Sat. Jul 19th, 2025

गणेश दत्त महाविद्यालय में समस्या संग्रह अभियान चलाया गया

बेगूसराय, विजय कुमार सिंह। अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद GD कॉलेज इकाई का शैक्षणिक मुद्दों को लेकर बैठक GD कॉलेज में किया गया।
बैठक के उपरांत गणेश दत्त महाविद्यालय में समस्या संग्रह अभियान चलाया गया। जिसमें यह पाया गया कि स्नातक व स्नातकोत्तर में नामांकित 32000 छात्र छात्राओं के लिए मात्र 10 वर्ग कक्ष है। वही 50 छात्र छात्राओं के बैठने लायक एक पुस्तकालय, 200 साइकिल लगने लायक एक साइकिल स्टैंड, एक छात्रावास जिसमें दो तिहाई बच्चे कॉलेज से बाहर के हैं।
सर्वे के उपरांत कॉलेज इकाई की एक बैठक आयोजित कर समस्याओं को लेकर प्राचार्य से मिला गया। बैठक का नेतृत्व करते हुए प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य सोनू सरकार व नगर मंत्री पुरुषोत्तम कुमार ने कहा कि आज भी कॉलेज समस्याओं से घिरा हुआ है। 32000 छात्र छात्राओं पर 38 प्राध्यापक एवं अट्ठारह अतिथि शिक्षक है। GD COLLEGE में 70 से अधिक शौचालय किंतु उपयोगी मात्र 6 है। एबीवीपी के लगातार मांग पर सभी प्रयोगशाला को प्रारंभ किया जा रहा है। प्रत्येक विभाग को महाविद्यालय प्रशासन के द्वारा प्रयोगशाला चलाने के 1-1 लाख रुपया का समान दिया गया है। सभी शौचालयों के जीर्णोद्धार का कार्य भी चल रहा है। छात्र हितों के मुद्दों को लेकर एबीवीपी हमेसा से संघर्ष करते आई है। मूलभूत सुविधाओं के अभाव के कारण आंदोलन ही एक मात्र उपाय बच जाती है।


प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य श्वेत निशा व कॉलेज छात्रा प्रमुख सोनाली कुमारी ने कहा कि छात्रा कॉमन रूम का मामला हमारे लिए सम्मान का मामला है। जिसे प्राचार्य को जल्द से जल्द सुलझाना होगा। कॉलेज अध्यक्ष आदित्य राज तथा बरौनी के नगर मंत्री अभिषेक कुमार ने कहा कि वर्ग कक्ष का शीघ्र निर्माण किया जाय ताकि प्रत्येक दिन वर्ग करने वाले छात्र वापस नहीं लौटें।
मौके पर रोहित, कौशिक, आदर्श, नितिन, विवेक, अमन, गौरव व अन्य मौजूद थे।

By National News Today

नेशनल न्यूज़ टुडे वेब पोर्टल के रूप में आप लोगों के बीच आया है। यह न्यूज़ पोर्टल "खबरें वही जो हो सही" को अक्षरसः पालन करते हुए, आपके बीच में सदैव ताजातरीन ख़बरों से अवगत कराते रहेंगे।

Related Post

You Missed