Sun. Jul 20th, 2025

युवाओ में वैक्सिनेशन के लिए दिख रहा है उत्साह,हम जीतेंगे कोरोना से जंग-बीडीओ

युवाओ में वैक्सिनेशन के लिए दिख रहा है उत्साह,हम जीतेंगे कोरोना से जंग-बीडीओ

समाचार संपादक –  चंद्र प्रकाश राज ,

सभी अपनी बारी पर ले कोरोना का टीका ,तभी हम जीतेगे यह जंग-सुदामा प्रसाद

बनियापुर (सारण)बनियपुर के एमडी हाई स्कूल कन्हौली में गुरुवार को स्लॉट बुकिंग हुए 18 से 45 आयु के 200 लोगो  ने वैक्सिनेशन कराया,जहा ,अहले सुबह परिस्थिति प्रातिकुल रहने के बावजूद यूवाओ में काफी जोश दिखाया, वैक्सिनेशन कैम्प समय से एएनएम सहित प्रतियुक्त कर्मी पहुंच गए थे,वही इस वैक्सिनेशन में  महिलाओ की संख्या काफी अधिक रही,जहां पूरे कार्यक्रम का मॉनिटरिंग कर रहे प्रखंड विकास पदाधिकारी सुदामा प्रसाद सिंह ने बताया कि आज यहां दूसरे दिन भी महिला पुरुष युवाओ ने टिकाकरण में बढ़ चढ़ कर हिस्सा ले रहे है,युवाओ के अपेक्षा 18 वर्ष के महिलाओ में उत्साह देखा जा रहा,उन्होंने लोगो से आग्रह किया कि अपने परिवार सहित आस पास के लोगो को प्रेरित करे,अपनी बारी आने पर अवश्य टिका ले,तभी हम कोरोना से जंग जीत सकेंगे, वही चिकित्सा पदाधिकारी डा एपी गुप्ता ने बताया कि सलौटींग के आधार पर कोविड 19 का वैक्सिनेशन किया जा रहा है जहां 18 से 44 उम्र के लोगो सहित 45 से ऊपर के व्यक्तियों का टिकाकरण किया जा रहा है,जिनकी जब बारी है अपना टिका अवश्य ले ले,उन्होंने आम लोगो से कोरोना के बचने के लिए समाजीक दूरी बनाने ,मास्क पहनने,साबुन से हाथ धोने सहित सरकारी निर्देशो का पालन करते लॉक डाउन का पॉलन करने का आग्रह किया है।मौके बीईओ इन्द्रकांत सिंह प्रधानाध्यापक राकेश द्विवेदी परिचारी राजन कुमार शिक्षक नेता विनोद राय अस्पताल प्रबंधक राममूर्ति सहित प्रतिनियुक्त कर्मी शामिल थे .

Related Post

You Missed