कोरोना वैक्सीनेशन को लेकर एएसडीएम ने रिविलगंज सीएचसी का किया निरीक्षण,वैक्सीनेशन में तेजी लाने का दिया निर्देश
समाचार संपादक – चंद्र प्रकाश राज
एएसडीएम ने प्रखंड कार्यालय में प्रखंड स्तर के सभी पदाधिकारियों के साथ बैठक कर दिए कई निर्देश
रिपोर्ट – अमित प्रसाद
तीन दुकानों को किया शील,10 लोगों को काटा गया चलान
संसू रिविलगंज।सदर एएसडीएम हर्षी शाहीन ने गुरुवार को रिविलगंज समुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंच कर कोरोना वैक्सीनेशन अभियान का निरीक्षण किया।मौके पर सीओ संगीता कुमारी,ईओ रौशन कुमार रौशन,थानाध्यक्ष रामसेवक रावत, सीएचसी प्रभारी डॉ रीना सिन्हा एवं स्वास्थ्य कर्मी मौजूद रहे।इस दौरान एएसडीएम ने सीएचसी में चल रहे टीकाकरण कार्य और कोविड-19 के जांच कार्यों की प्रगति की जानकारी सीएचसी प्रभारी डॉ रीना सिन्हा से ली।एएसडीएम ने अस्पताल में उपलब्ध सुविधाओं, दवाओं की उपलब्धता, चिकित्सकों एवं स्वास्थ्य कर्मियों की उपस्थिति तथा साफ-सफाई समेत अन्य कई बिंदुओं पर जांच की।इस दौरान एएसडीएम ने सीएचसी प्रभारी को निर्देशित करते हुए कहा कि कोविड-19 टीकाकरण कार्य में प्रगति लाएं। इसके लिए टीकाकरण केंद्रों की संख्या में बढ़ोतरी करें। ताकि अधिक से अधिक लाभार्थियों को टीकाकरण किया जा सके। जितना अधिक लोगों का टीकाकरण किया जाएगा संक्रमण से बचाव में हमारी लड़ाई उतनी ही मजबूत होगी।एएसडीएम ने कहा कि कोविड-19 के जांच में तेजी लाएं।जनप्रतिनिधियों के सहयोग से वैक्सीनेशन में तेजी लाएं साथ ही बाहर से आने वाले व्यक्तियों पर निगरानी रखें।साथ ही उन्होंने संबंधित अधिकारी को निर्देश दिया कि जहां से भी कोविड पॉजिटिव मिल रहे हैं वहां आस-पास के 20-25 घरों के सभी लोगों का भी कोविड जाँच करा लिया जाय।साथ ही इलाके को कन्टेनमेट जोन घोषित कर उसे सील कर दिया जाएं जिससे संक्रमण फैलने पर रोक लगाई जा सके।
इस दौरान एएसडीएम हर्षित शाहीन,सीओ संगीता कुमारी,थानाध्यक्ष रामसेवक रावत,ईओ रौशन कुमार रौशन आदि पदाधिकारी ने रिविलगंज बाजार क्षेत्र में भ्रमण कर लॉकडाउन का उल्लंघन करने वाले दो कपड़ा दुकान,एक ज्वेलर्स दुकान को शील किया गया तथा कई दुकानदारों हिदायत देकर छोड़ दिया गया।इस दौरान सड़क पर बिना कार्य के घूम रहे 10 लोगों का चालान काटा गया।इस दौरान अधिकारियों ने कंटेनमेंट जोन का निरीक्षण किया गया।
जिसके बाद एएसडीएम हर्षि शाहीन ने प्रखंड कार्यालय रिविलगंज पहुचीं बीडीओ,अर्चना,सीओ,संगीता कुमारी,थानाध्यक्ष रामसेवक रावत ईओ रौशन कुमार रौशन समेत प्रखंड स्तर पर सभी पदाधिकारियों तथा पर्यवेक्षक के साथ बैठक कर कोरोना वैक्सिनेशन में तेजी लाने,मास्क वितरण,कंटेनमेंट जोन,एवं सरकार द्वारा जारी निर्देशों का पालन कराने को लेकर चर्चा की गई।
इस दौरान सीओ संगीता कुमारी ने बताया कि रिविलगंज कुल 250 के करीब पोजेटिव पाए गए है।उन्होंने कहा कि प्रखंड क्षेत्र में 13 बड़ा कंटेमेंट जोन एवं 8 छोटा कंटेमेंट जोन बनाए गए हैं।कंटेमेंट जोन उलंघन करने वाले कड़ी करवाई की जाएगी ।