बेगूसराय ::–
विजय कुमार सिंह ::–
3 मार्च 202, बुधवार
वर्तमान समय में शिक्षा की स्थिति दिन प्रतिदिन दैनीय होते जा रही है। अंतर स्नातक एवं स्नातकोत्तर में सीट सीमित की वजह से 60% मेट्रिक से ऊपर पढ़ने की रुचि रखने वाले छात्र-छात्राएं शिक्षा से वंचित हो जाते हैं। सभी छात्रों के नामांकन की गारंटी हो इस सवाल पर एआईएसएफ का आंदोलन सराहनीय है।
उपर्युक्त बातें जी डी कॉलेज इकाई सम्मेलन के मौके पर सम्मेलन का उद्घाटन करते हुए जी डी कॉलेज के प्राचार्य राम अवधेश कुमार ने कहा।
अंग्रेजी के विभागाध्यक्ष प्रोफेसर कमलेश कुमार ने कहा कि बिना स्वार्थ के काम करने वाले लोग हमेशा कामयाबी पाते हैं। और ऑल इंडिया स्टूडेंट्स फेडरेशन हमेशा बिना स्वार्थ के अपने सिद्धांतों पर चलकर छात्र हित एवं शिक्षा की बेहतरी की लड़ाई लड़ता है।
बतौर मुख्य वक्ता एआईएसएफ के राष्ट्रीय कार्यकारिणी सदस्य अमीन हमजा एवं छात्रा जिला संयोजक अप्सरा कुमारी ने संयुक्त रूप से कहा कि सरकार की नई शिक्षा नीति शिक्षा का निजीकरण करने की एक सोची-समझी साजिश और पहली सीढी है। शिक्षा को लगातार बाजार में बिकने वाली वस्तु बनाने की साजिश सरकार के द्वारा किया जा रहा है।
जिला मंत्री किशोर कुमार, उपाध्यक्ष राकेश कुमार एवं कोषाध्यक्ष अमरेश कुमार ने संयुक्त रुप से कहा कि छात्रों की समस्या को लेकर छात्रों को ही गोलबंद होने की जरूरत है।
ज्ञात हो कि 06-07 मार्च को होने वाले एआईएसएफ के जिला सम्मेलन से पहले संगठन के इकाइयों का सम्मेलन चालू है।
सेमिनार के बाद नगर मंत्री विवेक कुमार, उपाध्यक्ष राजीव कुमार एवं रौशन कुमार के अध्यक्ष मंडली में प्रतिनिधि सत्र चलाया गया। जिसमें 37 सदस्यीय कमेटी का गठन किया गया जिसमें सर्वसम्मति से अध्यक्ष अनंत कुमार, सचिव दुर्गेश कुमार, उपाध्यक्ष रौशन कुमार, साबिया अंजुम, आलोक कुमार, सह सचिव,प्रतुल्य कुमार, अंबेडकर कुमार, मोहम्मद आदिल एवं कोषाध्यक्ष किशन कुमार को सर्वसम्मति से बनाया गया।
सम्मेलन के मौके पर ताइक्वांडो के अंतर्राष्ट्रीय खिलाड़ी कैसर रेहन, वीरपुर अंचल मंत्री ऋषभ कुमार, मोहम्मद गालिब, राहिला बिल्किश, रिचा कुमारी, महिमा कुमारी, पूजा कुमारी, श्वेता कुमारी प्रियंका कुमारी, संगीता, राखी कुमारी, आरजू खान, इजहार आलम खान, अभिषेक कुमार, राजा कुमार, सरोज कुमार, साहिल कुमार, दीपक कुमार, मोहम्मद तौफीक सहित सैकड़ों छात्र-छात्राएं उपस्थित थे।