एवं छात्र प्रखंड अध्यक्ष हरि बोल कुमार ने किया. विरोध सभा को संबोधित करते हुए युवा शक्ति के जिला अध्यक्ष अंजय पासवान ने कहा कि जिस तरह से गरीबों के मसीहा पप्पू यादव के कामों से घबराकर बीजेपी के दबाव में बिहार सरकार ने गिरफ्तारी करवाने का काम किया है. उससे साफ जाहिर होता है नीतीश सरकार सिर्फ कठपुतली बन के रह गई है. पप्पू यादव की रिहाई अभिलंब नहीं होती है. तो पूरे बिहार में जन अधिकार पार्टी के कार्यकर्ताओं द्वारा उग्र आंदोलन किया जाएगा. जिसकी सारी जिम्मेदारी सिर्फ बिहार सरकार की होगी. सभा में युवा प्रखंड अध्यक्ष निर्दोष कुमार, राजा कुशवाहा, राजेश कुमार, पंकज कुमार, नीतीश कुमार सहित अन्य मौजूद थे.
बीआरसी मे शोक सभा आयोजित
चेरियाबरियारपुर. प्रखंड संसाधन केन्द्र चेरिया बरियारपुर मे दो शिक्षकों के कोरोना से हुई अकाल मृत्यु पर श्रद्धांजली सभा आयोजित की गई. जिसकी अध्यक्षता प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी आशीष कुमार गुप्ता के द्वारा किया गया. जिसमें सरकार द्वारा जारी कोरोना गाइडलाइंस का पालन करते हुए शिक्षकों ने मास्क लगाकर एवं शोसल डिस्टेंस का पालन करते हुए भाग लिया. उक्त
सभा में मध्य विद्यालय सकरौली के दिवंगत शिक्षक मनोज केवट एवं मध्य विद्यालय कमला की शिक्षिका शारदा कुमारी के कोरोना से हुई असामयिक निधन पर गहरा दुख प्रकट किया गया. सभा मे शिक्षकों ने दिवंगत शिक्षक एवं शिक्षिका के प्रति संवेदना व्यक्त करते हुए विभाग से अविलंब परिजनों को पारिवारिक लाभ उपलब्ध कराने की मांग की गई. साथ ही कोरोना से पीड़ित शिक्षक-शिक्षिकाओं के जल्द ठीक होने की कामना ईश्वर से किया गया. श्रद्धांजली सभा में बीईओ द्वारा दिवंगत शिक्षकों के परिजनों को पारिवारिक लाभ दिलवाने की दिशा में सार्थक पहल करने की जानकारी दी गई. सभा के अंत मे दो मिनट का मौन धारण कर मृत आत्मा को श्रद्धांजली अर्पित किया गया. मौके पर शिक्षक नेता डॉ मोहन कुमार, संजीव कुमार. पूर्व बीआरपी विजय कुमार सिंह, मनोज कुमार चौधरी सहित अन्य मौजूद थे.
वयोवृद्ध कांग्रेसी नेता का निधन
चेरियाबरियारपुर. मंगलवार को कांग्रेस पार्टी के वयोवृद्ध नेता श्रीपुर पंचायत निवासी शिवचंद्र प्रसाद सिंह उर्फ ठीकेदार साहब के निधन की खबर से कांग्रेस कार्यकर्ताओं मे शोक की लहर दौड़ गई. जानकारी अनुसार वे पिछले कुछ दिनों से बीमार चल रहे थे. उनके निधन खबर फैलते ही कांग्रेसी कार्यकर्ताओं ने उनके आवास पर पहुंच परिजनों को शोक संवेदना व्यक्त किया. इस दौरान कांग्रेस के प्रखंड अध्यक्ष श्याम नंदन चौधरी, वरिष्ठ कांग्रेसी अजय चौधरी, अरूण राउत, पंकज शिशु, पूर्व प्रमुख डेजी देवी, रविश कुमार सिन्हा, मुकेश कुमार सिन्हा सहित अन्य कार्यकर्ताओं ने उनके निधन को कांग्रेस पार्टी के लिए अपुरनीय क्षति करार दिया. साथ दिवंगत नेता के आजीवन कांग्रेस पार्टी के झंडा के नीचे बने रहने के साथ उनके कर्तव्य निष्ठता का जमकर बखान किया. इस दौरान उपस्थित कार्यकर्ताओं को दिवंगत नेता से सीख लेने की अपील की गई. तत्पश्चात उनके पार्थिव शरीर पर कांग्रेस पार्टी का झंडा ओढ़ाकर श्रद्धांजली अर्पित किया गया. तथा परिजनों को दुख की बेला में ईश्वर से धैर्य धारण हेतु सहनशक्ति प्रदान करने की कामना की गई.
मंझौल अनुमंडल मुख्यालय में एसडीओ और डीएसपी के नेतृत्व में लॉकडाउन के नियमों का पालन करवाने उतरी प्रशासन ।
कोरोना के दूसरे लहर को बढ़ते हुए देख 05 से 15 मई तक बिहार सरकार ने बिहार में सम्पूर्ण लॉकडाउन लगाने का निर्णय लिया है ताकि बढ़े हुए संक्रमण के चेन को तोड़ा जा सके । लॉक डाउन के नियमों के तहत 7 बजे से 11 बजे तक जरूरत के सामानों की दुकान खोलने की अनुमति सरकार ने दी है । आज सुबह से ही मंझौल प्रशासन एक्टिव नजर आयी और मंझौल एसडीओ मुकेश कुमार एवं डीएसपी सत्येंद्र कुमार सिंह के नेतृत्व में पूरे दल बल के साथ मंझौल बाजार में नियमो का पालन करवाते दिखी जिससे दुकानदारों के बीच हडकंप मच गया । मौके पर प्रशासनिक अधिकारियों ने बताया कि आमलोग एवं दुकानदार लॉकडाउन के नियमों का पालन करें । जिन दुकानों को 7 से 11 बजे तक खोलने की अनुमति दी गई है सिर्फ वही दुकान खोलें , प्रशासन लगातार सतर्कता के साथ पैनी नज़र बनाये हुए है अगर किसी प्रकार का उल्लंघन किया जाता है तो आपदा प्रबंधन अधिनियम के तहत कानूनी कार्रवाई की जाएगी । मौके पर चेरियाबरियारपुर अंचलाधिकारी राजीवरंजन चक्रवर्ती , मंझौल ओपी अध्यक्ष अजीत कुमार सहित पुलिस दल मौजूद थे ।