वेंटिलेटर पर चढ़ गयी है स्वास्थ्य व्यवस्था: कुंतल कृष्ण
समाचार संपादक – चंद्र प्रकाश राज
छपरा: मंगलवार को बिहार कांग्रेस के प्रदेश प्रवक्ता कुंतल कृष्ण ने छपरा प्रेस वार्ता करके, स्वास्थ्य व्यवस्था के मुद्दों पर बिहार सरकार पर कई सवाल उठाये. प्रेस वार्ता के दौरान उन्होंने कहा कि डबल इंजन की सरकार में बिहार की स्वास्थ्य व्यवस्था पहले से ही आईसीयू में थी, लेकिन कोविड महामारी में स्वास्थ्य व्यवस्था अब वेंटिलेटर पर चढ़ गई है. उन्होंने कहा कि कोविड महामारी को 1 साल हो गए हैं जब कोरोना की दूसरी लहर पीक पर है तब बिहार के स्वास्थ्य मंत्री बंगाल में चुनाव प्रचार में व्यस्त हैं. कोविड महामारी ने स्वास्थ्य व्यवस्था की पोल खोल कर रख दी, यहां के अस्पतालों में कुव्यवस्था के कारण पूरे देश में बिहार की किरकिरी हो रही है. आज सरकार के हेल्थ सिस्टम फेलियर के कारण आम लोग अपनी जानें गंवा रहे हैं. उन्होंने कहा कि कोविड के आंकड़ों को कम दर्शाने के लिए सरकार ने टेस्टिंग घटा दी है, जिला अस्पतालों में आसीयू बंद पड़े हैं.
श्री कुंतल ने कहा कि बिहार में हालात बदतर होते जा रहे हैं. राज्य में प्रति 5 लाख व्यक्ति पर एक भी आईसीयू बेड चालू व्यवस्था में नहीं है, भारत सरकार के नीति आयोग ने भी बिहार के स्वास्थ्य व्यवस्था को लेकर चिंता जाहिर की है. स्वास्थ्य मंत्री ने जनता को अब भगवान भरोसे पर छोड़ दिया गया है. जब बिहार के मंत्री को स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों के साथ कोरोना और जापानी बुखार से निबटने के लिए हर रोज समीक्षा बैठक करनी चाहिए, इस समय वो बंगाल चुनाव में बड़ी बड़ी रैलियों में शामिल होंने में व्यस्त हैं. बिहार की जनता इससे त्रस्त है, स्वास्थ्य विभाग बस इवेंट और घोषणाओं पर चल रहा है.