बेगूसराय ::–
विजय कुमार सिंह ::–
05 मार्च 2021, शुक्रवार
सीटू से जुड़े बिहार राज्य श्रमजीवी असंगठित कामगार यूनियन की सुशील नगर इकाई के तत्वावधान में अपने 5 सूत्री मांगों को लेकर सदर अनुमंडल पदाधिकारी कार्यालय बेगूसराय के समक्ष एक दिवसीय प्रदर्शन का आयोजन किया। प्रदर्शनकारियों की सभा को सम्बोधित करते हुए सीटू बिहार राज्य सचिव अंजनी कुमार सिंह ने कहा कि
वर्ष 1961 में नूरवन, नवटोलिया, रुपसपुर सबौरा आदि बस्ती बरौनी रिफाइनरी और उसके टाउनशिप के निर्माण के लिए विस्थापित कर दिया गया, वहां के विस्थापित निवासियों को सुशील नगर के दो कालोनी सहित जेमरा में भी पुनर्वासित तो कर दिया गया लेकिन जिस नूरवन बस्ती की छाती पर आज टाउनशिप की चकाचौंध है वहीं उसके ठीक विपरीत उसी नूरवन के विस्थापित सुशील नगर पुनर्वास की लगभग पांच सौ गरीब परिवारों की आबादी भोजन, शिक्षा, रोजगार, स्वास्थ्य एवं आवास की मूलभूत सुविधाओं के अभाव में अंधकारमय भविष्य से जूझ रहे हैं। अधिगृहीत जमीन का नक्शा 1965 में बना, विस्थापन के समय भूमि, आवास, बिजली, पानी, सड़क, शिक्षा, स्वास्थ्य और रोजगार देने का आश्वासन देने वाले बरौनी आॅयल रिफाइनरी का प्रबन्धन, तथा केन्द्र और राज्य की सरकारें सुशील नगर पुनर्वास की सम्पूर्ण आबादी को केवल ठगने और धोखा देने का ही काम किया है।
उन्होंने कहा कि विगत लगभग 60-65 वर्षों से सुशील नगर पुनर्वास के गरीब दर दर की ठोकरें खा रहे हैं इंडियन आॅयल रिफाइनरी बरौनी प्रबंधन, बियाडा और सरकार तथा प्रशासन कुंभकर्णी नींद में सोया हुआ है । बिहार राज्य श्रमजीवी असंगठित कामगार यूनियन सीटू के नेतृत्व में इन अधिकार से वंचित गरीब परिवारों के लिए पुनर्वासित जमीन का कागज, दाखिल खारिज और रशीद सहित प्रत्येक परिवार के एक एक आश्रित को नौकरी और सड़क बिजली पानी एवं शिक्षा की इन मूलभूत सुविधाएं उपलब्ध कराने की लड़ाई को मजबूती के साथ तब तक जारी रखेगा जब तक वंचित गरीब परिवारों को उनके हक अधिकार देने की गारंटी नहीं हो जाती है ।
प्रदर्शन कार्यक्रम के दौरान अनुमंडल कार्यालय परिसर में आयोजित प्रदर्शन सभा की अध्यक्षता वार्ड प्रतिनिधि महेंद्र सहनी और संचालन विक्की पासवान ने की । प्रदर्शनकारियों की मांग के समर्थन में आयोजित प्रदर्शन सभा को बिहार प्रांतीय खेतिहर मजदूर यूनियन नेता सूरज रजक,कमल महतों, विक्की पासवान, प्रिंस कुमार, टूना पासवान आदि ने भी सम्बोधित किया ।
सदर अनुमंडल पदाधिकारी संजीव कुमार चौधरी के आमंत्रण पर प्रदर्शनकारियों का 7 सदस्यीय प्रतिनिधिमंडल सीटू बिहार राज्य सचिव अंजनी कुमार सिंह के नेतृत्व में सदर अनुमंडल पदाधिकारी द्वारा आयोजित त्रिपक्षीय वार्ता में अपने 5 सूत्री मांगों के ऊपर शीघ्र कार्यवाही सुनिश्चित करने का प्रस्ताव रखा । प्रतिनिधिमंडल में बिहार प्रांतीय खेतिहर मजदूर यूनियन नेता सूरज रजक, किसान नेता जनार्दन यादव, वार्ड प्रतिनिधि महेंद्र सहनी, कमल महतों, विक्की पासवान, प्रिंस कुमार, सुशील पासवान आदि शामिल थे। इस त्रिपक्षीय वार्ता बैठक में बरौनी रिफाइनरी प्रबन्धन का प्रतिनिधित्व आई ओ सी के मानव संसाधन विभाग के अधिकारी ने किया।
सदर अनुमंडल पदाधिकारी द्वारा एक सप्ताह में कार्यवाही सुनिश्चित करने के आश्वासन पर सीटू नेता अंजनी कुमार सिंह ने आज के आन्दोलन को स्थगित करने की घोषणा करते हुए कार्यकर्ताओं से एक सप्ताह में कार्यवाही शुरू नहीं होने पर अगले चरण के आन्दोलन के लिए तैयार रहने का आह्वान किया।