Sat. Jul 19th, 2025

दिव्यांगता को पीछे छोड़ मनवाया प्रतिभा अपनी प्रतिभा का लोहा, जीते 03 गोल्ड मेडल

 

@ स्टेट पैरा ओलंपिक एथलेटिक्स खेलों में जीते 3 गोल्ड मेडल

बेगूसराय, विजय कुमार सिंह।
पाटलिपुत्रा स्पोर्ट्स काम्प्लेक्स, पटना में दिनांक- 22-23 मार्च को आयोजित 21वीं बिहार स्टेट पारा एथलेटिक्स चैंपियनशिप में बेगूसराय की बेटी प्रतिभा कुमारी ने अपनी प्रतिभा का लोहा मनवाते हुए थ्रोइंग इवेंट (डिसकस, जेवलिन एवं शॉटपुट) खेलों में प्रथम रहते हुए 3 गोल्ड मेडल जीतकर जिले का नाम रौशन किया है।
प्रतिभा कुमारी ने F53 कैटेगरी के थ्रोइंग इवेंट में भाग लिया था जिसमें पूरे राज्य से इसमें 6 लड़कियां शामिल थी। सभी को पीछे छोड़ते हुए तीनो खेल में प्रथम स्थान लाकर 3 गोल्ड मैडल अपने नाम किये हैं।
विदित हो कि तेघड़ा प्रखंड के हरिहरपुर श्री नंदकिशोर मिश्र एवं स्व. राजकुमारी देवी की पुत्री प्रतिभा कुमारी जो 2007 में एक आकस्मिक दुर्घटना में स्पाइनल कॉर्ड इंजरी के कारण कमर से नीचे पूरी तरह से विकलांगता का शिकार हो गयी। जिसके बाद लंबे इलाज के बाद एक समय तो हौसले ने भी जबाव दे दिया था। लेकिन कहते हैं कि “ईश्वर भी उसी की मदद करता है जो अपनी मदद स्वयम करते हैं”
इस कहावत को चरितार्थ करते हुए प्रतिभा कुमारी ने अपने कमियों को पछाड़ते हुए पहले पढ़ाई करते हुए इंटर, स्नातक एवं लवली प्रोफेशनल यूनिवर्सिटी से मास कम्युनिकेशन का कोर्स किया। वहीं पैरा एथलेटिक्स खेलों में भाग लेना सुरु किया और आज एक सफल खिलाड़ी के रूप में जिले ही नही पूरे राज्य में अपनी पहचान बनाई है।


चार भाई बहनों में सबसे छोटी प्रतिभा कुमारी को हर कदम पर परिवार के सदस्यों का सहयोग मिला है जिससे वो जीवन मे कामयाबी की और अपने कदम को बढ़ा सकी है।
इस सबंध में खिलाड़ी प्रतिभा कुमारी ने कहा कि दिव्यांगता कोई अभिशाप नही है बस हौसले की जरूरत है मुझे आगे बढ़ाने में परिवार एवं जिले के कई सामाजिक लोगों का सहयोग रहा है मेरा लक्ष्य एवं सपना भारत की ओर से अंतरराष्ट्रीय पैरा ओलंपिक खेलों में भाग लेने का है। जिसके लिए मैं मेहनत कर रही हूँ।
जिले की बेटी प्रतिभा कुमारी के इस असीम उपलब्धि पर जिला खेल संयोजक विश्वजीत कुमार, शारीरिक शिक्षक रणधीर कुमार, एथलेटिक्स संघ के सचिव दीपक कुमार दीप, पेफी के जिला संयोजक मणिकांत, शारीरिक शिक्षक अशोक कुमार सिंह, पिंकी कुमारी, राममबाबू सिंह, ब्रजेश कुमार, अरविंद सिंह, पंकज कुमार पंडित, बबिता कुमारी, शिक्षक ज्योति कुमार ने बधाई प्रेषित करते हुए आगे बेहतर प्रदर्शन करने की सुभकामनाएँ दी है।

By National News Today

नेशनल न्यूज़ टुडे वेब पोर्टल के रूप में आप लोगों के बीच आया है। यह न्यूज़ पोर्टल "खबरें वही जो हो सही" को अक्षरसः पालन करते हुए, आपके बीच में सदैव ताजातरीन ख़बरों से अवगत कराते रहेंगे।

Related Post

You Missed