Sat. Jul 19th, 2025

बरौनी रिफाइनरी ने राष्ट्रीय अग्निशमन सेवा दिवस पर वीरों को दी श्रद्धांजलि

 

बेगूसराय, विजय कुमार सिंह।

बरौनी रिफाइनरी के फायर स्टेशन में राष्ट्रीय अग्निशमन सेवा दिवस मनाया गया। सुश्री शुक्ला मिस्त्री, कार्यपालक निदेशक एवं रिफाइनरी प्रमुख ने अर्धनत (half mast) ध्वज फहराते हुए 14 अप्रैल 1944 को बॉम्बे विक्टोरिया डॉक में फोर्ट स्ट्रिकिन जहाज (जो कपास की बेलों एवं विस्फोटक से भरी थी) में लगी विनाशकारी आग का सामना करने वाले 66 वीर अग्निशमन कर्मियों को श्रद्धांजलि दी । उन सभी वीर अग्निशमन सेनानियों की याद में दो मिनट का मौन रखा गया।

सुश्री मिस्त्री ने रिफ़ाइनरी की परिसंपत्तियों तथा मानव संसाधन को सुरक्षित रखने के लिए सभी हितधारकों की भूमिका पर प्रकाश डाला। इसके साथ ही उन्होने सभी से स्थापित सुरक्षा प्रक्रियाओं के सख़्त अनुपालन की अपील की। उन्होने कहा, “हम अति ज्वलंतशील पदार्थों को प्रोसेस और प्रोड्यूस करते है। अतः हमें सुरक्षा के प्रति अति सजग और सतर्क रहना है तथा हमारे सुरक्षा उपकरणों के रखरखाव पर विशेष ध्यान देना है।“

श्री आर.के. झा, मुख्य महाप्रबंधक (टीएस एंड एचएसई) ने इस अवसर पर इंडियनऑयल के अध्यक्ष के संदेश का वाचन किया। इसके पश्चात अग्नि सुरक्षा पर एक विशेष सुरक्षा दर्पण बुलेटिन का विमोचन किया गया। कोरोना वायरस के मद्देनजर इस अवसर पर उपस्थित कर्मियों ने सामाजिक दूरी बनाते हुए कोविड19 संबन्धित निर्देशों का अनुपालन करते हुए प्रतिबंधात्मक तरीके से अग्निशमन सेवा दिवस मनाया । इस अवसर पर श्री ए के तिवारी, मुख्य महाप्रबंधक (तकनीकी), श्री अनिल कुमार, मुख्य महाप्रबंधक (परियोजना), श्री टी के बिसई, मुख्य महाप्रबंधक (मानव संसाधन) एवं अग्नि एवं सुरक्षा विभाग के कर्मी उपस्थित थे। इस वर्ष अग्निशमन सेवा सप्ताह का विषय है, “अग्नि सुरक्षा उपकरणों का रखरखाव आग के खतरों को कम करने के लिए महत्वपूर्ण है”। इस सप्ताह के दौरान हितधारकों हेतु इस विषय पर ऑनलाइन जागरूकता कार्यक्रमों का आयोजन किया जाएगा।

By National News Today

नेशनल न्यूज़ टुडे वेब पोर्टल के रूप में आप लोगों के बीच आया है। यह न्यूज़ पोर्टल "खबरें वही जो हो सही" को अक्षरसः पालन करते हुए, आपके बीच में सदैव ताजातरीन ख़बरों से अवगत कराते रहेंगे।

Related Post

You Missed