बेगूसराय, विजय कुमार सिंह।
जिले में शनिवार को 87 नए कोरोनावायरस पॉजिटिव व्यक्ति मिले हैं। सिविल सर्जन द्वारा बताया गया स्वास्थ हुए 05 व्यक्तियों को डिस्चार्ज भी किया गया है।
नए प्रभावितों में बेगूसराय सदर प्रखंड से 40, तेघरा प्रखंड से 04, बरौनी प्रखंड से 10, बखरी से 05, चेरिया बरियारपुर से 02, भगवानपुर प्रखंड से 03, बलिया प्रखंड से 03, मटिहानी प्रखंड से 06, डंडारी प्रखंड से 03, वीरपुर से 03, छौराही से 03, बछवारा से 02 व्यक्ति शामिल है।
नए प्रभावितों के मामले में स्वास्थ्य विभाग द्वारा निर्धारित प्रोटोकॉल के तहत कार्रवाई की जा रही है।
जिले में कोरोनावायरस से संक्रमित कुल व्यक्तियों की संख्या 8538 है। जबकि कुल एक्टिव मामलों की संख्या 296 है। अब तक कुल 8214 व्यक्ति को डिस्चार्ज किया जा चुका है। कोविड-19 से मरने वाले व्यक्तियों की संख्या 35 है।
जिलाधिकारी ने जिले वासियों से अपील करते हुए कहा कि कोविड-19 से जुड़े प्रोटोकाल का अवश्य पालन करें। जिसमें मास्क का प्रयोग, सामाजिक दूरी का अनुपालन एवं नियमित अंतराल पर हाथों की सफाई करते रहे। यदि किसी व्यक्ति में कोविड-19 संक्रमण के लक्षण महसूस होते हैं तो स्थानीय प्राथमिक चिकित्सा केंद्र से संपर्क करें।