Sat. Jul 19th, 2025

बाबा भीमराव अंबेडकर की 130वीं जयंती मनाई गई

बेगूसराय, विजय कुमार सिंह।
वंचितों के मसीहा, संविधान के निर्माता, कुशल राजनीतिक और महान शिक्षाविद बाबा भीमराव अंबेडकर की 130 वी जयंती शहीद सुखदेव सिंह समन्वय समिति के तत्वधान में मनाई गई। जिसकी अध्यक्षता शिक्षक नेता अमरेंद्र कुमार सिंह ने की। अध्यक्षीय संबोधन में उन्होंने कहा कि बाबा साहब भीमराव आंबेडकर का जन्म आज ही के दिन 1891 इसवी को एक अछूत परिवार में हुआ था और उनका मृत्यु 6 दिसंबर 1956 में हुआ। ऐसे महान शिक्षा बिन संविधान निर्माता बाबा भीमराव अंबेडकर समाज को एकजुट कर हर तबके के लिए कानून बनाए।
 इस अवसर पर महिला सेल के सचिव सुनीता देवी ने कहा कि अंबेडकर किसी एक व्यक्ति का नाम नहीं है बल्कि वो एक क्रांति थे जो सामाजिक न्याय की मशाल जलाई। उसके लौ तो हमें कभी मध्यम नहीं होने देना है।
 इस अवसर पर नगर निगम के पूर्व मेयर आलोक कुमार अग्रवाल, जदयू और अल्पसंख्यक सेल के मोहम्मद जुल्फिकार अली, सुनील कुमार चौधरी, राजेंद्र महतो अधिवक्ता, राजीव कुमार उर्फ मुन्ना, अनेकों ने भाग लिया।

By National News Today

नेशनल न्यूज़ टुडे वेब पोर्टल के रूप में आप लोगों के बीच आया है। यह न्यूज़ पोर्टल "खबरें वही जो हो सही" को अक्षरसः पालन करते हुए, आपके बीच में सदैव ताजातरीन ख़बरों से अवगत कराते रहेंगे।

Related Post

You Missed