बेगूसराय-
21 फरवरी (गुरुवार) से होने वाली मैट्रिक परीक्षा आयोजित करने को लेकर बुधवार को जिलाधिकारी राहुल कुमार तथा पुलिस कप्तान अवकाश कुमार की अध्य्क्षता में कारगिल विजय भवन में एक बैठक आयोजित की गयी। जहां जिलाधिकारी ने उपस्थित केंद्राधीक्षक तथा अन्य अधिकारियों को स्वच्छ, कदाचारमुक्त तथा शांतिपूर्ण माहौल में परीक्षा को लेकर कई आवश्यक दिशा निर्देश दिये।
मैट्रिक परीक्षा 21 फरवरी से 28 फरवरी तक दो पालियों में आयोजित होगी। परीक्षा सुबह 9.30 से 12.45 तक तथा 01.45 से 5.00 बजे तक कुल 34 केंद्र पर संचालित होगी।
इस बार 04 परीक्षा केंद्रों को आदर्श परीक्षा केंद्र के रूप में बनाया गया है। जिसमें जी० डी० कॉलेज, कॉलेजिएट +2 स्कूल, ओमर बालिका उच्च विधालय तथा एस०के० महिला कॉलेज है। जहां विधाथियों संख्या 52500 है।
[Total_Soft_Poll id=”6″]
सभी परीक्षा केंद पर cctv कैमरा तथा वीडियो ग्राफी कराया जाएगा। इस परीक्षा में जूता मौजा पहन कर नहीं आना है।
मौके पर नगर आयुक्त अब्दुल हमीद, एएसपी अभियान कुमार अमृतेश, तेघड़ा अनुमंडलाधिकारी कुमार निशांत, डीपीओ स्थापना (शिक्षा विभाग) नसीम अहमद सहित अन्य उपस्थित थे।