Sat. Jul 19th, 2025

बेगूसराय में बैंक लूट की बड़ी वारदात, छह लाख से ज्यादा रकम की हुई लूट

चेरियाबरियारपुर (बेगूसराय) ::-

02 मार्च 2021, मंगलवार

बेगूसराय में अपराधियों ने यूको बैंक में घुसकर दिनदहाड़े 6 लाख से ज्यादा रुपए लूट की वारदात को अंजाम दिया है। घटना चेरिया बरियारपुर थाना क्षेत्र के आकोपुर स्थित यूको बैंक में आज दोपहर हुई। लूटपाट का विरोध करने पर अपराधियों ने बैंक मैनजर के साथ मारपीट भी की। बैंककर्मियों के अनुसार मंगलवार दोपहर 12:30 बजे 2 बाइक पर सवार 6 की संख्या में नकाबपोश अपराधी आए थे। इनमें से 4 बैंक के अंदर घुस गए और बाकी 2 बाहर में निगरानी कर रहे थे। हथियारबंद अपराधियों को देख बैंक में अफरातफरी मच गई। अपराधियों ने हथियार के बल पर बैंककर्मियों को बंधक बना वारदात को अंजाम दिया।

घटना की सूचना मिलते ही पुलिस दलबल के साथ मौके पर पहुंच गई। बैंक का CCTV फुटेज किसी के हाथ नहीं लगे, इसलिए बैंक के अंदर किसी को प्रवेश नहीं करने दिया जा रहा है। पुलिस ने बैंक मैनेजर से घटना की जानकारी ली। SP अवकाश कुमार ने बताया कि बैंक में हुई वारदात की जांच की जा रही है। बैंक और उसके आसपास लगे CCTV फुटेज को खंगाला जा रहा है। अपराधियों की तलाश में छापेमारी की जा रही है।
मंगलवार की दोपहर 12:30 बजे बैंक के अंदर 7 बैंककर्मी और 7 ग्राहक मौजूद थे। अचानक बैंक शाखा के अंदर नकाबपोश 4 अपराधी आए और हथियार लहराने लगे। बैंक के अंदर ग्राहकों को हलचल करते देख अपराधियों ने धमकी दी कि जो जहां है, वहीं खड़ा रहे। कोई अपनी जगह से हिला तो गोली मार देंगे। इसके बाद 2 अपराधी कैशियर के पास पहुंचे और लॉकर की चाबी मांगने लगे। कैशियर निशांत ने चाबी देने से मना किया तो अपराधी उसे पीटने लगे। अपराधी बैंक मैनजर मो. परवेज आलम को जान से मारने की धमकी देते हुए कैशियर के पास पहुंचे तो कैशियर ने अपराधियों को लॉकर की चाबी दे दी। अपराधियों ने हथियार के बल पर बैंककर्मियों को बंधक बना लिया। इसके बाद अपराधी लॉकर में रखे रुपए लेकर बाइक से फरार हो गए। लोगों का कहना है कि 4 अपराधी बैंक के अंदर मौजूद, 14 लोगों पर भारी पड़ गए।


जिस समय यह घटना हुई उस समय एक भी सुरक्षाकर्मी बैंक के अंदर और बाहर मौजूद नहीं थे, जबकि सामान्य दिनों में एक होमगार्ड के जवान वहां तैनात रहता था। गांव में यह इकलौता बैंक है। ग्रामीणों का कहना है कि बैंक में सुरक्षा व्यवस्था पर्याप्त नहीं है। घटना के वक्त एक भी सुरक्षाकर्मी यहां नहीं था। पुलिस को इस बात की जांच करनी चाहिए। साथ ही बैंक में सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम करवाना चाहिए।

By National News Today

नेशनल न्यूज़ टुडे वेब पोर्टल के रूप में आप लोगों के बीच आया है। यह न्यूज़ पोर्टल "खबरें वही जो हो सही" को अक्षरसः पालन करते हुए, आपके बीच में सदैव ताजातरीन ख़बरों से अवगत कराते रहेंगे।

Related Post

You Missed