Sun. Jul 20th, 2025

ग्लोकल हॉस्पिटल के कंपाउंडर की शर्मनाक करतूत, पति था आईसीयू में पत्नी से करने लगा छेड़खानी

 

भागलपुर, प्रमोद सिंह।

जीरोमाइल स्थित स्थित ग्लोकल हॉस्पिटल के आईसीयू में जिंदगी और मौत से जूझ रहे मरीज की पत्नी को असहाय देखकर वहां का एक कंपाउंडर ज्योति कुमार ने छेड़खानी करने लगा। पीड़ित महिला रूचि रोशन ने हॉस्पिटल के प्रबंधक को जब शिकायत किया तो प्रबंधक कंपाउंडर पर कार्रवाई ना कर उस मरीज को जवाहरलाल मेडिकल कॉलेज भागलपुर रेफर कर दिया। जबकि मरीज की पत्नी रूचि ने 2 दिन तक उस मेडिकल कॉलेज मे पति को रखा था। उस हॉस्पिटल में ना तो कोई सुध लेता है ना कोई व्यवस्था है। तब ऐसी स्थिति में महिला पति को एंबुलेंस से लेकर पटना के एक निजी अस्पताल में पहुंची। जहां उसके पति ने दम तोड़ दिया।

घटना की जानकारी एसएसपी Nisha guriya ने 3 सदस्य कमेटी गठन कर एसडीओ अनु कुमारी, सिटी एएसपी पूरन झा एवं महिला महिला थाना अध्यक्ष जांच करने के लिए भेजा गया। रुचि के पति Roshan Chand Das नोएडा में सॉफ्टवेयर इंजीनियर थे। महिला का मायका भागलपुर में है। जो होली में सभी यहां आए थे। 9 अप्रैल को पति की तबीयत खराब हो गया। जिसके बाद ग्लोकल हॉस्पिटल में भर्ती कराया। उस मरीज को एंटीजन कीट से एवं आरटी पीसीआर जांच कराया तो नेगेटिव पाया गया था। नोएडा के एक परिचित डॉक्टर से सलाह लिया तो सीटी स्कैन कराया तो उसमें फेफड़े में संक्रमण पाया गया। जो इलाज के बाद ठीक हो जाता।

लेकिन इस ग्लोकल हॉस्पिटल में ऑक्सीजन की कमी, उसकी व्यवस्था और वहां के स्टाफ सारे रुपए को लूट लिया और मेरे साथ छेड़खानी भी किया। दुपट्टा खींचा फिर भी यह सहन करती रही क्योंकि पति आईसीयू में था। इसकी जानकारी भागलपुर के विधायक श्री अजीत शर्मा को मिला तो इस हॉस्पिटल पर कानूनी कार्रवाई करने का मांग उठाई और स्वास्थ्य मंत्री को पत्र लिखा।

बाद में प्रबंधक ने उक्त वार्ड स्टाफ को निलंबित कर दिया। वर्तमान में उसे गिरफ्तार कर लिया और कानूनी कार्रवाई के लिए आगे प्रेषित किया गया है।

By National News Today

नेशनल न्यूज़ टुडे वेब पोर्टल के रूप में आप लोगों के बीच आया है। यह न्यूज़ पोर्टल "खबरें वही जो हो सही" को अक्षरसः पालन करते हुए, आपके बीच में सदैव ताजातरीन ख़बरों से अवगत कराते रहेंगे।

Related Post

You Missed