बेगूसराय, विजय कुमार सिंह।
छत्तीसगढ़ के बीजापुर में नक्सल माओवादी के द्वारा किए गये कायराना हमले में शहीद हुए CRPF के 17 जवान के आत्मा की शांति को लेकर युवा जदयू के पूर्व जिलाध्यक्ष गौरव सिंह राणा के नेतृत्व मे पूर्व उपाध्यक्ष नीरज कुमार, महासचिव नीरज कुमार राय, सचिव मो राजा, राकेश कुमार, ओमदेव कुमार, रितेश कुमार, नीतीश कुमार, ललन कुमार, सहित दर्जनो कार्यकर्ताओं ने शहर मे कैंडिल मार्च निकालकर सुभाष चन्द्र बोस की प्रतिमा के समक्ष समाप्त हुआ।
इस क्रम मे कार्यकर्ताओं द्वारा शहीद जवान अमर रहे,भारत माता की जय के नारों से गूँज उठा।
कैंडिल मार्च के उपरांत वहां पर मौजूद कार्यकर्ताओं को सम्बोधित करते हुए जिलाध्यक्ष ने बतलाया की आये दिन देश के सुरक्षा मे खडे जवानो के साथ नक्सलियों की कायराना हरकत को कब तक बर्दाश्त किया जायेगा। आज जिस भारत मां के वीर सैनिको की बदौलत हम सभी अपने अपने घरों मे अमन चैन की सांस लेते है उन जवानो को धोखे से इतनी दर्दनाक मौत मिलतीं है एसा क्यों। वहां मौजूद नीरज कुमार ने कहा की इस घटना मे 14 से अधिक घायल सेना के जवान अस्पताल में अभी भी भर्ती है। इस तरह के कायरना हमले का जबाब अविलंब देना चाहिए। हमारा संगठन भारत के रक्षामंत्री राजनाथ सिंह से इस घटना मे मृत सैनिको के परिजनो को उचित मुआवजे देने के साथ साथ परिवार के सदस्य मे सरकारी नौकरी मिले।
वहां मौजूद पूर्व सचिव मो राजा ने कहा की आये दिन सुकमा मे इस तरह की घटना को अंजाम दिया जाता रहा इस पर रोकथाम लगाने की जरूरत है।