Sat. Jul 19th, 2025

युवा जदयू ने मनाया मुख्यमंत्री का 70 वां जन्मदिवस

बेगूसराय ::–

विजय कुमार सिंह ::–

01 मार्च 2021 सोमवार

 

बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के 70 वां जन्मदिन युवा जदयू के कार्यकर्ताओं ने विकास दिवस के रूप मे मनाया।
युवा जदयू के कार्यकर्ताओं ने जिला कार्यालय मे केक काटकर एव॔ विकास दिवस पर संगढन के सैकड़ों साथियों के द्वारा एक झांकी निकालकर सरकार के 15 वर्षो के कार्यकाल तथा जनकल्याण कारी योजनाओं को विस्तार से जनता के समक्ष बतलाने का काम किया।

यह झांकी जिला कार्यालय से निकलकर, sbss college, पावरहाउस चौक होते हुए कर्मशील भवन परिसर पहुचकर समाप्त हुआ। आज क्या है विकास दिवस, नीतीश कुमार जिन्दाबाद, सुशासन बाबू जिन्दाबाद के नारों से गूँज उढा बेगुसराय।
कार्यकर्ताओं को सम्बोधित करते हुए जिलाध्यक्ष गौरव सिंह राणा ने कहा की माननीय मुख्यमंत्री जी के अनुकरणीय प्रतिबद्धता व मार्गदर्शन हम सभी कार्यकर्ताओं के लिए प्रेरणा स्रोत है। हम सभी मुख्यमंत्री महोदय के उतम स्वास्थ्य एवं दीर्घायु जीवन की कामना करते है।

धन्यवाद ज्ञापन जिला प्रवक्ता रणविजय कुमार ने किया। इस कार्यक्रम मे जिला महासचिव नीरज कुमार, जिला सचिव नीतीश कुमार, ललनकुमार, इन्द्रजीत कुमार, मो राजा, ओमदेव कुमार, जय किशन चौधरी रणविजय कुमार, महिला नेत्री अनिता मिश्रा , अरूण कुमार महतो, अरविंद पटेल, मीडिया सेल के संयोजक पिनटु कुमार सहित सैकडों उपस्थित थे।

By National News Today

नेशनल न्यूज़ टुडे वेब पोर्टल के रूप में आप लोगों के बीच आया है। यह न्यूज़ पोर्टल "खबरें वही जो हो सही" को अक्षरसः पालन करते हुए, आपके बीच में सदैव ताजातरीन ख़बरों से अवगत कराते रहेंगे।

Related Post

You Missed