Sat. Jul 19th, 2025

जिलाधिकारी ने 18 चापाकल मरम्मती दलों को हरी झंडी दिखा, प्रखंडों में किया रवाना

बेगूसराय ::–

विजय कुमार सिंह ::–

01 मार्च 2021, सोमवार

जिले में खराब चापाकल की मरम्मत हेतु सभी प्रखंडों के लिए 1-1 कुल 18 चापाकल मरम्मत दलों को समाहरणालय परिसर से हरी झंडी दिखाकर रवाना किया गया।

इस अवसर पर जिला पदाधिकारी ने कहा कि गर्मी मौसम के दौरान आम लोगों को चापाकल के माध्यम से पेयजल की उपलब्धता सुनिश्चित करने के उद्देश्य से लोक स्वास्थ्य अभियंत्रण प्रमंडल बेगूसराय के द्वारा जिले के सभी प्रखंडों में एक-एक चापाकल मरम्मत दल भेजा जा रहा है। जो अगले 1 माह तक संबंधित प्रखंडों में भ्रमण कर खराब पड़े सरकारी चापाकलओ को मरम्मत कर स्थानीय लोगों को सुचारू रूप से जल की उपलब्धता सुनिश्चित करेगा।

जिला पदाधिकारी ने बताया कि पीएचइडी के कार्यपालक अभियंता द्वारा सूचित किया गया है कि जिले में कुल 20467 सरकारी चापाकल है। जिसमें से वित्तीय वर्ष 20-21 के दौरान कुल 1286 चापाकल मरम्मत हेतु चिन्हित किए गए हैं। उन्होंने यह भी बताया कि फिलहाल 11 दल प्रतिनियुक्त किए गए हैं लेकिन शीघ्र ही सभी प्रखंडों के लिए दो-दो चापाकल मरम्मत दल का गठन किया जाएगा।
उन्होंने आम जनों एवं जनप्रतिनिधियों से अपील करते हुए कहा कि यदि कोई सरकारी चापाकल मरम्मती के अभाव में संचालित नहीं है तो उसकी तत्काल सूचना संबंधित प्रखंड कार्यालय अथवा लोक स्वास्थ्य अभियंत्रण प्रमंडल बेगूसराय के कार्यालय में उपलब्ध करा दें। ताकि तत्काल आवश्यक कार्यवाही संभव हो सके।
इस अवसर पर लोक स्वास्थ्य अभियंत्रण प्रमंडल बेगूसराय के कार्यपालक अभियंता मोहम्मद अली हैदर सहित पीएचडी बेगूसराय के सभी सहायक अभियंता, कनीय अभियंता आदि मौजूद थे।

By National News Today

नेशनल न्यूज़ टुडे वेब पोर्टल के रूप में आप लोगों के बीच आया है। यह न्यूज़ पोर्टल "खबरें वही जो हो सही" को अक्षरसः पालन करते हुए, आपके बीच में सदैव ताजातरीन ख़बरों से अवगत कराते रहेंगे।

Related Post

You Missed